विश्व ऑनलाइन यूथ - निहाल सरीन सेमी फाइनल मे
20/12/2020 -भारत के युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें फीडे विश्व ऑनलाइन यूथ चैंपियनशिप के सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है उन्होने क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे यूएसए के जस्टिन वांग को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है और फिलहाल इस लेख के लिखे जाने तक वह सेमी फाइनल मे जगह बनाने वाले पहले भारतीय है । हालांकि यह मुक़ाबला कोई एकतरफा नहीं रहा और उनके विरोधी नें उन्हे जोरदार टक्कर दी । दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले मे परिणाम नहीं निकला और दूसरे मैच मे निहाल को लगभग ड्रॉ स्थिति जीतने के लिए 120 चालों तक ज़ोर लगाना पड़ा । वही भारत के पी इनियन अर्मेनिया के सेरगसयान सांत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है । पढे यह लेख

