बेंटर ब्लिट्ज : अरोनियन - वेसली सेमी फाइनल मे
चेस 24 बेंटर ब्लिट्ज कप शतरंज के पहले दो क्वाटर फाइनल के परिणाम सामने आ गए है । अमेरिका के वेसली सो और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन सेमी फाइनल मे पहुँच गए है । वेसली सो नें फ्रांस के मेक्सिम लागरेव को तो लेवोन अरोनियन नें रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को मात देते हुए अंतिम चार मे स्थान बनाया । बड़ी बात यह रही एक समय 4-2 से पीछे चल रहे वेसली सो नें लगातार अंतिम चार मुक़ाबले जीते और 6-4 से राउंड जीता तो एक समय 3.5-2.5 से पीछे चल रहे लेवोन अरोनियन नें लगातार अंतिम तीन मुक़ाबले जीतकर 5.5-3.5 के स्कोर से प्ले ऑफ जीता । अब आज मेगनस कार्लसन अनीश गिरि से तो फबियानों करूआना वियतनाम के ले कुयांग लिम से मुक़ाबला खेलेंगे । पढे यह लेख
बेंटर ब्लिट्ज़ शतरंज –अरोनियन और वेसली सो सेमी फाइनल मे
बेंटर ब्लिट्ज़ कप के पहले क्वाटर फाइनल में रूस के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को हार का सामना करना पड़ा है ,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन नें उन्हे 5.5-3.5 के अंतर से पराजित करते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है । जबकि दूसरे क्वाटर फाइनल में फ्रांस के मेक्सिम लागरेव को मात देकर अमेरिका के वेसली सो सेमी फाइनल पहुँच गए है ।
अरोनियन और ग्रीसचुक के बीच कुल 9 मुक़ाबले खेले गए जिसमें अरोनियन नें पहले ही दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली लेकिन ग्रीसचुक नें इसके बाद लगातार दो मैच जीतकर शानदार वापसी करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया । दोनों के बीच इसके बाद पांचवा मुक़ाबला ड्रॉ रहा और स्कोर 2.5-2.5 हो गया । छठा मुक़ाबला जीतकर ग्रीसचुक नें 3.5-2.5 से बढ़त हासिल कर ली और लगा की वह सेमी फाइनल पहुँच जाएँगे पर इसके बाद अरोनियन नें पलटवार करते हुए लगातार 3 मैच जीतकर सेमी फाइनल मे जगह बना ली ।
वही दूसरे क्वाटर फाइनल में वेसली सो और मेक्सिम के बीच कुल 10 मुक़ाबले हुए जिसमें सबसे पहले चार मुक़ाबले ड्रॉ रहे । इसके बाद बेहद ही रोचक अंदाज में फ्रांस के मेक्सिम लागरेव नें अगले दो मैच जीतकर 4-2 से बढ़त बना ली पर इसके बाद वेसली सो नें ना सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि लगातार चार मुक़ाबले जीतकर 6-4 के स्कोर से सेमी फाइनल में जगह बना ली ।