कोलकाता- एडम तुखेव निकले सबसे आगे
कोलकाता ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट का छठा राउंड शीर्ष पर बदलाव लेकर आया जब सबसे आगे चल रहे और लगातार 5 जीत दर्ज कर चुके रूस के रोजुम इवान को उक्रेन के अनुभवी और पूर्व चेन्नई ओपन विजेता एडम तुखेव नें पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली । दूसरे बोर्ड पर शानदार लय में चल रहे भारत के नारायण श्रीनाथ नें तजाकिस्तान के फारुख ओमाण्टोव से ड्रॉ खेला । टॉप सीड नाइजल शॉर्ट नें लगातार दो ड्रॉ के बाद वियतनाम के ट्रान मिन्ह को पराजित करते हुए वापसी की राह पकड़ी । भारत की उम्मीद सन्दीपन चंदा नें हमवतन आरआर लक्ष्मण को तो दीपसेन गुप्ता नें बांग्लादेशी दिग्गज जियौर रहमान को पराजित करते हुए सयुंक्त दूसरे स्थान पर पकड़ बनाई । पढे राउंड 6 तक का यह लेख
न्यूटन स्कूल कोलकाता में हो रहे कोलकता इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपन में 13 देशो के 27 ग्रांडमास्टर ,2 महिला ग्रांड मास्टर ,29 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 98 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता के टॉप सीड ग्रांड मास्टर नाइजल शॉर्ट है और उनकी मौजूदगी नें निश्चित तौर पर सबका ध्यान खींचा है । भारत के लिए अभिजीत गुप्ता ,अरविंद चितांबरम और मुरली कार्तिकेयन ,संदीपन चंदा दीप सेनगुप्ता और राष्ट्रीय चैम्पियन ललित बाबू समेत नन्हें निहाल सरीन पर भी सबकी निगाहे रहेंगी ।
एडम तुखेव vs रोजुम इवान ( 1-0)
कारो कान के एक्स्चेंज वेरिएसन में हुए इस मुक़ाबले में एडम के कुछ अलग करने की कोशिश को रोजुम नें बेहद सधा हुआ खेल दिखाते हुए कोई मौका नहीं दिया और लगभग जीत हासिल कर ली पर अंत में राजा की एक गलत चाल नें मैच उनसे छीन लिया ।
श्रीनाथ नारायण VS फारुख ओमाण्टोव ( 1/2-1/2)
नाइजल शॉर्ट VS ट्रान मिन्ह ( 1-0)
सन्दीपन चंदा नें आरआर लक्ष्मण को हार का स्वाद चखाया और अब वह 5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है
दीप सेनगुप्ता नें भी हार के बाद वापसी करते हुए 5 अंक बना लिए है और खिताब की दौड़ में वापसी कर ली है
एक हार के बाद दीपन नें भी मुड़कर नहीं देखा है और अब वह भी 5 अंको पर खेल रहे है ।
राउंड 6 के बाद की रैंकिंग
यह भी पढे
कोलकाता : वन्तिका नें बिगाड़ी,मुरली की लय
कोलकाता - भारत के दीप सेनगुप्ता सयुंक्त बढ़त पर