सनवे सिट्जस R3 : पाँच भारतीय सयुंक्त बढ़त पर
नौवे सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल मे भारत के पाँच खिलाड़ी तीसरे राउंड के बाद अपने सभी मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त मे पहुँच गए है । ग्रांड मास्टर सेथुरमन , अभिमन्यु पौराणिक , संकल्प गुप्ता और हर्षा भारतकोठी नें एक बार फिर अपनी वरीयता बनाए रखते हुए निचले वरीय खिलाड़ियों को हराकर अपना तीसरा अंक बनाया जबकि पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन नें एक बार फिर उलटफेर करते हुए खुद से अधिक रेटिंग के ग्रांड मास्टर चिली के रोड्रिगो वासेक को पराजित कर अपना तीसरा अंक हासिल किया । पिछले राउंड मे ड्रॉ खेलने वाले निहाल और अर्जुन इस राउंड मे जीतकर वापसी करने मे कामयाब रहे जबकि इस राउंड मे मुरली कार्तिकेयन नीलोत्पल दास नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली । वही पिछली दो बार के विजेता अंटोन कोरोबोव और इवान चेपरिनोव लगातार तीसरा राउंड जीतने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल – सौम्या स्वामीनाथन की लगातार तीसरी जीत
सिट्जस ,स्पेन से निकलेश जैन
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के तीसरे राउंड मे एक बार फिर कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले । हर राउंड के साथ खिलाड़ियों की टक्कर और कड़े प्रतिद्वंदी से हो रही है
और ऐसे मे उलटफेर का दौर जारी है , इसी क्रम मे भारत की 90 वरीय पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन नें अपना विजयक्रम बरकरार रखते हुए 19 वरीय चिली के ग्रांड मास्टर रोड्रिगो वासेक को मात देते हुए लगातार अपना तीसरा अंक हासिल किया ।
काले मोहरो से मोर्डन बेनोनी खेलते हुए सौम्या नें शानदार एंडगेम के दम पर 50 चालों में जीत हासिल की ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में छठे बोर्ड पर एसपी सेथुरमन नें हमवतन प्रणव आनंद को पराजित करते हुए तीसरी जीत हासिल की
,सातवे बोर्ड पर अभिमन्यु पौराणिक नें फ्रांस के महेल बोएर को मात दी
,15 वे बोर्ड पर नए नए ग्रांड मास्टर बने संकल्प गुप्ता नें हमवतन शांतनु भांबूरे को
तो 18वे बोर्ड पर हर्षा भारतकोठी नें हमवतन प्रणीत वुप्पाला को पराजित किया ।
टॉप बोर्ड पर एक बार फिर पिछले दो बार के विजेता खिलाड़ियों उक्रेन के अंटोन कोरोबोव नें पहले बोर्ड पर तो
दूसरे बोर्ड पर बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव नें क्रमशः इन्डोनेशिया के ताहर युसुफ और भारत के आदित्य मित्तल को पराजित कर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की ।
दूसरे राउंड में ड्रॉ खेलने वाले भारत के तीसरे वरीय निहाल सरीन और आठवे वरीय अर्जुन एरिगासी नें क्रमशः ब्राज़ील के अलवारों फिलहों और यूएसए के एरिक संतरीउस को पराजित करते हुए वापसी की ।
फोटो गैलरी
इस लेख के लेखक निकलेश जैन और उनकी जीवन साथी डबल्यूआईएम एंजेला नें अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई तो बेटे श्रेष्ठ का पहला जन्मदिन मनाया
कोलोम्बिया के ग्रांड मास्टर रिओस अपनी तीसरी जीत के दौरान
ग्रांड मास्टर नीलोत्पल दास
ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन
महिला ग्रांड मास्टर मेरी गोम्स
मुख्य हाल मे सीधे मैच का प्रसारण भी किया जा रहा है
पिछली बार के विजेता इवान चेपारिनोव और
उनकी जीवन साथी पूर्व विश्व महिला चैम्पियन अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा
इन्डोनेशिया की स्टार महिला खिलाड़ी करिश्मा इरिने सुकंदर
अगर आप मैच के बाद खेल का विश्लेषण करना चाहते है तो आपको कुछ इस तरह का इंतजाम मिलेगा
भारतीय स्टार खिलाड़ी आर वैशाली