मेगनस कार्लसन से 5.5-0.5 से हारे एसएल नारायनन
जब से कोविड की वजह से ऑन द बोर्ड शतरंज बंद हुआ है दुनिया भर के विभिन्न ऑनलाइन टूर्नामेंट मे भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे है और अपने खेल को तरशाने मे लगे है । भारत के प्रतिभाशाली ग्रांडमास्टर सुनील नारायनन इनमें से ही एक है जो ऑनलाइन शतरंज मे एक अलग ही पहचान बना रहे है । चेस 24 के द्वारा चल रहे बेंटर ब्लिट्ज़ कप मे सुनील नारायनन नें शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पड़ाव पार करते हुए क्वाटर फाइनल मे पहुँचने के लिए प्ले ऑफ मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का मुक़ाबला किया । हालांकि कार्लसन उन पर थोड़ा भारी पड़े और मुक़ाबला एकतरफा साबित हुआ और सुनील छह मुकाबलों मे सिर्फ आधा अंक बना सके । पढे यह लेख
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से एकतरफा हारे सुनील नारायनन
बेंटर ब्लिट्ज़ कप के प्री क्वाटर फाइनल मे जगह बनाने वाले भारतीय ग्रांड मास्टर सुनील नारायनन को विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से करारी हार का सामना करना पड़ा है और वह 5.5-0.5 से प्ले ऑफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है । हालांकि सुनील नें विश्व चैम्पियन से खेलने का मौका मिलने पर बेहद खुशी जताई और कहा की वह भविष्य मे और बेहतर तैयार होकर आएंगे । भारत के सुनील नारायनन नें लगातार तीन बड़े खिलाड़ियों को मात देते हुए कार्लसन के खिलाफ खेलने की योग्यता हासिल की । सबसे पहले उन्होने अमेरिका के अलेक्ज़ेंडर लेंडर्मन को 4.5-3.5 से फिर जॉर्जिया के इवान चेपरिनोव को 5-2 से और फिर जर्मनी के युवा ग्रांड मास्टर विन्सेंट केमर को 4.5-2.5 से मात देते हुए यहाँ तक का सफर तय किया
दोनों के बीच कुल 11 मुक़ाबले होने थे और पहले 5.5 अंक बनाने वाले खिलाड़ी को विजेता होना था पर मेगनस कार्लसन नें मात्र छह मैच मे ही राउंड अपने नाम कर लिया ।
हालांकि सुनील तीसरे मुक़ाबले मे मेगनस से ड्रॉ करने मे कामयाब रहे । काले मोहरो से खेलते हुए सुनील नें इस मैच मे राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिशन मे खेल की 25 वीं चाल मे अपने वजीर के बदले कार्लसन के दो हाथी मार लिए और फिर कार्लसन के कमजोर राजा पर आक्रमण कर मैच को ड्रॉ की ओर मोड दिया ।
If you don't win, you still learn. I think I have learned something new tonight. Always exciting to play @MagnusCarlsen. Thank you all for the support. Onward... pic.twitter.com/gXfMAymJ2Y
— SL Narayanan (@GMNarayananSL) September 22, 2020
मेगनस कार्लसन अब क्वाटर फाइनल मे अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे ।