chessbase india logo

फीडे महिला ग्रां प्री : लगातार दो जीत से हम्पी बनी विश्व नंबर 2

by Niklesh Jain - 12/02/2023

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु  हम्पी नें फीडे महिला ग्रां प्री में अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखते हुए अभी भी ख़िताबी जीत की उम्मीद को बरकरार रखा है । हम्पी नें नौवे राउंड में मेजबान जर्मनी की  एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ को हराते हुए 6 अंको के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा है , यह हम्पी की प्रतियोगिता में तीसरी जीत रही इससे पहले उन्होने एना मुजयचूक ,अलिना काशलिनस्काया को पराजित किया था । इस जीत के बाद हम्पी और सबसे आगे चल रही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के बीच सिर्फ एक अंक का फासला रह गया है ,रोचक बात यह है दसवें राउंड में हम्पी का सामना कोस्टेनियुक से ही होना है और ऐसे में अगर उन्होने जीत की हैट्रिक लगा दी तो वह अभी भी इस खिताब को जीत सकती है । पढे यह लेख  📸 Photos: Mark Livshitz

फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज – हम्पी की लगातार दूसरी जीत , फिर बनी विश्व नंबर 2

 फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज के नौवे राउंड में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ को पराजित करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की

इससे पहले आठवे राउंड में हम्पी नें पोलैंड की अलीना काशलिनस्काया को पराजित किया था ,

इन दोनों जीतो के कारण हम्पी अब प्रतियोगिता में सबसे आगे चल रही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से सिर्फ 1 अंक पीछे है और अगर हम्पी नें अगले राउंड में कोस्टेनियुक को पराजित किया तो वह अभी भी खिताब जीत सकती है ।

हम्पी नें सफ़ेद मोहरो से किंग्स इंडियन ओपनिंग में 36 चालों में एलिज़ाबेथ को हार मानने पर विवश कर दिया । इस जीत का फायदा हम्पी को लाइव विश्व रैंकिंग में भी हुआ और है वह 2576 रेटिंग वाली रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को पीछे छोड़कर 2578 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है ।

देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण 

नौवे राउंड में पोलैंड की अलीना काशलिनस्काया , कज़ाकिस्तान की जानसाया अब्दुमालिक और चीन की तान झोंग्यी भी जीत दर्ज करने में सफल रही उन्होने क्रमशः चीन की झू जिनर, जर्मनी की दिनारा वैगनर और उक्रेन की एना मुजयचूक को पराजित किया जबकि जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से

तो भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें उक्रेन की मारिया मुजयचूक से बाज़ी ड्रॉ खेली ।

11 राउंड के टूर्नामेंट में 9 राउंड के बाद कोस्टेनियुक 7 और हम्पी 6 अंक बनाकर खेल रही है ।

FIDE Womens Grand Prix-II 2022-23, Munich - Table

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
TBPerf.
1
2519
7.0
9
28.00
2716
2
2572
6.0
9
24.00
2616
3
2517
5.0
9
21.50
2542
4
2530
5.0
9
19.25
2534
5
2523
4.5
9
21.75
2512
6
2507
4.5
9
20.50
2499
7
2464
4.5
9
17.75
2511
8
2496
4.0
9
17.50
2457
9
2491
4.0
9
17.00
2476
10
2486
4.0
9
15.50
2465
11
2522
3.5
9
13.00
2422
12
2414
2.0
9
10.25
2293
TBs: Sonneborn-Berger

 



Contact Us