chessbase india logo

फीडे कैंडिडैट R 7 : नेपोमिन्सी और कारुआना का जलवा

by Niklesh Jain - 26/06/2022

फीडे कैंडिडैट शतरंज 2022 वैसे तो 8 खिलाड़ियों के बीच का मुक़ाबला है पर प्रतियोगिता के आधे चरण मतलब 7 राउंड के बाद की स्थिति देखे तो यह साफ तौर पर दो खिलाड़ियों के बीच एक मुक़ाबला बन गया है जहां रूस के यान नेपोमिन्सी चार जीत तो यूएसए के फबियानों कारुआना तीन जीत के साथ बाकी अन्य प्रतिभागियों से बड़ी बढ़त बनाते नजर आ रहे है । सातवे राउंड मे नेपोमिन्सी नें रिचर्ड रापोर्ट को तो कारुआना नें रद्जाबोव को पराजित किया ,प्रतियोगिता मे यह तीसरा मौका था जब यह दोनों खिलाड़ी उसी राउंड मे जीत दर्ज करने मे सफल रहे । वैसे आपको बता दे की फबियानों कारुआना नें 2018 बर्लिन तो नेपोमिन्सी नें 2021 एकातुरिनबुर्ग कैंडिडैट टूर्नामेंट का खिताब जीता था । पढे यह लेख ...  Photos: FIDE / Stev Bonhage

फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – नेपोमिन्सी और फबियानों फिर जीते 

) फीडे कैंडीडेट 2022 का अब आधा चरण पूरा हो गया है और कुल 14 मे से 7 राउंड के बाद ऐसा लग रहा है की रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारुआना के बीच एक अलग ही दौड़ चल रही है और फिलहाल यह साफ लग रहा है की खिताब इन दोनों मे से कोई एक ही जीतेगा ।

सातवे राउंड में यान नेपोमिन्सी नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट की चुनौती को ध्वस्त करते हुए प्रतियोगिता में अपनी चौंथी जीत दर्ज की,

काले मोहरो से नेपोमिन्सी नें पेट्रोफ डिंफेंस में 42 चालों में बाजी अपने नाम की ,हालांकि एक मौके पर रिचर्ड के पास एक आसान ड्रॉ खेलने का मौका था जिसे उन्होने नहीं स्वीकारा 

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

तो वहीं फबियानों कारुआना नें अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को मात देते हुए अपनी तीसरी जीत हासिल की ।  कारूआना नें सफ़ेद मोहरो से सिसलियन ओपनिंग में 56 चालों में बाजी अपने नाम की । 

 

अंक तालिका में नेपोमिन्सी 5.5 अंक बनाकर पहले तो कारुआना 5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे यूएसए के नाकामुरा के 3.5 अंक है ।

देखे अब तक के सारे मुक़ाबले 



Related news:
नेपो ही बने कैंडिडैट के राजा ,डिंग को दूसरा स्थान

@ 05/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
कैंडिडैट R 12 : नेपोमिन्सी का खिताब लगभग तय

@ 03/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
कैंडिडैट R11 : अलीरेजा को हरा ,नेपो खिताब की ओर

@ 01/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
कैंडिडैट R10 : दूसरे स्थान की लड़ाई हुई रोचक

@ 30/06/2022 by Niklesh Jain (hi)
कैंडिडैट R 9: कारुआना से ड्रॉ खेल नेपो की बढ़त मजबूत

@ 28/06/2022 by Niklesh Jain (hi)
कैंडिडैट R 8 : नाकामुरा की कारुआना पर जीत से बढ़ा रोमांच

@ 27/06/2022 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडिडैटस R6 : नेपोमिन्सी नें डूड़ा को दी मात

@ 24/06/2022 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडिडैट R 5 : नेपोमिन्सी की एकल बढ़त बरकरार

@ 23/06/2022 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडिडैट R2 : नाकामुरा की जोरदार वापसी

@ 19/06/2022 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R1 : नेपो-कारुआना नें जीत से खोला खाता

@ 18/06/2022 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स 2022 : कौन जीतेगा खिताब ?

@ 16/06/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us