chessbase india logo

सनवे सिट्जस R5 : मुरली कार्तिकेयन सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 17/12/2022

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष खिलाड़ी और दो बार के राष्ट्रीय विजेता ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन नें लगातार पाँचवीं जीत दर्ज करते हुए खिताब जीतने की उम्मीद कायम कर दी है । तीसरे बोर्ड पर खेलते हुए मुरली नें पांचवें राउंड में लगातार उलटफेर कर रहे हमवतन इंटरनेशनल मास्टर आदित्य सामंत को मात देते हुए अपना पाँचवाँ अंक बनाया । मुरली के अलावा रूस के अलेक्सींको किरिल भी पाँचवीं जीत के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । दूसरे बोर्ड पर अलेक्सींको किरिल नें इस राउंड में भारत के अभिमन्यु पौराणिक को पराजित किया । पहले बोर्ड यूएसए के नीमन हंस मोके और अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन के बीच बाजी अनिर्णीत रही और अब यह दोनों खिलाड़ी 4.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर सरक गए है ।

पढे यह लेख , Photo - @SunwayChessOpen

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज – मुरली कार्तिकेयन सयुंक्त बढ़त पर

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में पाँच राउंड के बाद प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन और रूस के अलेक्सींको किरिल अपने पांचों मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । मुरली कार्तिकेयन नें काले मोहरो से हमवतन आदित्य सामंत को पराजित किया 

तो अलेक्सींको किरिल ने भारत के अभिमन्यु को काले मोहरो से पराजित करते हुए पाँचवाँ अंक बनाया,और अब छठे राउंड में यह दोनों खिलाड़ी आपस मे मुक़ाबला खेलेंगे ।

राउंड 4 के बाद शीर्ष पर चल रहे अन्य दो खिलाड़ियों मे यूएसए के नीमन हंस नें अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन से बाजी बराबरी पर खेली

और अब वह पांचवें राउंड को जीतकर आए फीडे के अंटोन डेमचेंकों और

अजरबैजान के एलताज सफार्ली और अर्मेनिया के पेट्रोस्यन मेनुएल के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

भारत के संकल्प गुप्ता नें पूर्व विजेता अंटोन कोरोबोव से ड्रॉ खेला 

अरविंद चितांबरम नें जॉर्डन फॉरेस्ट से अंक बांटा 

प्रणीत वुपाला नें इवान चेपारिनोव को आधा अंक बांटने पर विवश किया 

तो अधिबन हार के बाद वापसी करने मे सफल रहे 

Pairings/Results

Round 6 on 2022/12/17 at 16:30

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
18
GMAlekseenko Kirill267255GMKarthikeyan Murali2620
14
22
GMNiemann Hans Moke2698GMPetrosyan Manuel2621
13
315
GMGrigoryan Karen H.2619GMDemchenko Anton2632
11
41
GMYu Yangyi27284GMSafarli Eltaj2616
19
529
GMTin Jingyao256244GMVan Foreest Jorden2690
3
65
GMMoussard Jules268444GMSvane Frederik2568
28
76
GMEsipenko Andrey267844GMArjun Kalyan2505
32
831
GMSumets Andrey250644GMKorobov Anton2662
9
910
GMTabatabaei Mohammad Amin266044GMGines Esteo Pedro Antonio2500
34
1012
GMJones Gawain C B263044IMGokerkan Cem Kaan2470
39
1116
GMAryan Chopra261844IMSamant Aditya S2470
40
1235
GMSankalp Gupta248544GMPuranik Abhimanyu2616
18
1320
GMDurarbayli Vasif261244GMFirat Burak2460
47
1455
IMAbdisalimov Abdimalik244744GMAdhiban B.2611
21
1522
GMKollars Dmitrij261044IMTahay Alexis2400
75
1623
GMAravindh Chithambaram Vr.260744IMRendle Thomas E2381
82
1724
GMDardha Daniel260644FMJubin Jimmy2376
84
1862
IMFataliyeva Ulviyya242844GMSanal Vahap2597
25
19104
IMSidhant Mohapatra233744GMKraemer Martin2583
27
204
GMCheparinov Ivan26884FMPablo Mari Alejandro2338
103

 



Contact Us