chessbase india logo

फीडे कैंडीडेट R9 - अनीश गिरि नें भी दिखाया दम

by Niklesh Jain - 21/04/2021

फीडे कैंडीडेट शतरंज टूर्नामेंट के वापस शुरू होने के लगातार दूसरे दिन के खेल नें यह साफ कर दिया है की ख़िताबी जंग राउंड दर राउंड कड़ी होती जाएगी और कौन कार्लसन से खेलेगा यह आसानी से तय नहीं होने वाला है । पहले दिन जहां फबियानों करूआना नें अपनी शानदार जुझारू क्षमता से सभी को बता दिया की वह लगातार दूसरी बार कार्लसन को चुनौती पेश कर सकते है तो दूसरे दिन नीदरलैंड के अनीश गिरि नें बताया की उनकी मौजूदा लय उन्हे खिताब दिला दे तो इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी । अनीश नें नौवे राउंड मे वांग हाउ पर शानदार जीत से दिखाया की वह भी बचे हुए राउंड मे कमाल दिखा सकते है । पढे यह लेख 

फीडे कैंडीडेट शतरंज – अनीश गिरि नें वांग हाउ को दी मात 

फीडे कैंडीडेट शतरंज चैंपियनशिप के वापसी आरंभ होने के लगातार दूसरे दिन रोमांचक शतरंज देखने को मिली और दूसरे दिन नीदरलैंड के अनीश गिरि जीत दर्ज करने वाले अकेले खिलाड़ी रहे और उन्होने चीन के वांग हाउ को मात देते हुए ना सिर्फ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया बल्कि एक बार फिर मजबूती से ख़िताबी दौड़ मे शामिल हो गए ।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अनीश नें केटलन ओपेनिंग मे वांग के राजा की कमजोरी का फायदा उठाते हुए अपने वजीर और हाथी के तालमेल के साथ साथ घोड़े के अच्छे खेल से 39 चालों मे जीत दर्ज कर दी । 

सबसे आगे चल रहे रूस के इयान नेपोंनियाची नें हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ड्रॉ खेला तो

रूस के युवा आलेक्सींकों किरिल नें यूएस के फबियानों करूआना को ड्रॉ पर रोककर सभी को चौंका दिया ।

एक अन्य मुक़ाबले मे कल की हार से उबरते हुए फ्रांस के मकसीम लागरेव नें चीन के डिंग लीरेन से आसान ड्रॉ खेला । 

राउंड 9 के बाद नेपोंनियची 5.5  अंक के साथ पहले तो फबियानों , मकसीम और अनीश  5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है , वांग हाउ, किरिल और ग्रीसचुक 4 अंक तो डिंग 3.5  अंक बनाकर खेल रहे है । 



Related news:
इयान नेपोंनियची बने मेगनस कार्लसन के चैलेंजर !

@ 26/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R12 - अनीश नें फबियानों को दी मात

@ 25/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R 11 - क्या अनीश गिरि रंचेंगे इतिहास ?

@ 24/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R 10 - नेपोंनियची की मजबूत बढ़त

@ 22/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R8 - करूआना जीते: समीकरण बदले

@ 20/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
अभी नहीं होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट

@ 20/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
फिर शुरू होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट 2020 !

@ 09/09/2020 by Niklesh Jain (hi)
"हम खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं"- फीडे प्रेसिडेंट आर्कादी द्वारकोविच

@ 27/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R7 - मेक्सिम की जीत से बढ़ा रोमांच पर कोरना के चलते टूर्नामेंट रोका गया

@ 26/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R6 - नेपोमनियाची नें तोड़ी चीन की दीवार

@ 23/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R4&5 - नेपोमनियाची नें बनाई बढ़त

@ 22/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
Out-Preparing the Candidates with Fat Fritz Part 1

@ 21/03/2020 by Tanmay Srinath (en)
कैंडीडेट R3: दो हार के बाद डिंग लीरेन का पलटवार

@ 20/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट R2: फबियानों और मेक्सीम की पहली जीत

@ 19/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट R1: इयान और वांग की जीत जीत से शुरुआत

@ 18/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट 2020 का हुआ शुभारंभ:देखे LIVE

@ 17/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट - 1950 से 2020 तक का सफर

@ 15/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट 2020 - कोरोनो के साये में कौन बनेगा विजेता ?

@ 14/03/2020 by Niklesh Jain (hi)