chessbase india logo

आनंद से जीते गेलफंड, बने लियॉन मास्टर्स विजेता

by Niklesh Jain - 12/07/2022

जैसा की पिछले लेख में आपने पढ़ा था की 10 वर्ष पहले विश्वनाथन आनंद नें विश्व चैंपियनशिप के रैपिड टाईब्रेक में बोरिस गेलगंड को पराजित करते हुए अपना पाँचवाँ विश्व खिताब जीता था और लगभग  साल बाद दोनों कुछ इसी तरह लियॉन मास्टर्स का फाइनल खेल रहे थे ,अब खबर यह है की इस बार बाजी बोरिस नें मारी है , आनंद से उम्र में दो साल बड़े गेलफंड नें रैपिड मुकाबलों में बाजी 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद दोनों ब्लिट्ज़ टाईब्रेक अपने नाम करते हुए 35वें लियॉन मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया । आपको बता दे की आने वाले शतरंज ओलंपियाड में एक और जहां आनंद टीम के मेंटर है तो बोरिस टीम के साथ एक ट्रेनर के तौर पर जुड़े हुए है । पढे यह लेख 

लियॉन मास्टर्स शतरंज – बोरिस गेलफंड बने विजेता 

35वें लियॉन शतरंज फेस्टिवल रैपिड टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को पराजित करते हुए इज़राइल के बोरिस गेलफंड विजेता बन गए  ।

दोनों के बीच रैपिड मुकाबलो में जोरदार संघर्ष देखने को मिला और खेले गए चार मुकाबलों में आनंद और गेलफंड 2-2 मुक़ाबले जीतकर बराबरी पर रहे ,बड़ी बात यह रही की आनंद नें पहला रैपिड मैच जीतकर शुरुआत की थी पर उसके बाद पूरे मैच में बोरिस नें शानदार वापसी की 

पर इसके बाद हुए ब्लिट्ज टाईब्रेक में दोनों मुक़ाबले जीतकर बोरिस गेलफंड विजेता बन गए ।

आनंद 2012 में गेलफंड को रैपिड टाईब्रेक में हराकर ही पाँचवीं बार विश्व चैम्पियन बने थे

और ठीक इसके 10 साल बाद बोरिस नें आनंद को टाईब्रेक में हराकर लियॉन मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया है !

 




Contact Us