chessbase india logo

आमंत्रण :: महाराष्ट्र यू-15 बुद्धिबल :: अमरावती शहरात

by निकलेश जैन - 07/11/2016

महाराष्ट्र राज्य यूं ही नहीं इस समय शतरंज के लिए भारत से लेकर दुनिया भर में जाना जा रहा है । कारण है वहाँ होने वाले आयु वर्ग  राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का स्तर भी काफी ऊंचा होता है और यही कारण है की  महाराष्ट्र 15 वर्ष आयु समूह का अमरावती में होने वाला मैच एक अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग टूर्नामेंट भी है । ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े , इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख और दिग्गज पवन डुडेजा जैसे शतरंज खिलाड़ियों का यह शहर महाराष्ट्र शतरंज में एक विशेष स्थान रखता है । साथ ही प्रसिद्ध अंबादेवी मंदिर ,मेलघाट टाइगर रिजर्व का भ्रमण आपके बच्चो के इस खेल कार्यक्रम को यादगार बना सकता है । तो अगर आप महाराष्ट्र के निवासी है तो 15 वर्ष तक के अपने बच्चे के लिए यह आयोजन एक शानदार टूर्नामेंट साबित होगा । पढे पूरी जानकारी 

       अमरावती शतरंज संघ और महाराष्ट्र शतरंज संघ के सयुंक्त तत्वाधान में महाराष्ट्र राज्य सब जूनियर शतरंज स्पर्धा आगामी 13 से 15 नवंबर तक अमरावती में होने जा रही है । 

अमरावती महाराष्ट्र के उन प्रमुख शहरो में आता है जंहा शतरंज एक साधारण खेल नहीं बल्कि एक लोकप्रिय खेल है और अमरावती नें प्रदेश ही नहीं देश को कई बड़े नाम दिये है 

.

लगातार एक के बाद एक टूर्नामेंट जीत रहे ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपड़े इसी नगर की खोज है 

इन्हे कौन नहीं जानता ,भारतीय शतरंज के सबसे सम्मानित खिलाड़ी  इंटरनेशनल  मास्टर अनूप देशमुख के  विनम्र  स्वभाव और नेसर्गिक  प्रतिभा की पहचान इसी नगर नें की थी 

अमरावती स्टेशन महाराष्ट्र के सभी प्रमुख नगरो से जुड़ा हुआ है 
भगवान कृष्ण के समय काल का बना हजारो वर्षो पुराना माँ अंबावती मंदिर के दर्शन आपको  मानसिक शांति देगा 
और  अगर आप जंगल सफारी करने या असली शेर देखने  के शौकीन है तो जंगल के राजा से मिलने मेलघाट टाइगर रिजर्व आपका इंतजार कर रहा है 

कौन और किसलिए खेलेगा यहाँ :

15 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिका ( मुलगा -मुलगी ) यंहा पर प्रतिभागिता कर सकते है प्रथम चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे । 

पात्रता व पुरुष्कार :

 दिनांक 01-01-2001 को और इसके बाद जन्मे खिलाड़ी जिनके का जन्म प्रमाण पत्र आधिकारिक तौर पर जन्म के 1 वर्ष के भीतर दर्ज हुआ है वे इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए आवेदन कर सकते है 

कुल .30,000/- रुपेय के नकद पुरुष्कार दिये जावेंगे (बालक  Rs.15,000 & बालिका  Rs.15,000)

चयनित खिलाड़ियों के लिए रुकने की व्यवस्था :

जिले के चयनित खिलाड़ियों के लिए रुकने के निःशुल्क इंतजाम किए गए है कृपया अपना नाम दर्ज करने के लिए आयोजको से संपर्क करे 

नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि  11 नवंबर 2016 है । 

 

संपर्क व अन्य महत्वपूर्ण  जानकरियाँ 

प्रतियोगिता स्थल की कुछ झलकियाँ 

संपर्क सूत्र 

1. प्रोफ॰ अनुराग तिवारी,   8275395752

2. प्रोफ॰ अनिल प्रसाद,  9923953932

3. श्री मकरंद धोके,  9970284385

4. श्री अंकुश राकड़े,  9405777784

5. श्री विजय दहाले, 9422949013

6. श्री प्रतीक घोगरे , 9423154300, pratikpghogare@gmail.com

7. श्री निनाद सराफ़ 9767367333

ईमेल : amravatichessassociation@gmail 

प्रतियोगिता शुल्क :

चयनित /साधारण -  500 रुपेय1000

डोनर - 1000 रुपेय  , डोनर अमरावती - 750 रुपेय 11 नवंबर रक या तो नकद जमा करे या फिर बैंक ड्राफ्ट बनाए   “Amravati Chess Association” payable at Amravati.

 के नाम से

भजने का पता - The Treasurer, Amravati Chess Association, C/o Anurag Tiwari, SBI Colony, Rajapeth, AMRAVATI. 

ऑनलाइन भुगतान के लिए जानकारी :

Name of Beneficiary: Amravati Chess Association
Bank Name: Jijau Commercial Co-op Bank Ltd
Branch Name: Sai Nagar, Amravati
Account No.: 010003900000039
IFSC Code: SRCB0JCB10 City: AMRAVATI

OR

Name of Beneficiary: Pratik Prakash Ghogare
Bank Name: State Bank Of India
Branch Name: Rukhmini Nagar, Amravati
Account No.: 31676286387
IFSC Code: Sbin0014458
City: AMRAVATI

 

यंहा से करे जानकारी डाउनलोड Click here to download circular and entry form

 

किसी भी आचे आयोजन के पीछे एक अच्छा खिलाड़ी जरूर होता है अमरावती के एक ओर दिग्गज खिलाड़ी पवन डुडेजा आयोजन  सचिव  है
आप उनसे भी संपर्क कर सकते है  मोब। 9370314796, and email: pawandodeja@gmail.com

पवन एक शानदार गायक भी है सुनिए उन्हे और प्रतियोगिता के अंत में उनका गाना सुनना ना भूले  जरूर फरमाइश करे 
चेसबेस इंडिया सभी चयनित खिलाड़ियों को अपनी तरफ से  ChessBase Premium Account का पुरुष्कार देने जा रहा है 

 


Contact Us