chessbase india logo

कोलकाता - भारत के दीप सेनगुप्ता सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 18/05/2018

लगातार उलटफेरो के बीच अब हुए रोमांचक चार राउंड मे कोलकाता ओपन इस वर्ष का सबसे कड़े मैच वाला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट साबित हो रहा है और ऐसे में अपने चारों मैच जीतकर भारत के दीपसेन गुप्ता और रूस के रोजूम इवान शीर्ष पर पहुँच गए है और अब देखना होगा की क्या इनमें से कोई 5 वां मैच जीत पाएगा । खैर राउंड 4 के परिणामो में बड़ी खबर युवा अरविंद चितांबरम का नन्हें गुकेश के हाथो पराजित होना रहा । टॉप सीड दिग्गज नाइजल शॉर्ट को विघ्नेश नें ड्रॉ खेलने मजबूर किया । भारत के अभिजीत गुप्ता और ललित बाबू नें भी वापसी करते हुए जीत दर्ज की । पढे यह लेख  

न्यूटन स्कूल कोलकाता में हो रहे कोलकता इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपन में 13 देशो के 27 ग्रांडमास्टर ,2 महिला ग्रांड मास्टर ,29 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 98 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता के टॉप सीड ग्रांड मास्टर नाइजल शॉर्ट है और उनकी मौजूदगी नें निश्चित तौर पर सबका ध्यान खींचा है । भारत के लिए अभिजीत गुप्ता ,अरविंद चितांबरम और मुरली कार्तिकेयन ,संदीपन चंदा दीप सेनगुप्ता और राष्ट्रीय चैम्पियन ललित बाबू समेत नन्हें निहाल सरीन पर भी सबकी निगाहे रहेंगी । 

कोलकाता ओपन का हर राउंड एक नया रोमांच लेकर सामने आ रहा है और रोज एक बड़ा उलटफेर जरूर देखने को मिल रहा है ! तो जी हाँ यहाँ हर खिलाड़ी के पास आक्रमकता भी है और संतुलन भी !ठीक एक निशानेबाज की तरह ! Photo - Amruta Mokal

टॉप सीड नाइजल शॉर्ट को पहली दफा टूर्नामेंट में आधा अंक बांटने को मजबूर होना पड़ा या फिर यह एक सोची समझी रणनीति थी ।  Photo - Amruta Mokal

मात्र 15 चालों मे ड्रॉ तो विघ्नेश नें भी नहीं सोचा होगा 


दूसरे बोर्ड पर भारत की एक और शानदार प्रतिभा अर्जुन एरगासी को रूस के रोजूम इवान के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा  Photo - Amruta Mokal

एंडगेम में अपने हथियों की सक्रियता का रोजूम नें शानदार फायदा उठाया और अर्जुन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया ।  Photo - Amruta Mokal

ग्रांडमास्टर दीप सेनगुप्ता नें लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज करते हुए रोजूम के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली । photo - Amurta Mokal 
सेमी स्लाव ओपेनिंग में दीपसेन के केंद्र और राजा के ओर के हमले के तालमेल का जबाब मोहम्मद के पास नहीं था और उन्हे हार का सामना करना पड़ा । photo-Amruta Mokal

अभिजीत अब जीतकर लय में लौट आए है और 3.5 अंको के साथ पुनः खिताब की दौड़ में शामिल हो गए है 

आज का सबसे बड़ा उलटफेर लेकर आए नन्हें डी गुकेश !! अरविंद चितांबरम नें पहले ना सिर्फ जीत छोड़ी पर बाद में एक बड़ी गलती उनसे सहन नहीं हुई और उन्होने हार स्वीकार कर ली । photo - अमृता मोकल 

क्या आप सफ़ेद के लिए जीत की राह खोज सकते है ?
काले की चाल खोजे !

अरविंद के लिए यह मैच आसान नहीं रहा वह कई बार जीत के लिए दबाव बनाते दिखे पर ड्रॉ करने के लिए तैयार नहीं थे और ऐसे में कई बार जो होता है वही हुआ वह अच्छी चाल खोज नहीं पाये और गलत चाल चल गए ! पर शायद जिस स्थिति में अरविंद नें मैच छोड़ा वह ड्रॉ के लिए और प्रयास कर सकते थे । पर शायद वह अपनी पिछली चाल में जीत से चूकने से निराश थे और एक बड़ी गलती नें उन्हे बेहद निराश कर दिया । 

राउंड 4 के प्रमुख परिणाम 

राउंड 5 के मुक़ाबले 

यह भी पढे - 

कोलकाता : वन्तिका नें बिगाड़ी,मुरली की लय

देखे राउंड 4 के सभी मुक़ाबले 


Contact Us