chessbase india logo

प्राग इंटरनेशनल - हरि और विदित को लगाना होगा ज़ोर

by नीतेश श्रीवास्तव - 10/03/2019

प्राग इंटरनेशनल शतरंज मास्टर्स में भारत के दो प्रमुख खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती खेल रहे है और चार राउंड के बाद दोनों ही खिलाड़ी 1 जीत 1 हार और 2 ड्रॉ के साथ 2 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । दुनिया के चुनिन्दा 10 आमंत्रित खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी 2700 से अधिक रेटिंग के है जबकि खास प्रतिभागी के तौर पर बोरिस गेलफांद का खेलना ही प्रतियोगिता को एक अलग स्थान दे देता है । भारत के नजरिए से अब तक खास बाते कुछ यूं रही -दूसरे राउंड में विदित गुजराती की बोरिस के उपर जीत उनके खेल जीवन में एक और बड़ी सफलता में शामिल हो गयी तो उसी राउंड में हरि नें हार का सामना करने के बाद तीसरे राउंड में शानदार वापसी की और दिखाया की उनमें पलटवार करने की क्षमता है । पहले चार राउंड पर पढे यह लेख 

All Pics - अधिकृत वेबसाइट 

5 से 18 मार्च के दौरान खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया के चुनिन्दा 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । प्रतियोगिता में कुल 9 राउंड खेले जाएंगे मतलब राउंड रॉबिन पद्धति से सभी खिलाड़ी आपस में एक मुक़ाबला खेलेंगे ।  वर्तमान विश्व रैंकिंग में हरिकृष्णा दोनों के पास अपनी विश्व रैंकिंग में सुधार करने का यह अच्छा मौका होगा । प्रतियोगिता की खास बात यह भी है की इसमें कोई भी मैच 30 चालों के पहले ड्रॉ नहीं किया जा सकता जिससे मैच में परिणाम निकलने की संभावना बढ़ जाती है । 

प्रतियोगिता के टॉप सीड मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा ( 2739) होंगे , उनके अलावा हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ( 2738) , पोलैंड जे जान डूड़ा ( 2731) , अमेरिका के सेम शंकलंद ( 2731) , भारत के पेंटाला हरिकृष्णा ( 2730) , रूस के निकिता वितुगोव ( 2726) , पोलैंड के राडास्लाव वोज़्टस्जेक (2722) ,भारत के विदित गुजराती ( 2711) , मेजबान चेक गणराज्य के विक्टर लजनिका ( 2670) और पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर बोरिस गेल्फ़ांद ( 2655) खेल रहे है । | Photos: Vladimir Jagr

 

राउंड 1 

राउण्ड रोबिन पद्धति के आधार पर खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के पहले राउण्ड में जहां चार मैच बराबरी पर छुटे वहीं दूसरे बोर्ड पर काले मोहरों से खेलते हुए चौंथी वरीयता  प्राप्त पोलैंड के जान डूडा (2731) ने दूसरी वरियता प्राप्त हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट (2738) को एक मैराथन मैच में 94 चालों में शिकस्त दे दी। बात करे भारत के खिलाड़ियों की तो विदित गुजराती क्वीन गेबिंट डिक्लाइंड से पौलेंड के राडास्लाव वोज्टस्जेक से और पी हरिकृष्णा ने सीसीलियन नाजडर्फ वेरियेशन से अमेरिका के सेमुयल शंकलंद से ड्रा खेला। 

दूसरे राउण्ड

के मैच में भारतीय शतरंज प्रेमियों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब विदित गुजराती ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन चैलेंजर बोरिस गेल्फांद को (2655) पेट्रोफ डिफेंस से 45 चालों में ही घुटने टकने पर मजबूर कर दिया।

इस मैच में विदित ने नौवी चाल में क्वीन साइड कैसलिंग करते हुए जता दिया की उन्हें बेहतरीन खेले खेलने आते है। मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छे खेल क्षमता का परिचय दिया लेकिन मैच के 39वीं चाल में बिशप की अदला बदली से विदित का हाथी पांचवें रैंक पर पहुंच गया है और वहीं से उनकी स्थिति मैच में अच्छी होती गई। इसके बाद विदित ने कोई गलती नहीं करते हुए मैच को जीत में तब्दील कर दिया।

इसी राउण्ड में भारत को उस समय झटका लगा जब पी हरिकृष्णा काले मोहरों से खेलते हुए रुस के निकिता वितुगोव से रूई लोपेज के बर्लिन डिफेंस से 30 चालों में अपना मैच गंवा बैठे। दूसरे राउण्ड के अन्य मैचों में पौलेंड के राडास्लाव वोज्टस्जेक ने और पौलेंड के ही जे जान डूडाने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने-अपने मैच जीत लिये।

 

तीसरे राउंड में 

एक हार व एक ड्रा के बाद अपने को संभालते हुए तीसरे राउण्ड के मैच में पेंटाला हरिकृष्णा ने जीत दर्ज कर एक शानदार वापसी की । इस चक्र में उनका मैच पौलैंड के जे जान डूडा (2731) से था। जिसमें हरिकृष्णा सफेद मोहरों से खेल रहे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच ओल्ड सीसीलियन वैरियेशन में खेला गया। मैच के आठवें चाल में हरिकृष्णा ने वजीर से अपने प्रतिद्धंद्धि के घोड़े को लेकर मैच में अपनी स्थिति थोड़ी मजबूत कर ली। वहीं मैच के 17वीं चाल में घोड़े से e7 खाने पर बैठे काले के उंट को काटकर एक मजबूत चाल चली और 19वीं चाल में एक मोहरें की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उन्होंने कोई गलती नहीं की और मैच को आसानी से जीत लिया।

वहीं भारत के विदित गुजराती ने काले मोहरों से खेलते हुए इस चक्र में अपना मैच हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से ड्रा करा लिया। दोनों का मैच इंग्लिश ओपनिंग से खेला गया था। इस राउण्ड के अन्य तीन मैच भी बराबरी पर छूटे। 

तीन चक्रों की सम्माप्ति के बाद दो अंक बनाकर चार खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से विदित गुजराती पहले स्थान पर और डेढ़ अंक बनाकर डेविड नवारा के साथ पी हरिकृष्णा संयुक्त रूप से दूसरे पर अपने आप को काबिज रखे हुए है। 

राउंड 4 ( निकलेश जैन का विश्लेषण )

चौंथे राउंड में भारत के लिए एक झटका लगा जब अमेरिका के शंकलंद के हाथो भारत के युवा विदित गुजराती को हार का सामना करना पड़ा । विदित नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए गुर्न्फ़ील्ड के एक्स्चेंज वेरिसेशन में कुछ अलग करने की चाहत में अपने प्यादो की संरचना काफी खराब कर ली शंकलंद नें परस्थिति को बखूबी समझते हुए अपने मोहरो की सक्रियता को सबसे ज्यादा महत्व दिया और उनकी नजरे पूरे समय विदित के कमजोर राजा और उनके खेल से बाहर लग रहे हाथी पर थी । उन्होने अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए कुछ प्यादो का बलिदान देते हुए विदित को कभी भी सम्हलने का मौका नहीं दिया और एक बड़ी जीत दर्ज की । अब देखना होगा की युवा विदित आने वाले मैच में कैसी वापसी करते है । 

शंकलंद एक बेहतरीन लेखक भी है उनकी लिखी किताब छोटे कदम बड़े बदलाव के लिए ( Small Steps to Giant Improvment ) आप चेसबेस इंडिया के शॉप से ले सकते है 

 

बात करे हरिकृष्णा की तो उन्होने काले मोहरो से खेलते हुए इस बार बेहद शानदार खेल दिखाया पोलैंड के राडास्लाव नें उनके सामने कॅटलन ओपनिंग मेन काफी दबाव बनाने की कोशिश की पर उन्होने हर बार बेहतर जबाब देते हुए मैच को ड्रॉ रखा यह मैच वाकई यह मैच आपके लिए काफी कुछ सीखने लायक मैच था । इस ड्रॉ के साथ हरिकृष्णा और विदित अब दो अंको पर है और अभी 5 राउंड बाकी है देखना होगा खेल आगे कैसे बढ़ता है । 13 मार्च को दोनों दिग्गज आपस में भी मुक़ाबला खेलेंगे जो वाकई देखने लायक मैच होगा ऐसी उम्मीद सभी को ! 

दूसरे राउंड में काले मोहरो से हारने के बाद इस बार हरिकृष्णा नें बेहद अच्छा खेल दिखाया 

खिलाड़ियों की शुरुआती रैंक 

No. NameFideIDFEDRtg
5
GMNavara David309095CZE2739
2
GMRapport Richard738590HUN2738
9
GMDuda Jan-Krzysztof1170546POL2731
7
GMShankland Samuel2004887USA2731
4
GMHarikrishna Pentala5007003IND2730
8
GMVitiugov Nikita4152956RUS2726
1
GMWojtaszek Radoslaw1118358POL2722
10
GMVidit Santosh Gujrathi5029465IND2711
3
GMLaznicka Viktor316385CZE2670
6
GMGelfand Boris2805677ISR2655


चार राउंड के बाद अंक तालिका 

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
19
GMDuda Jan-KrzysztofPOL27313,00,04,002
28
GMVitiugov NikitaRUS27262,50,04,252
31
GMWojtaszek RadoslawPOL27222,50,04,001
44
GMHarikrishna PentalaIND27302,00,05,252
56
GMGelfand BorisISR26552,00,04,003
610
GMVidit Santosh GujrathiIND27112,00,04,002
77
GMShankland SamuelUSA27312,00,03,753
85
GMNavara DavidCZE27391,50,03,252
92
GMRapport RichardHUN27381,50,02,001
103
GMLaznicka ViktorCZE26701,00,02,502

 

चैलेंजर वर्ग 

में भारत के नन्हें सितारे प्रग्गानंधा भाग ले रहे है और पहले राउंड में हार के बाद अपने अगले तीन राउंड ड्रॉ खेलते हुए 1.5 अंको पर है वैसे बचे हुए 5 राउंड में एक भी बड़ी जीत उनके लिए प्रतियोगिता को अच्छा बना सकती है । 

प्रग्गु को दुनिया के इस तरह के बेहतरीन मैच में जगह मिलना ही अपने आप में एक बेहद शानदार बात है Photo: Vladimir Jagr

कहीं आप शतरंज समाचार देखना भूल तो नहीं रहे 

Live games begin every day at 7.30 p.m. IST and you can follow them on ChessBase Live.

देखे अब तक के सभी मैच 

 

 



Contact Us