chessbase india logo

फीडे कैंडीडेट्स R1 – तूफान के पहले की शांति, महिलाओं मे तान नें खोला खाता

by Niklesh Jain - 05/04/2024
फीडे कैंडिडैट शतरंज का पहला राउंड पुरुष और महिला वर्ग के आठ मुकाबलो में सिर्फ एक ही परिणाम लेकर आया , महिला वर्ग में चीन की तान ज़्होंगाई नें हमवतन लेई टिंगजे को पराजित करते हुए अपना खाता खोल लिया है वहीं महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के अन्य सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे है । पहले दिन सभी खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सम्हाल कर खेलते नजर आए । भारत के सभी शतरंज खिलाड़ियों के मुक़ाबले बेनतीजा रहे , विदित गुजराती और  डी गुकेश  के बीच एक रोचक मुक़ाबला ड्रॉ रहा तो प्रज्ञानन्दा नें अलीरेजा को आधा अंक बांटने मजबूर कर दिया । महिला वर्ग में भारत की कोनेरु हम्पी और आर वैशाली के बीच भी मुक़ाबला ड्रॉ रहा । पढे यह लेख तस्वीरे  FIDE/Michal Walusza

 

फीडे कैंडिडैट : पहला राउंड 1 : एक को छोड़ सभी मुकाबलों में नहीं निकला नतीजा 

तो आखिरकार फीडे कैंडीडेट्स की शुरुआत कनाडा के टोरंटो में हो चुकी है और पहले दिन के खेल में जैसे तूफान आने के पहले की शांति नजर आई अब देखना ये होगा की आने वाले राउंड कैसे बीतते है 

पुरुष वर्ग में टॉप सीड यूएसए के फबियानों करूआना और यूएसए के ही हिकारु नाकामुरा के बीच एक रोचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें एक समय करूआना एक समय बेहतर स्थिति में थे पर 41 चालों में आखिरकार बेनतीजा रहा ।

पूर्व कैंडिडैट विजेता रूस के यान नेपोमनिशी को अजरबैजान के अंतिम वरीय निजत अबासोव नें ड्रॉ पर रोका ।

भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा के सामने थे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा , काले मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा नें राय लोपेज ओपनिंग में 39 चालों में ड्रॉ खेला 

वहीं भारत के विदित गुजराती और

डी गुकेश के बीच क्यूजीडी ओपनिंग में हुआ मुक़ाबला मात्र 21 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुआ ।

अब दूसरे राउंड में विदित का सामना नाकामुरा से होगा जबकि प्रज्ञानन्दा और गुकेश आपस में बाजी खेलेंगे ।

Pairings/Results

Round 1 on 2024/04/04 at 14:30
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
112803
GMCaruana, Fabiano½ - ½GMNakamura, Hikaru
27898
222632
GMAbasov, Nijat½ - ½GMNepomniachtchi, Ian
27587
332760
GMFirouzja, Alireza½ - ½GMPraggnanandhaa, R
27476
442743
GMGukesh, D½ - ½GMVidit, Santosh Gujrathi
27275
Round 2 on 2024/04/05 at 14:30
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
162747
GMPraggnanandhaa, RGMGukesh, D
27434
282789
GMNakamura, HikaruGMVidit, Santosh Gujrathi
27275
372758
GMNepomniachtchi, IanGMFirouzja, Alireza
27603
412803
GMCaruana, FabianoGMAbasov, Nijat
26322

महिला वर्ग में भारत की दोनों खिलाड़ी आर वैशाली और कोनेरु हम्पी के बीच बाजी 41 चालों में बेनतीजा रही । अब अगले राउंड में कोनेरु हम्पी लागनों काटेरयना से और वैशाली तान ज़्होंगाई से बाजी खेलेंगी ।

दिन की एकमात्र जीत तान ज़्होंगाई नें हमवतन लेई टिंगजे के खिलाफ दर्ज की 

Pairings/Results

Round 1 on 2024/04/04 at 14:30
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
112553
GMGoryachkina, Aleksandra½ - ½GMLagno, Kateryna
25428
222520
GMMuzychuk, Anna½ - ½IMSalimova, Nurgyul
24327
332550
GMLei, Tingjie0 - 1GMTan, Zhongyi
25216
442475
IMVaishali, Rameshbabu½ - ½GMKoneru, Humpy
25465
Round 2 on 2024/04/05 at 14:30
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
162521
GMTan, ZhongyiIMVaishali, Rameshbabu
24754
282542
GMLagno, KaterynaGMKoneru, Humpy
25465
372432
IMSalimova, NurgyulGMLei, Tingjie
25503
412553
GMGoryachkina, AleksandraGMMuzychuk, Anna
25202

 

 

 

 


Related news:
गुकेश नें तोड़ा विश्व रिकॉर्ड , बने सबसे कम उम्र के कैंडिडैट विजेता

@ 22/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R13 : अलीरेजा को हराकर गुकेश इतिहास रचने के करीब

@ 21/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स : 11वां राउंड थोड़ी देर में शुरू ! गुकेश , प्रज्ञानन्दा , विदित सबके पास है मौका

@ 17/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R8 : विदित को हराकर गुकेश की शीर्ष पर वापसी

@ 14/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R6 : विदित नें अलीरेजा को हराया

@ 11/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R4 &5 : गुकेश सयुंक्त बढ़त पर

@ 10/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स:R2&3 : विदित , गुकेश , प्रज्ञानन्दा सबने दिखाया दम

@ 07/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
बस थोड़ी देर में शुरू हो जाएँगे फीडे कैंडिडैट मुक़ाबले

@ 04/04/2024 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us