गुकेश नें रचा इतिहास :उम्र 16 और हुए 2700 के पार
17/07/2022 -भारत के डी गुकेश नें आखिरकार 2700 रेटिंग को पार करते हुए वो इतिहास बना ही दिया जिसका सभी इंतजार कर रहे थे ,मात्र 16 वर्ष के गुकेश नें बेल मास्टर्स शतरंज के तीसरे क्लासिकल मुक़ाबले में प्रतियोगिता के टॉप सीड वियतनाम के दिग्गज ग्रांड मास्टर ले क्वांग लिम को पराजित करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2704 पर पहुंचा दिया है और ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी तो विश्व में तीसरे सबसे कम उम्र के ऐसे खिलाड़ी बन गए है । गुकेश के पास अभी इस प्रतियोगिता में बचे हुए 6 राउंड में भी अपनी रेटिंग को और बेहतर करने का मौका होगा जिस पर सबकी नजरे होंगी । पढे यह लेख

