chessbase india logo

विश्व चैंपियनशिप : अब टाईब्रेक में अटकी साँसे

by निकलेश जैन - 16/02/2017

तेहरान में चल रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में मामला अब टाई ब्रेक में आ पहुंचा है दूसरे दौर के दोनों क्लासिकल मैच ड्रॉ होते ही अब सबकी निगाहे आज होने वाले टाई ब्रेक पर लग गयी है । भारत की दोनों खिलाड़ी फिलहाल तो अपनी अपनी रणनीति में सफल रही है एक और हरिका है जो क्लासिकल मैच में ज्यादा ज़ोर न देकर मैच को खुद टाईब्रेक में खेलना चाहती है मतलब अपनी ऊर्जा को बचा रही है दूसरी ओर पदमिनी अपने से ज्यादा रेटिंग और सीडेड खिलाड़ियों पर आक्रामक रुख अपना रही है और उन्हे मजबूर कर रही है की वो गलतियाँ करे । खैर अब देखना होगा की छोटे फॉर्मेट में ऊंट किस करवट बैठता है । 

महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप - अब रोमांचक टाईब्रेक में अटकी सबकी साँसे

( सभी तस्वीरे श्री डेविड लड़ा जी के सौजन्य से ,All Photos by David Llada)

तेहरान । ईरान । महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में अब भारत के शतरंज प्रेमियों को हरिका और पदमिनी के अगले दौर में जाने की एक दिन और प्रतीक्षा करनी होगी भारत की दोनों उम्मीद अंतिम 16 में जाएंगी या नहीं ये निर्णय अब रैपिड टाईब्रेक में होगा । हरिका नें जहां कजखस्तान की दिनारा से तो पदमिनी नें चीन की ज़्हाओ क्सुए से ड्रॉ लगातार दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ खेला ,वैसे अगर कहा जाए तो भारत के लिहाज से इस अच्छा परिणाम ही कहा जाएगा ।

 

अपनी दादी माँ के साथ हरिका -बुजुर्गो का आशीर्वाद साथ हो तो फिर जीत आपकी होनी ही है 

हरिका की योजना – आज जब दूसरे राउंड में भी हरिका नें मात्र 21 चालों में कोई खतरा ना उठाते हुए ड्रॉ खेला तो एक बात साफ हो गयी वो पहले चक्र में हुई गलती नहीं दोहराना चाहती मतलब वो क्लासिकल मुक़ाबले लंबे ना खेलकर अपनी ऊर्जा बचा रही है ताकि वो उसे टाईब्रेक में इस्तेमाल कर सके।  

हरिका की प्रतिद्वंदी कजखस्तान की दिनारा का भारत से विशेष नाता है वह पिछले वर्ष भुवनेश्वर में ही तो विश्व जूनियर चैम्पियन बनी थी । वह अपनी माँ के साथ तेहरान है हुई है 

आपको बता दे की हरिका टाईब्रेक कहे या फास्ट शतरंज जैसे रैपिड और ब्लीट्ज़ में काफी बेहतर खिलाड़ी मानी जाती है । तो अब देखना होगा अनुभवी हरिका का कजखस्तान की दिनारा के खिलाफ यह योजना कितना काम करती है आप और हम तो यही चाहेंगे सब कुछ उनके सोचे अनुसार ही हो ।

पहले मैच मे 15 तो दूसरे मैच में 21 चालों में ड्रॉ ,हरिका अपनी ऊर्जा बचा रही है !
हम आभारी है पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन के उन्होने आज के हरिका और दिनारा के मैच का विश्लेषण किया है उम्मीद है आगे भी हमें उनकी विशेषज्ञ राय मिलती रहेगी 

दिनारा  - हरिका 

(खेल का विश्लेषण - वुमेन ग्रांड मास्टर सौम्या स्वामीनाथन )

[Event "World Ch game 2"]
[Site "?"]
[Date "2017.02.15"]
[Round "?"]
[White "Saduakassova"]
[Black "Harika"]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "E05"]
[Annotator "Soumya"]
[PlyCount "43"]
{Saduakassova & Harika played a very often seen theoretical position and drew
quite quickly.} 1. d4 Nf6 2. c4 e6 3. Nf3 d5 4. g3 Be7 5. Bg2 O-O 6. O-O dxc4
7. Qc2 a6 8. a4 Bd7 9. Qxc4 Bc6 10. Bg5 (10. Bf4 Bd6 11. Qc1 Bxf4 12. Qxf4 Qd6
{was seen in the recent game Eljanov - Aronian, from Tata Steel 2017, in which
black was able to get the much longed for c5 break and equalize. Aronian went
on to outplay his opponent and won the game.}) 10... Bd5 11. Qc2 Be4 12. Qc1 h6
(12... Nc6 13. Nbd2 (13. e3) (13. Rd1) 13... Nxd4 (13... Bxf3 14. Nxf3 Nxd4 15.
Nxd4 Qxd4 16. Bxb7 Rab8 17. Bxa6) 14. Nxd4 Bxg2 15. Nxe6 fxe6 16. Kxg2 Qd5+ 17.
Nf3 c5 {is also supposed to be ok for black, so nowadays players opt to save
the pawn by 13. e3 or 13. Rfd1}) 13. Bxf6 (13. Bf4 {black anyway plays} Nd5 {
and we get a similar position as in the game, with some minor changes. As far
as I understand, bishop on e7 helps black as with bishop on f6 it is anyway
going to be kicked back after white's e4, e5. Also, it supports c5 break from
e7 - black's dream in QGD.}) 13... Bxf6 14. Rd1 a5 15. Nbd2 Bxf3 16. Bxf3 c6
17. Nc4 Na6 18. Qd2 Nb4 19. Rac1 Na2 20. Ra1 Nb4 21. Rac1 {The players decided
to repeat moves here. Not surprisingly, this position has already been played
before !} (21. h4 Qc7 22. e4 {White can push e4, e5 and try to create
something on the kingside and centre thanks to his space advantage. Black can
double on the d file and keep the pressure on d4. Once white plays e5, black can
try for c5 break. Overall assessment: Though black has his resources, I feel
this position is certainly more pleasant from White.} (22. e3 Rad8 23. Qe2 g6
24. Bg2 h5) 22... Rfd8 23. e5 Be7 24. Qe2 Rac8 (24... Rd7) 25. b3 Nd5 26. Rac1
Bb4 27. Rd3 Qe7 28. Ne3 Nxe3 29. Qxe3 Rd7 $4 30. d5 exd5 31. Bg4 {and white
won after a few moves. 1-0 (58) Lekic,D (2354)-Balaskas,N (2201) Porto Rio GRE
2015}) (21. e4 Qc7 22. e5 Be7 23. h4) 21... Na2 22. Ra1 1/2-1/2

 

कौन है ये ? 

भारत की बेहद प्रतिभाशाली पदमिनी राऊत .

प्रभावशाली पदमिनी – पदमिनी नें पहले राउंड में जहां अर्मेनियन नंबर 1 और 25 सीडेड एलिना को प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया तो एक बात साफ हो गयी की वो यहाँ आक्रामक खेल खेलने आई है उनके प्रदर्शन के बाद और उनका आत्मविश्वास बढ़ा ही है तो अब देखना ये होगा की वो कल 8 वीं सीडेड के खिलाफ क्लासिकल के दोनों मुक़ाबले ड्रॉ खेलने के बाद क्या टाई ब्रेक में उन्हे हराकर पदमिनी अंतिम 16 में अपना स्थान कैसे पक्का करती है ।

उनकी प्रतिद्वंदी नंबर 8 सीडेड ज़्हाओ क्सुए 

पदमिनी  - ज़्हाओ (मैच विश्लेषण -आइंटरनेशनल मास्टर सागर शाह )

[Event "WCh Women 2017"]
[Site "Tehran IRI"]
[Date "2017.02.15"]
[Round "2.2"]
[White "Padmini, Rout"]
[Black "Zhao, Xue"]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "C51"]
[WhiteElo "2387"]
[BlackElo "2505"]
[Annotator "Sagar,Shah"]
[PlyCount "43"]
[EventDate "2017.02.11"]
[SourceDate "2003.06.08"]
{Padmini reached the game before anyone else. She sat down on the board with
her head in her hands, 100% focussed. Deep within she knew, she was going to
play something really sharp and she needed all her concentration.} 1. e4 e5 2.
Nf3 Nc6 3. Bc4 Bc5 4. b4 $5 {Padmini to herself, "If Adhiban can play the
King's Gambit against Wesley So, I can defintely play the Evans Gambit!"} Bb6
$5 {Zhao Xue doesn't pick up the pawn. But to me this seems like a concession
in some way. In any case, it is a well established theoretical line, but it
somehow feels like Black saying, look I do not want to enter the sharp
tactical lines, so let me just play this safe move!} 5. a4 a6 6. Nc3 Nf6 7. Nd5
{This is all well known theory.} d6 (7... Nxd5 8. exd5 Nd4 {is the main line.})
8. O-O (8. Nxb6 cxb6 {Padmini must not have gone for this as both e4 and b4
are hanging. But after} 9. d3 Nxb4 10. Rb1 Nc6 11. Be3 $14 {White is already
better.}) 8... Bg4 (8... Nxe4 $5 9. d3 Nf6 10. Bg5 $36) 9. c3 (9. h3 $5) 9...
Nxd5 (9... Nxe4 10. d4 $16) 10. Bxd5 (10. exd5 Ne7 11. d4 {is also an
interesting way to continue.} exd4 12. h3 Bxf3 (12... Bh5 13. g4 Bg6 14. Nxd4
$14) 13. Qxf3 dxc3 14. Qxc3 $44 {With pretty good compensation.}) 10... Qd7 11.
h3 Be6 (11... Bxh3 12. gxh3 Qxh3 13. Nh2 $18 {is just a winning position.}) 12.
a5 $6 {Now the structure is fixed. b4-b5 is difficult to execute.} (12. Bxe6
fxe6 13. d3 {It would have made sense to keep the option of playing a5 or
going ahead with b5. In this position White surely has a slight pull.}) 12...
Ba7 13. Bxe6 fxe6 14. d3 O-O 15. Be3 Ne7 16. Bxa7 Rxa7 17. d4 exd4 18. Nxd4 {
Padmini is playing quite well, but the position has simplified to quite an
extent for her to have any realistic chance for an advantage.} Nc6 19. Nxc6
Qxc6 20. Qd4 Raa8 21. c4 Rab8 22. Rfc1 {The position is equal and a draw is a
fair result. While Harika and Padmini both played 22 moves, the games were
completely different. Harika's game was a theoretical one that saw something
that was played before for the major chunk of the game, while Padmini's Evans
Gambit was a refreshing change and a fighting game of chess!} 1/2-1/2

  टाई ब्रेक :-

टाईब्रेक में सबसे पहले प्रति खिलाड़ी 25 मिनट दिया जाएगा जिसमें हार चाल चलने पर 10 सेकड़ और मिलेंगे अगर इस फॉर्मेट में पहले दो मैच में ही परिणाम आ जाता है तो ठीक है वरना 10 मिनट प्रति खिलाड़ी दो और मैच खेले जाएंगे अगर तब भी परिणाम नहीं आता तो फिर 5 मिनट प्रति खिलाड़ी और 3 सेकंड प्रति चाल अतिरिकित समय वाले 2 ब्लीट्ज़ मुक़ाबले खेले जाएंगे अगर इसके बाद भी परिणाम नहीं निकलता तो फिर अंत में एक ऐसा मैच खेला जाएगा जिसमें सफ़ेद के पास 5 मिनट और काले को 4 मिनट दिये जाएंगे और ड्रॉ होने पर काले को विजेता घोषित कर दिया जाएगा ।

एक निर्णायक को हर समय किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना होता है  

टॉप सीड जु वेंजून नें लगातार दूसरा दौर क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर पार किया है  

रणनीति +आकलन  सब कुछ एक  साथ 

गहन सोच की मुद्रा में सोपीकों गुरमीश्विली 

 हिन्दी में शतरंज की सभी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे - चेसबेस हिन्दी न्यूज़ पेज 
आपका दोस्त 
निकलेश जैन 
अगर  अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे  email address: nikcheckmatechess@gmail.com  

Contact Us