chessbase india logo

एशियन गेम्स में भारतीय शतरंज टीम नें जीते दो रजत पदक

by Niklesh Jain - 07/10/2023

आखिरकार भारतीय शतरंज टीम नें एशियन गेम्स में टीम वर्ग में दो रजत पदक हासिल करते हुए अपने अभियान का अंत किया , भारतीय शतरंज टीम नें एशियन गेम्स के आखिरी दिन अपने मुक़ाबले एकतरफा अंदाज में जीते और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाते हुए रजत पदक अपने नाम किए । लंबे समय बाद एशियन गेम्स में शामिल हुए शतरंज में भारत के ये दो पदक खेल को ओलंपिक खेलो की तरह एक नया मुकाम देंगे । हालांकि भारत को व्यक्तिगत और टीम दोनों ही स्पर्धाओं में पदक की उम्मीद थी पर उम्मीद है की अगले एशियन गेम्स तक हमारा वह सपना भी पूरा होगा और पदक का रंग भी पीला होगा ।  पढे यह लेख 

एशियन गेम्स : शतरंज में भारत की महिला और पुरुष टीम नें जीता रजत पदक

हांगझाओ , चीन . एशियन गेम्स के आखिरी दिन भारतीय शतरंज टीम नें देश को दो रजत पदक दिलाये । पुरुष वर्ग में अंतिम दिन पहले स्थान पर चल रही ईरान की टीम नें कोई गलती ना करते हुए अपने अंतिम मैच में कोरिया को 4-0 से पराजित करते हुए 16 मैच अंको के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया , भारतीय टीम लगातार दूसरे स्थान पर बनी हुई  थी ।

आज भारतीय टीम डी गुकेश के बिना फिलीपींस के खिलाफ खेलने उतरी  और प्रज्ञानन्दा के ड्रॉ और विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और पेंटाला हरीकृष्णा की जीत के दम पर 3.5-0.5 से जीत दर्ज करते हुए 15 मैच अंको के साथ रजत पदक अपने नाम करने में कामयाब रही ।

उज्बेकिस्तान 14 मैच अंको के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहा ।

कुल तीन स्वर्ण पदक जीतने वाला चीन पुरुष टीम स्पर्धा में चौंथे स्थान पर रहा 

महिला वर्ग में भारत नें कोनेरु हम्पी को विश्राम दिया और हरिका , द्रोणावल्ली,वैशाली रमेशबाबू , वन्तिका अग्रवाल और सविता श्री की जीत के साथ कोरिया को 4-0 से मात दी

और टीम 15 मैच अंको के साथ रजत पदक जीतने में कामयाब रही ,

चीन 17 मैच अंको के साथ स्वर्ण तो कज़ाकिस्तान 13 मैच अंको के साथ कांस्य पदक जीतनें सफल रहा ।



Contact Us