विश्व टीम - विजयश्री से शुरू हुआ भारत का अभियान
कजाखस्तान के अस्ताना में कल से आरंभ हुई विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम नें स्वीडन की टीम पर 3.5-0.5 के अंतर से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते हुए अभियान की शुरुआत की है । पुरुष टीम में अधिबन भास्करन , एसपी सेथुरमन और सूर्याशेखर गांगुली नें अपने मुक़ाबले जीते तो शशिकिरण नें अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए टीम को यह आसान जीत दिलाई । अरविंद चितांबरम को पहले मैच में आराम दिया गया । निश्चित तौर पर यह जीत भारत के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी । अब अगले राउंड में भारत को ईरान की टीम से टकराना है जिसे पहले राउंड में रूस से 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा है । महिला वर्ग में भारत सौम्या स्वामीनाथन की सूझबूझ भरी जीत के सहारे मजबूत जॉर्जिया की टीम से 2-2 ड्रॉ खेलने में सफल रहा । भारत की ओर ईशा करवाड़े और भक्ति कुलकर्णी नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले अब अगले राउंड में महिला वर्ग में भारत को मेजबान और मजबूत कजाखस्तान से पार पाना होगा । पढे यह लेख
भारतीय टीम में अपने देश के लिए जो जज्बा है तो यह कहने की जरूरत नहीं की '- हाउ इज द जोश ! बिलकुल "हाइ " " फोटो - डेविड जादा ( David Llada )
पुरुष वर्ग राउंड 1 -भारत नें स्वीडन को 3.5-0.5 से हराया
महिला वर्ग राउंड 1- भारत नें जॉर्जिया से खेला 2-2 से ड्रॉ
देखे शतरंज समाचार मे कैसा रहा कल का दिन भारत के लिए