chessbase india logo

सनवे सिट्जस 2022 : मुरली ,अभिमन्यु ,आदित्य सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 16/12/2022

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के चार राउंड के बाद भारत के तीन खिलाड़ी ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन , ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक और इंटरनेशनल मास्टर आदित्य सामंत अपने चारो मुक़ाबले जीतकर तीन अन्य खिलाड़ियों यूएसए के नीमन हंस मोके , रूस के अलेक्सींको किरिल और अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन के साथ 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । चौंथे राउंड में भारत के शीर्ष खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन नें फ्रांस के पॉल वेलटेन को , अभिमन्यु पौराणिक नें फ्रांस के सोचक्की क्रिस्टोफ़े को पराजित और आदित्य सामंत नें हमवतन अधिबन भास्करन को पराजित करते हुए लगातार चौंथी जीत दर्ज की । हालांकि पहले बोर्ड पर 2 बार के राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें प्रतियोगिता के टॉप सीड चीन के यू यांगी को बराबरी पर रोकते हुए शानदार परिणाम हासिल किया । महिला खिलाड़ियों में राष्ट्रीय महिला चैम्पियन दिव्या देशमुख नें दूसरे राउंड में मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार दो जीत के साथ 3 अंक बना लिए है । Photo - @SunwayChessOpen

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज – मुरली, अभिमन्यु आदित्य सयुंक्त बढ़त पर

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में चार राउंड के बाद छह खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर चल रहे और इनमे से तीन भारतीय खिलाड़ी है । 55 देशो के 326 खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता कुल 10 राउंड में खेली जाएगी ।

चौंथे राउंड में पहले टेबल पर भारत के अरविंद चितांबरम नें टॉप सीड चीन के यू यांगी को आधा अंक बांटने पर मजबूर कर दिया 

दूसरे बोर्ड पर यूएसए के नीमन हंस नें टर्की के सनाल वाहप को पराजित किया

,चौंथे बोर्ड पर रूस के अलेक्सींको किरिल नें एंग्लैंड के मेथ्यु वाडस्वार्थ को तो छठे बोर्ड पर अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन ने उक्रेन के आन्द्रे सुमेट्स को मात देकर लगातार चौंथी जीत दर्ज की ।

वहीं भारतीय खिलाड़ियों मे पांचवें बोर्ड पर भारत के शीर्ष खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन नें फ्रांस के पॉल वेलटेन को मात दी

तो सातवे बोर्ड पर अभिमन्यु पौराणिक नें फ्रांस के सोचक्की क्रिस्टोफ़े को पराजित करते हुए चौंथा अंक बनाया ।

खैर बड़ा उलटफेर किया भारत के आदित्य सामंत नें जिन्होने हमवतन अधिबन भास्करन को पराजित करते हुए चौंथा अंक बनाया ।

Round 5

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
115
GMGrigoryan Karen H.261944GMNiemann Hans Moke2698
2
218
GMPuranik Abhimanyu261644GMAlekseenko Kirill2672
8
340
IMSamant Aditya S247044GMKarthikeyan Murali2620
14
41
GMYu Yangyi2728GMKollars Dmitrij2610
22
53
GMVan Foreest Jorden2690GMAravindh Chithambaram Vr.2607
23
628
GMSvane Frederik2568GMEsipenko Andrey2678
6
79
GMKorobov Anton2662GMSankalp Gupta2485
35
811
GMDemchenko Anton2632IMAditya Mittal2479
37
913
GMPetrosyan Manuel2621IMNigmatov Ortik2439
57
1075
IMTahay Alexis2400GMAryan Chopra2618
16

अब अगले राउंड मे सयुंक्त बढ़त पर चल रहे सभी खिलाड़ी आपस मे मुक़ाबला खेलेंगे । पांचवें राउंड मे कारेन से नीमन ,अभिमन्यु से अलेक्सींको तो मुरली से आदित्य मुक़ाबला खेलेंगे ।

 

 

 

 

 



Contact Us