chessbase india logo

एशियन गेम्स : भारतीय महिला टीम नें बनाई बढ़त

by Niklesh Jain - 02/10/2023

एशियन गेम्स में भले ही व्यक्तिगत मुकाबलों में भारत दुर्भाग्यवश कोई पदक नहीं जीत सका पर टीम मुकाबलों में भारतीय टीम फिलहाल बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है । महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो में टीम नें अब तक संतुलित और मजबूत खेल दिखाया है । कल एशियन गेम्स के तीसरे दिन महिला टीम नें एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करते हुए इन्डोनेशिया को 3.5-0.5 के एकतरफा मुक़ाबले में मात देते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । वहीं पुरुष वर्ग में भारतीय टीम नें कजाकिस्तान को 3-1 से पराजित करते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान बना लिया है । पुरुष वर्ग में ईरान नें मजबूत चीन को मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और एकल बढ़त बनाई हुई है , अभी भारत को ईरान से खेलना बाकी है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले 

एशियन गेम्स : टीम शतरंज – भारत के कदम पदक की ओर


हांगझाओ , चीन  एशियन गेम्स के टीम शतरंज मुकाबलों में भारत नें महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो में अब तक अच्छे खेल के चलते पदक की संभावना को मजबूत रखा है । महिला वर्ग में दूसरी वरीय भारतीय टीम नें आज तीसरे राउंड में अपनी शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के शानदार खेल के चलते इन्डोनेशिया को 3-1 से पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है भारत की जीत में वन्तिका अग्रवाल की जीत का भी योगदान रहा जबकि वैशाली ने अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला और भारत नें 3.5-0.5 की बड़ी जीत हासिल की

फिलहाल भारत 3 जीत दर्ज कर 6 अंको के साथ सबसे आगे चल रहा है

और अब उसका मुक़ाबला 5 अंको पर चल रहे चीन से होगा ।

पुरुष वर्ग में भारत नें आज डी गुकेश और प्रज्ञानन्दा की जीत के चलते कज़ाकिस्तान को 3-1 से पराजित करते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ,

राउंड 3 के सभी परिणाम 

तीसरे राउंड में चीन का ईरान से 2.5-1.5 से हार जाना सबसे बड़ा उलटफेर रहा और अब उज्बेकिस्तान ईरान से मुक़ाबला खेलेगा ।

राउंड 3 के बाद ईरान पहले , भारत दूसरे और उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा 

राउंड 4 में आज के मुक़ाबले 



Contact Us