टाटा स्टील मास्टर्स R7 : हरिकृष्णा -कार्लसन से बांटा अंक
24/01/2021 -टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का सातवाँ राउंड अब तक के सबसे ज्यादा परिणाम देने वाला राउंड रहा और सात मे से पाँच मैच मे जीत हार तय करके गया । बड़ी बात यह रही की प्रतियोगिता मे की राउंड सात के बाद शीर्ष स्थान पर काफी बदलाव हुआ है, हालांकि आधा अंक का अंतर होने की वजह से शीर्ष 7 स्थान मे हर कोई विजेता बनने का दावेदार है । सातवाँ राउंड भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए बेहद खास था क्यूंकी सामने थे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और हरि नें काले मोहरो से एक बेहद आसान ड्रॉ खेलकर अपनी ख़िताबी उम्मीद कायम रखी है । इस राउंड मे नीदरलैंड के अनीश गिरि और वान फॉरेस्ट , अमरीका के फबियानों करूआना,रूस के आन्द्रे एसीपेंकों और फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें अपनी जीत का परचम लहराया । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार हिन्दी भाषा मे खेल का सीधा विश्लेषण किया गया , पढे यह लेख .....

