chessbase india logo

तीसरा चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट आज

by निकलेश जैन - 15/01/2017

क्या आप भी रविवार को अपने छुट्टी के दिन शतरंज के फटाफट फॉर्मेट मात्र 3 मिनट के समय में खेला जाने वाले ब्लिट्ज़ शतरंज का मजा लेना चाहते वो भी निःशुल्क तो चेस बेस इंडिया आज रविवार को लाया है आपके लिए एक शानदार मौका ,बस आपको करना इतना है की आज शाम 6 बजे आपको पहुँचना होगा प्ले चेस सर्वर पर ,कैसे ? इसके लिए पढे ये लेख ।  पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद के सम्मान में आयोजित होने जा रहा है इस बार तीसरा चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट के विजेता को 12 माह के लिए चेसबेस अकाउंट प्रीमियम सदस्यता दी जाएगी जिससे वो अनगिनत ग्रांड मास्टर विडियो ट्रेनिंग ,टेक्टिक्स ट्रेनिंग ,क्लाउड का इस्तेमाल ,ओपेनिंग ट्रेनिंग कर पाएगा और आनंद की जीवन पर आधारित डीवीडी , चेसबेस मेगज़ीन के अलावा 3 और 6 महीनो के भी चेसबेस अकाउंट भी पुरुष्कार में शामिल है ! "तो आते क्या चेसबेस सर्वर "

पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद के सम्मान में आयोजित होने जा रहा है इस बार तीसरा चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट आज 15 जनवरी  2017 को शाम 6 बजे  खेला जाएगा  जगह होगी प्लेचेस सर्वर पर  एमनुएल लास्कर अरेना  .

हमने चेसबेस इंडिया के ऑनलाइन टूर्नामेंट  भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में  करने का फैसला किया है और शुरुआत तो फिर आनंद से ही होगी
(picture by Amruta Mokal)

टूर्नामेंट कहाँ होगा ?

मैच  टूर्नामेंट ( "Tournaments") रूम के अंदर  एमनुएल लास्कर अरेना (Emanuel Lasker Arena) में आज शाम 6 बजे आयोजित होगा 

यहाँ कोई भी आकर खेल सकता है पर कैसे ये आगे बताया गया है 
समय  कितना मिलेगा ?

9 राउंड की इस प्रतियोगिता में प्रत्येक खिलाड़ी को 3 मिनट + 2 सेकंड के समय में मैच खेलना होगा 

पुरुष्कार :

विजेता : 12 माह के लिए चेसबेस अकाउंट प्रीमियम सदस्यता 

द्वितीय :   माह के लिए चेसबेस अकाउंट प्रीमियम सदस्यता 

तृतीय  :  6 माह के लिए चेसबेस अकाउंट प्रीमियम सदस्यता 

 

और चूंकि यह प्रतियोगिता आनंद को समर्पित है विजेता को मिलेंगी  आनंद की  दो डीवीडी ( 1+2 of Anand's My जिनका मूल्य है  Rs. 1799/-)

विश्व विजेता इंतजार कर रहे है टूर्नामेंट विजेता का 

दूसरे और तीसरे स्थान के विजेता को भी मिलेगी चेसबेस मेगज़ीन की नवीन प्रति (CBM 175 worth Rs.699/-)

खास पुरुष्कार :

कोई बात नहीं अगर आप विजेता नहीं बन सकते सिर्फ भाग लेने भर से आप कुछ पुरुष्कार जीत सकते है  बस आपको कुछ ऐसा स्थान हासिल करना होगा 

10वां , 20वां , 30वां , 40वां , 50वां , 60वां , और  70वां

 

ध्यान रखे आपको पुरुष्कार हासिल करने के लिए सभी 9 मैच खेलना अनिवार्य है  .

आयोजक :

हलसागर चिंचोलिमथ जो की खुद एक प्रशिक्षक है और बेंगलोर के रहने वाले है इस प्रतियोगिता के प्रमुख होंगे और वो सुनिश्चित करेंगे की सब कुछ समय और नियम अनुसार हो 

कैसे भाग ले इस प्रतियोगिता में ?

1.www.playchess.com से आप विंडो के लिए सॉफ्टवेयर डाऊन लोड कर सकते है 

आपको  play.chessbase.com खोलना होगा और सबसे नीचे जाके फ्री डाऊन लोड पर क्लिक करना होगा 

लॉगिन करने के लिए आपको अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा 

अगर आपके पास प्ले चेस का यूसर और पासवर्ड पहले से है तो आप लॉगिन कर सकते है और अगर आप चेसबेस प्रीमियम मेम्बर है तो भी आप सीधे लॉगिन कर सकते है । अगर आप नए है तो भी आप निःशुल्क अपना अकाउंट बना सकते है ( ये आपको कुछ दिनो के लिए प्ले चेस पर खेलने की इजाजत देता है ) । याद रखे बिना अकाउंट बनाए आप गेस्ट (Guest) के रूप में मैच नहीं खेल पाएंगे 

सीधे हाथ के कोने में नीचे की तरफ आपको रूम की जानकारी दिखाई देगी उसमें आप टूर्नामेंट के अंदर जाकर एमनुएल लास्कर अरेना में प्रवेश करे फिर बाए हाथ की तरफ गेम्स "games " में क्लिक करे और फिर ज्वाइन "join" में और बस आप फिर हो गयी आपकी एंट्री दर्ज !

कुछ बेहद खास बाते :

  • 1. प्रतियोगिता दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए खुली हुई है 
  • 2. यह आज मतलब  15 जनवरी  2017 को शाम को ठीक  6 बजे चालू होगी 
  • 3. यह 9 राउंड में  3 मिनट +  2 सेकंड के समय में खेली जाएगी 
  • 4. यह "Tournaments" के अंदर Emanuel Lasker Arena."में खेली जाएगी 
  • 5.कुल दस पुरुष्कार रखे गए है ,विजेता को 12 माह के लिए चेसबेस अकाउंट प्रीमियम सदस्यता दी जाएगी जिससे वो अनगिनत ग्रांड मास्टर विडियो ट्रेनिंग ,टेक्टिक्स ट्रेनिंग ,क्लाउड का इस्तेमाल ,ओपेनिंग ट्रेनिंग कर पाएगा और आनंद की जीवन पर आधारित डीवीडी , चेसबेस मेगज़ीन के अलावा 3 और 6 महीनो के भी चेसबेस अकाउंट भी पुरुष्कार में शामिल है 

पिछले टूर्नामेंट के विजेता 

4 दिसंबर हो हुए दूसरे चेसबेस को महाराष्ट्र के संजीव नायर नें जीता था और वो इस बार भी जीतने को तैयार है क्या आप उनको चुनौती दे पाएंगे
पिछले टूर्नामेंट के उपविजेता दिल्ली के हेमंत शर्मा भी इस बार जीतने की पूरी कोशिश करेंगे 

 

तो फिर मिलते है आज शाम छह बजे !!
हिन्दी में शतरंज की सभी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे - चेसबेस हिन्दी न्यूज़ पेज 

आपका दोस्त 

निकलेश जैन

अगर आप शतरंज किसी को सिखाना चाहते है तो आप मेरी किताब  शतरंज बिना कोई पैसे दिये हमारी शॉप से ले सकते है :

अपने खेल को बेहतर करने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर यंहा से खरीदें 

  अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे 

email address: nikcheckmatechess@gmail.com