chessbase india logo

सनवे सिट्जस : लियॉन मेंदोसा बने सर्वश्रेष्ठ जूनियर

by Niklesh Jain - 24/12/2020

भारत के 14 वर्षीय लियॉन मेंदोसा ने कल सम्पन्न हुए सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज मे दसवां स्थान हासिल किया है साथ ही वह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी भी रहे । प्रतियोगिता के दूसरे ही राउंड मे अप्रत्याशित हार के बाद लियॉन नें बचे हुए 8 राउंड मे कुल 6 अंक बनाए और इस दौरान चार जीत और चार ड्रॉ के परिणाम के साथ कोई भी मैच नहीं गवाया । फरवरी माह से भारत नहीं लौटे लियॉन भले ही ग्रांड मास्टर नार्म नहीं हासिल कर पाये पर उन्होने अपने इस दौरे मे एक और सफल टूर्नामेंट और जोड़ लिया । प्रतियोगिता का खिताब दूसरे वरीय बुल्गारिया के ग्रांड मास्टर इवान चेपारीनोव नें अपने नाम किया  और इसके साथ ही लंबे समय बाद एक और ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट का समापन हो गया । पढे यह लेख 

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज – भारत के लियॉन को दसवां स्थान ,बने सर्वश्रेष्ठ जूनियर 

ऑन द बोर्ड हो रहे प्रतिष्ठित सन वे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का समापन हो गया है और प्रतियोगिता मे खेल रहे भारत के 14 वर्षीय युवा इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा नें आखिरी पाँच राउंड मे अपने बेहतरीन खेल की दम पर शीर्ष 10 मे स्थान बनाते हुए टूर्नामेंट का समापन किया और साथ सबसे बेहतरीन जूनियर खिलाड़ी होने का खिताब भी अपने नाम किया ।

लियॉन नें अंतिम पाँच राउंड मे स्पेन के लिन यिनग्रूइ और जॉर्जिया की ग्रांड मास्टर नीनों बटसइशवली के उपर बेहतरीन जीत समेत कुल 3 जीत दर्ज की जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले और कुल 4 अंक जोड़े

लियॉन पिछले आठ माह मे भारत से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रेटेड मुक़ाबले खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए है 

और 10 राउंड के बाद 7 अंक बनाकर छठे से 12 वे स्थान के लिए टाईब्रेक मे उन्हे दसवां स्थान हासिल हुआ । 

देखे लियॉन के सभी मुक़ाबले 

प्रतियोगिता मे एक और भारतीय खिलाड़ी सौहाद्रों बसेक नें 6.5 अंक बनाकर 20वां स्थान हासिल किया साथ ही अपना निर्णायक इंटरनेशनल मास्टर नार्म भी हासिल कर लिया 

प्रतियोगिता का खिताब बुल्गारिया के ग्रांड मास्टर इवान चेपरिनोव नें कुल 8 अंक बनाकर अपने नाम किया अंतिम राउंड मे फ्रांस के ग्रांड मास्टर कोरनेते मथ्यु पर उनकी जीत बेहद खास रही । अन्य खिलाड़ियों मे 7.5 अंक बनाकर फ्रांस के जुलेस मोसर्द दूसरे ,स्पेन के जैम संटोस तीसरे ,ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर चौंथे और रोमानिया के नेवेदनीचय व्लादिसलाव पांचवें स्थान पर रहे 

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtgIRtgNClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
12
GMCheparinov IvanBUL266008,060,064,050,25
25
GMMoussard Jules2601FRA26262601Barcelona7,562,568,049,75
36
GMSantos Latasa JaimeESP25882587Ext7,562,067,049,00
412
GMFier AlexandrBRA25492571Cat7,559,062,545,25
513
GMNevednichy VladislavROU254607,553,557,541,75
618
GMCheca NicolasUSA252707,061,567,045,75
71
GMKorobov AntonUKR269307,056,562,042,00
83
GMGrigoryan Karen H.ARM265107,056,061,041,50
97
GMSantos Ruiz MiguelESP25812550And7,053,557,039,00
1016
IMMendonca Leon Luke16IND253007,053,557,038,75
114
GMLagarde Maxime2657FRA26512607C.E. Barcelona7,052,057,039,00
1223
IMDardha Daniel16BEL24850SK Moretus Hoboken7,052,055,535,75
1324
IMNiemann Hans MokeUSA247806,560,065,038,75
1411
GMPlat VojtechCZE255206,557,062,037,75
159
GMCornette MatthieuFRA25582536Eus6,557,061,037,50
1630
IMMaurizzi Marc AndriaA16FRA244506,556,559,535,75
1726
IMSochacki ChristopheFRA246906,555,059,536,50
1827
GMBatsiashvili NinowGEO246606,554,558,535,00
1931
IMGines Esteo Pedro AntonioA16ESP24372444Ara6,554,058,535,75
2059
Souhardo BasakB16IND227606,553,054,531,50
2110
GMMaze Sebastien2596FRA25572519Barcelona6,551,555,534,25
2236
IMMartin Duque JesusAESP24142424Collado Villalba6,551,555,533,00
2343
FMGarcia Ramos DanielA2438ESP23802380C.E. Peona i Peó6,549,553,532,50
2433
IMBulmaga IrinaAwROU242406,549,050,028,75
258
GMDragnev ValentinAUT256406,548,052,033,50