सनवे सिट्जस इंटरनेशनल : ओजस नें इवान को चौंकाया
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में पहले दिन भारत के 165वे वरीय खिलाड़ी ओजस कुलकर्णी नें बुल्गारिया के चौंथे वरीय इवान चेपारिनोव को ड्रॉ पर रोकते हुए पहले राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर किया । लंदन सिस्टम में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए ओजस नें लगातार बेहतर चाले चली और लगातार मोहरो की अदला बदली करते हुए 55वीं चाल में इवान को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । हालांकि पहले तीन वरीय खिलाड़ी चीन के यू यांगी ,यूएसए के नीमन हंस मोके और नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जॉर्डन नें अपने मुक़ाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की है । भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन , आर्यन चोपड़ा , अभिमन्यु पौराणिक ,अधिबन भास्करन नें अच्छी शुरुआत की है । पढे यह लेख
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज – ओजस नें इवान को चौंकाया
बार्सिलोना ,स्पेन, सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन ही भारत के गैर टाइटल खिलाड़ी ओजस कुलकर्णी नें खिताब के प्रबल दावेदार बुल्गारिया के चौंथे वरीय इवान चेपारिनोव को आधा अंक बांटने पर मजबूर करते हुए पहले राउंड का बड़ा उलटफेर किया ।
सफ़ेद मोहरो से ओजस नें लंदन सिस्टम ओपनिंग मे गज़ब का नियंत्रण दिखाया और जब चालों के बाद उनके पास एक अतिरिक्त प्यादा था उन्होने इवान को अंक बांटने पर विवश कर दिया ।
प्रतियोगिता के टॉप सीड चीन के यू यांगी ने इंग्लैंड के लौरेंस वेब को ,
दूसरे वरीय यूएसए के नीमन हंस ने अर्मेनिया की सुज़ेन गबोयन को
तो तीसरे वरीय नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जॉर्डन नें अंडोरा के रिबेरा सेरनी को मात देते हुए अच्छी शुरुआत की है ।
भारतीय खिलाड़ियों मे मुरली कार्तिकेयन ,आर्यन चोपड़ा,अभिमन्यु पौराणिक,अधिबन भास्करन और अरविंद चितांबरम नें जीत के साथ शुरुआत की है तो भारतीय महिला खिलाड़ियों मे राष्ट्रीय चैम्पियन दिव्या देशमुख ईशा कारवाड़े और प्रियांका नुटाकी भी पहला मैच जीतने मे सफल रही ।
देखे सभी मुक़ाबले
Pairings/Results
Round 2 on 2022/12/13 at 16:30