chessbase india logo

लॉकडाऊन ट्रेनिंग :16वां दिन : आक्रमण के लिए एक्स्चेंज

by Niklesh Jain - 09/04/2020

शतरंज में कई बार आपके सामने दो रास्ते होते है एक सामने वाले के जबाबी आक्रमण का जबाब बचाव करके दिया जाये या फिर कोई ऐसा मौका खोजा जाये जब आप बोर्ड पर मोहरो की ऐसी अदला बदली करे जो आपको सीधे खेल में सक्रिय करते हुए आक्रमण करने का मौका दे दे । आज कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन का 16 वां दिन था चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग का भी आज 16वां पड़ाव था और एक बार फिर आप सबके सहयोग से हमने इसे सफलता पूर्वक पूरा कर लिया । आज की ट्रेनिंग में हमने विश्वनाथन आनंद की पीटर लेको पर और रुसलान पोनोमरियोव की मेगनस कार्लसन पर शानदार जीत से हमने काफी कुछ सीखा । पढे यह लेख 

रोज की तरह आज भी शुरुआत की हमने चेसबेस अकाउंट के द्वारा टेकटिक्स हल करते हुए 

आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा अपने ट्रेनिंग को रोजाना कर सकते है 

सफ़ेद की चाल - क्या काले के मोहरो के पास पर्याप्त संतुलन है ?

काले की चाल - क्या काले का अतिरिक्त प्यादा जीत का कारण बनेगा ?

सफ़ेद की चाल - काले के राजा की कमजोर स्थिति को भांप कर खत्म करे मैच को 

काले की चाल - यहाँ क्या आप सफ़ेद को बिना कोई मौका दिये जीत दर्ज कर सकते है ?

काले की चाल - काले के आक्रामक जीत के रास्ते आपको खोजने है ?

अगर आपको जबाब मिल गए तो ठीक है वरना 16वे दिन के ट्रेनिंग का विडियो देखे 

जुड़े आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 

इसके बाद हमारा ध्यान था हमारे आज के विषय आर्ट ऑफ एक्स्चेंज के अंतर्गत - आक्रमण के लिए एक्स्चेंज पर 

सबसे पहला मैच हमने चुना विश्वनाथन आनंद और पीटर लेको के बीच हुए मुक़ाबले में जिसमें विश्वनाथन आनंद की शानदार एक्स्चेंज की रणनीति नें उनके लिए जीत की भूमिका तैयार की । इस खेल को आप इस विषय का एक आदर्श उदाहरण है 

खेल की 22वीं चाल में विश्वनाथन आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए घोड़े की d4 चलना तय किया 

अगले मैच मे उक्रेन के पूर्व विश्व फीडे शतरंज चैम्पियन रुसलान पोनोंमरियोव की 16 वर्षीय मेगनस कार्लसन पर जीत से सीखने को काफी कुछ था 

खेल की 11 वीं चाल मे पोनोमरियोव की इस चाल नें खेल का रुख ही बदल दिया 

अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।

अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले 

साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है 


 


Related news:
लॉकडाऊन ट्रेनिंग :21वां दिन :आपका ट्रेनिंग प्लान

@ 14/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग :20वां दिन : आनंद,सेमीस्लाव और कास्पारोव से सीखा राजा पर आक्रमण

@ 13/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाउन ट्रेनिंग :19वां दिन :राजा पर आक्रमण कैसे ?

@ 12/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाउन ट्रेनिंग : 18वां दिन : ओल्ड इज गोल्ड

@ 11/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाउन ट्रेनिंग : 17वां दिन : क्लासिकल मुकाबले

@ 10/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाउन ट्रेनिंग :15वां दिन :आर्ट ऑफ एक्स्चेंज !

@ 08/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग : 14वां दिन - सुरक्षित प्यादा !

@ 07/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग :13वां दिन : सयुंक्त और अलग-2 पासर प्यादे !

@ 06/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग :12वां दिन :प्यादो का ब्रेकथ्रू

@ 05/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग :11वां दिन : आउटसाइड पासर

@ 04/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग 10वां दिन - सिसिलियन का सामना

@ 03/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग - आठवाँ और नौवाँ दिन एक्स्चेंज सेक्रीफाइस और सिसिलियन डिफेंस

@ 02/04/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग - सातवाँ दिन ::एक्स्चेंज सेक्रीफाइस

@ 31/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन ट्रेनिंग - छठवाँ दिन - दो हाथी का एंडगेम

@ 30/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
लॉकडाऊन शतरंज ट्रेनिंग 5 दिन में क्या किया ?

@ 29/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
21 दिन लगातार करे निःशुल्क लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग चेसबेस इंडिया के साथ और बेहतर करे अपना खेल

@ 25/03/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us