chessbase india logo

न्यू इन चैस D3 - प्रग्गानंधा नें कार्लसन को किया प्रभावित

by Niklesh Jain - 27/04/2021

"प्रग्गानंधा बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है , मेरे खिलाफ खेलते वक्त उन्होने जरा भी सम्मान नहीं दिखाया और निडर होकर निर्णय लेते रहे ,यह एक बड़ी बात है " यह कहना है खुद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का भारत के 15 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रग्गानंधा के बारे मे जिन्होने न्यू इन चैस शतरंज के तीसरे दिन कार्लसन के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए अपनी बाजी ड्रॉ खेली । हालांकि तीसरे दिन के खेल के बाद भारत के दोनों खिलाड़ी विदित और प्रग्गानंधा प्ले ऑफ के लिए जगह नहीं बना सके और कार्लसन ,नाकामुरा ,वेसली सो , ममेद्यारोव ,अरोनियन , अलीरेजा ,ले कुयांग लिम और रद्जाबोव अंतिम आठ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख 

प्रग्गानंधा नें कार्लसन से खेला ड्रॉ , विश्व चैम्पियन हुए प्रभावित 

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के अनुसार प्रग्गानंधा अपनी उम्र के अनुसार बेहतर शतरंज खेल रहे है और अभी हमें उन्हे और बेहतर होने देने का आनंद लेने देना चाहिए बजाय की उनके विश्व चैम्पियन बनने की बाते की जाये , ! विश्व चैम्पियन के मुह से इतनी बाते कहा जाना निश्चित तौर पर भारत के इस 15 वर्षीय युवा खिलाड़ी का भविष्य को रेखांकित कर रही है !

न्यू इन चैस क्लासिक शतरंज के तीसरे दिन मेगनस कार्लसन के खिलाफ क्यूजीडी ओपेनिंग मे प्रग्गानंधा नें शानदार खेल दिखाते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर देखे मैच का विश्लेषण

प्रग्गानंधा नें अंतिम दो राउंड मे नाकामुरा और अलीरेजा से मुक़ाबला ड्रॉ खेला 

खैर न्यू इन चैस शतरंज के तीसरे दिन मे भारत के दोनों खिलाड़ी विदित गुजराती और प्रग्गानंधा प्ले ऑफ मे जगह नहीं बना सके ।

अंतिम दिन विदित के लिए कार्याकिन और ले कुयांग लिम के खिलाफ हार लेकर आया और इसके बाद उन्होने इंग्लैंड के जोन्स गाविन के खिलाफ जीत हासिल की जबकि यूएस के दोमिंगेज पेरेज और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से मुक़ाबले ड्रॉ खेले 

चयनित आठ खिलाड़ी 

क्वाटर फाइनल मे अब कार्लसन रद्जाबोव से ,अरोनियन वेसली सो से ,ममेद्यारोव अलीरेजा से और ले कुयांग लिम नाकामुरा से मुक़ाबला खेलेंगे 

देखे सभी मुक़ाबले