सनवे सिट्जस R5 : मुरली कार्तिकेयन सयुंक्त बढ़त पर
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष खिलाड़ी और दो बार के राष्ट्रीय विजेता ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन नें लगातार पाँचवीं जीत दर्ज करते हुए खिताब जीतने की उम्मीद कायम कर दी है । तीसरे बोर्ड पर खेलते हुए मुरली नें पांचवें राउंड में लगातार उलटफेर कर रहे हमवतन इंटरनेशनल मास्टर आदित्य सामंत को मात देते हुए अपना पाँचवाँ अंक बनाया । मुरली के अलावा रूस के अलेक्सींको किरिल भी पाँचवीं जीत के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । दूसरे बोर्ड पर अलेक्सींको किरिल नें इस राउंड में भारत के अभिमन्यु पौराणिक को पराजित किया । पहले बोर्ड यूएसए के नीमन हंस मोके और अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन के बीच बाजी अनिर्णीत रही और अब यह दोनों खिलाड़ी 4.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर सरक गए है ।
पढे यह लेख , Photo - @SunwayChessOpen
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज – मुरली कार्तिकेयन सयुंक्त बढ़त पर
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में पाँच राउंड के बाद प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन और रूस के अलेक्सींको किरिल अपने पांचों मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । मुरली कार्तिकेयन नें काले मोहरो से हमवतन आदित्य सामंत को पराजित किया
तो अलेक्सींको किरिल ने भारत के अभिमन्यु को काले मोहरो से पराजित करते हुए पाँचवाँ अंक बनाया,और अब छठे राउंड में यह दोनों खिलाड़ी आपस मे मुक़ाबला खेलेंगे ।
राउंड 4 के बाद शीर्ष पर चल रहे अन्य दो खिलाड़ियों मे यूएसए के नीमन हंस नें अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन से बाजी बराबरी पर खेली
और अब वह पांचवें राउंड को जीतकर आए फीडे के अंटोन डेमचेंकों और
अजरबैजान के एलताज सफार्ली और अर्मेनिया के पेट्रोस्यन मेनुएल के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।
भारत के संकल्प गुप्ता नें पूर्व विजेता अंटोन कोरोबोव से ड्रॉ खेला
अरविंद चितांबरम नें जॉर्डन फॉरेस्ट से अंक बांटा
प्रणीत वुपाला नें इवान चेपारिनोव को आधा अंक बांटने पर विवश किया
तो अधिबन हार के बाद वापसी करने मे सफल रहे
Pairings/Results
Round 6 on 2022/12/17 at 16:30