कोलकाता - भारत के दीप सेनगुप्ता सयुंक्त बढ़त पर
लगातार उलटफेरो के बीच अब हुए रोमांचक चार राउंड मे कोलकाता ओपन इस वर्ष का सबसे कड़े मैच वाला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट साबित हो रहा है और ऐसे में अपने चारों मैच जीतकर भारत के दीपसेन गुप्ता और रूस के रोजूम इवान शीर्ष पर पहुँच गए है और अब देखना होगा की क्या इनमें से कोई 5 वां मैच जीत पाएगा । खैर राउंड 4 के परिणामो में बड़ी खबर युवा अरविंद चितांबरम का नन्हें गुकेश के हाथो पराजित होना रहा । टॉप सीड दिग्गज नाइजल शॉर्ट को विघ्नेश नें ड्रॉ खेलने मजबूर किया । भारत के अभिजीत गुप्ता और ललित बाबू नें भी वापसी करते हुए जीत दर्ज की । पढे यह लेख
न्यूटन स्कूल कोलकाता में हो रहे कोलकता इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपन में 13 देशो के 27 ग्रांडमास्टर ,2 महिला ग्रांड मास्टर ,29 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 98 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता के टॉप सीड ग्रांड मास्टर नाइजल शॉर्ट है और उनकी मौजूदगी नें निश्चित तौर पर सबका ध्यान खींचा है । भारत के लिए अभिजीत गुप्ता ,अरविंद चितांबरम और मुरली कार्तिकेयन ,संदीपन चंदा दीप सेनगुप्ता और राष्ट्रीय चैम्पियन ललित बाबू समेत नन्हें निहाल सरीन पर भी सबकी निगाहे रहेंगी ।
मात्र 15 चालों मे ड्रॉ तो विघ्नेश नें भी नहीं सोचा होगा
अभिजीत अब जीतकर लय में लौट आए है और 3.5 अंको के साथ पुनः खिताब की दौड़ में शामिल हो गए है
अरविंद के लिए यह मैच आसान नहीं रहा वह कई बार जीत के लिए दबाव बनाते दिखे पर ड्रॉ करने के लिए तैयार नहीं थे और ऐसे में कई बार जो होता है वही हुआ वह अच्छी चाल खोज नहीं पाये और गलत चाल चल गए ! पर शायद जिस स्थिति में अरविंद नें मैच छोड़ा वह ड्रॉ के लिए और प्रयास कर सकते थे । पर शायद वह अपनी पिछली चाल में जीत से चूकने से निराश थे और एक बड़ी गलती नें उन्हे बेहद निराश कर दिया ।
यह भी पढे -
कोलकाता : वन्तिका नें बिगाड़ी,मुरली की लय