chessbase india logo

विश्व टीम - विजयश्री से शुरू हुआ भारत का अभियान

by Niklesh Jain - 06/03/2019

कजाखस्तान के अस्ताना में कल से आरंभ हुई विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम नें स्वीडन की टीम पर 3.5-0.5 के अंतर से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते हुए अभियान की शुरुआत की है । पुरुष टीम में अधिबन भास्करन , एसपी सेथुरमन और सूर्याशेखर गांगुली नें अपने मुक़ाबले जीते तो शशिकिरण नें अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए टीम को यह आसान जीत दिलाई । अरविंद चितांबरम को पहले मैच में आराम दिया गया । निश्चित तौर पर यह जीत भारत के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी । अब अगले राउंड में भारत को ईरान की टीम से टकराना है जिसे पहले राउंड में रूस से 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा है । महिला वर्ग में भारत सौम्या स्वामीनाथन की सूझबूझ भरी जीत के सहारे मजबूत जॉर्जिया की टीम से 2-2 ड्रॉ खेलने में सफल रहा । भारत की ओर ईशा करवाड़े और भक्ति कुलकर्णी नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले अब अगले राउंड में महिला वर्ग में भारत को मेजबान और मजबूत कजाखस्तान से पार पाना होगा । पढे यह लेख 

भारतीय टीम में अपने देश के लिए जो जज्बा है तो यह कहने की जरूरत नहीं की '- हाउ इज द जोश ! बिलकुल "हाइ " " फोटो - डेविड जादा ( David Llada )

पुरुष वर्ग राउंड 1 -भारत नें स्वीडन को 3.5-0.5 से हराया 

पहले राउंड की बात करे तो चीन और भारत सबसे बड़े विजेता बनकर सामने आए 

अधिबन नें पहले बोर्ड पर स्वीडन के शीर्ष खिलाड़ी निल्स ग्रांडेलिउस ( 2694) को पराजित करते हुए भारत की जीत मे बड़ा योगदान किया 

ऐरोफ़्लोट ओपन के हीरो रहे दूसरे बोर्ड पर काले मोहरो से शशि नें एरिक ब्लोमविस्त के खिलाफ स्थिति को समझते हुए मात्र 22 चालों में ड्रॉ स्वीकार कर लिया

तीसरे बोर्ड पर सूर्या शेखर गांगुली नें बेहद ही शानदार अंदाज में अलेक्स स्मिथ को मात दी  photo - Amruta Mokal

चौंथे बोर्ड पर सेथुरमन नें भी एक सधी हुई जीत दर्ज की और ऐसा लगा की अब वह अपने ऐरोफ़्लोट के बुरे दौर को पीछे छोड़ आए है 

अगले राउंड में भारत को ईरान से टकराना है और भारत नें अपनी उसी टीम को एक बार फिर उतारा है 

महिला वर्ग राउंड 1- भारत नें जॉर्जिया से खेला 2-2 से ड्रॉ 

पहले राउंड में अर्मेनिया और चीन दो बड़े विजेता बनकर सामने आए 
सौम्या स्वामीनाथन टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका में नजर आई और टीम को हार के मुह से निकालकर ड्रॉ की तरफ ले गयी 

अब अगले राउंड में टीम को मजबूत कजखस्तान से टकराना है 

शून्य से कम के तापमान में दिमागी कसरत की गर्मी से गुलजार इंजीनियरिंग की मिशाल शानदार आयोजन स्थल 

इससे पहले विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज की नंबर एक ओरु दो खिलाड़ी रूस की लागना और कजखस्तान की अब्दुमलिक के मैच की पहली चाल चलकर फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच नें प्रतियोगिता का उदघाटन किया  Photo - Dvaid Llada

साथ ही फीडे प्रेसीडेंसीयल बोर्ड की मीटिंग भी असताना में शुरू हुई 

देखे शतरंज समाचार मे कैसा रहा कल का दिन भारत के लिए