ओलंपियाड R-7 &8- अंग्रेज़ हारे ,भारत जीता ! आगे बढ़ा !
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती ,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !! ये बात मौजूदा भारतीय शतरंज टीम पर बिलकुल सटीक बैठती है , 42वें शतरंज ओलंपियाड में भारत नें पिछले दो चक्रो में पहले हार का सामना किया और फिर जीत का स्वाद भी चखा पर इन दो चक्रो में कोई खिलाड़ी अगर दुनिया भर की नजर में आ गया तो वो है भारत के एसपी सेथुरमन ! उन्होने सारी दुनिया से एक भारतीय के गुणो का परिचय करा दिया । सातवें चक्र की हार के बाद जंहा लोग इस हार के लिए उनकी जीती बाजी गवाने को जिम्मेदार ठहरा रहे थे वो दुनिया से बेखबर अपने आपको और बेहतर करने की तैयारी में खोये हुए थे ,हम यंहा गलतियों ढूंढ रहे थे वो अपने आप पर भरोसे को और मजबूत बना रहे थे और आठवें चक्र भारत का यह धूमकेतु फिर चमका और भारत नें अंग्रेज़ो को 2.5-1.5 से हराकर पुनः सयुंक्त बढ़त बना ली । आने वाले तीन चक्र भारत के नाम होंगे यही उम्मीद है ..
सातवाँ चक्र -हम हारे जरूर पर बहुत कुछ सीखा
42वें शतरंज ओलंपियाड में चमकदार प्रदर्शन कर रहे भारत के लिए यह दिन संघर्ष में बीता आज पूरी प्रतियोगिता में अपराजित चल रही भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों को पराजय का सामना करना पड़ा । । पुरुष वर्ग में आज भारत के सामने थी विश्व की सबसे शक्तिशाली और मजबूत टीम में से एक अमेरिका जंहा विश्व नंबर 2 कारुआना ,विश्व नंबर 6 नाकामुरा ,विश्व नंबर 7 वेसली सो और विश्व नंबर 60 शंकलैंड शामिल थे । भारत के हरिकृष्णा नें पहले बोर्ड पर कारुआना को ड्रा पर रोककर अपने हिस्से का काम तो कर दिया था पर पहले नाकामुरा की अधिबन पर और फिर वेसली सो की विदित के उपर जीत से भारत को आज पहली बार हार का मुख देखना पड़ा ।चोंथे बोर्ड पर सेथुरमन जीत के करीब जाके भी गलती कर गए और मैच गंवा बैठे और भारत को एक तगड़ी हार का झटका लगा ।
पाँचवी वरीयता प्राप्त महिलाओं की टीम को 16वीं वरीयता प्राप्त अजरबैजान नें 2.5-1.5 से पराजित करते हुए अपनी पदक जीतने की को जोरदार झटका दिया । विश्व नंबर 5 द्रोणावली हरिका जैनाब से ड्रा कर सकी । लगातार चार जीत दर्ज करने वाली तनिया को आज अपना लगातार तीसरा मैच गुलनार से हार गयी फिर पद्मिनी का गुनेय से पराजित होना चौंका गया । खैर भारत से एकमात्र जीत पूर्व विश्व जूनियर विजेता सौम्या स्वामीनाथन नें आदान के उपर दर्ज की । वापसी करने के लिए आगे होने वाले अपने मैच जीतने होंगे
आठवाँ चक्र वापसी की राह पर भारत ने अंग्रेज़ो को हराया
बाकू ,अजरबैजान । अब तक 42वें शतरंज ओलंपियाड में कल की हार से उबरते हुए भारत नें आज फिर से जीत की राह पकड़ ली । भारतीय पुरुष टीम नें इंग्लैंड तो महिलाओ नें उज्बेकिस्तान पर 2.5 -1.5 से जीत दर्ज की । पुरुष वर्ग में रूस और अमेरिका का मैच बराबरी में से भारत पुनः सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गया है ।
कल के मैच में सेथुरमन जंहा जीता मैच हार गए थे तो आज उनके ही खेल से भारत जीतने में कामयाब रहा । आज उन्होने इंग्लैंड के सबसे दिग्गज खिलाड़ी और एक समय विश्व चैंपियन बनने के दावेदार रहे नाइजल शॉर्ट को हराया और देश को जीत दिलाई .
[Site "?"]
[Date "2016.09.10"]
[Round "8.12"]
[White "Sethuraman S.P."]
[Black "Short Nigel D"]
[Result "1-0"]
[ECO "C44"]
[WhiteElo "2640"]
[BlackElo "2666"]
[PlyCount "81"]
[EventDate "2016.??.??"]
[WhiteClock "0:34:35"]
[BlackClock "0:31:02"]
Nb3 Be7 9. Bc4 d6 10. Be3 Bg4 11. Qg3 d5 12. e5 Qg6 13. Bd3 h4 14. Qf4 Qh5 15.
e6 Bxe6 16. Qxc7 Rc8 17. Qxa7 Bd6 18. f3 Nf6 19. O-O-O O-O 20. g4 Qh8 21. Kb1
Ra8 22. Qd4 Nd7 23. Bf5 c5 24. Qd2 g6 25. Bxe6 fxe6 26. Qe2 Qe5 27. Rhe1 Rf7
28. f4 Qe4 29. Bc1 Qa4 30. a3 Nf8 31. f5 c4 32. fxe6 Rb7 33. e7 Bxe7 34. Qf3
cxb3 35. Qxd5+ Kh8 36. cxb3 Qa6 37. g5 Kg7 38. Bf4 Bxa3 39. Be5+ Kh7 40. Re4
Ne6 41. Rxh4+ 1-0
क्या खिलाड़ी है सेथुरमन , एक बड़े योद्धा !!ऐसे मौको में जब बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी खुद को दोष देते हुए अपना नियंत्रण और आत्म विश्वास दोनों खो देता है उन्होने अगले ही मैच में एक बड़े दिग्गज खिलाड़ी को हरा कर ना सिर्फ भारत को जीत दिलाई पर एक प्रकार से एक सच्चे भारतीय के गुणो से दुनिया का परिचय कराया !!
सेथुरमन के सम्मान में सोशल वैबसाइट फेसबुक पर लिखा गया ये पोस्ट दुनिया भर में चर्चा में रहा जिसमें सातवें चक्र में उनके प्रतिद्वंदी अमरीकी ग्रांड मास्टर शकलंद नें लिखा है की वे सेथुरमन के प्रति बहुत सम्मान महसूस कर रहे क्यूंकी जिस तरह से एक राउंड पूर्व ही जीता हुआ मैच गँवाने के बाद भी अगले चक्र में उन्होने वापसी की है यह एक बड़े खिलाड़ी के लक्षण है !!
पहले बोर्ड पर हरिकृष्णा और माइकल एडम्स से हरिकृष्णा नें एक बार फिर अपने बेहतरीन एंड गेम का प्रदर्शन कर एक प्यादा कम होने के बाद भी खेल को बराबरी पर रखने में सफलता दिलाई , हरिकृष्णा के खेल गया एक ड्रॉ मैच भी भारत के लिए बहुमूल्य साबित हो रहा है
[Site "Baku"]
[Date "2016.09.10"]
[Round "8.9"]
[White "Adams, Michael"]
[Black "Harikrishna, P."]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "B31"]
[WhiteElo "2738"]
[BlackElo "2752"]
[Annotator "ChessBase"]
[PlyCount "115"]
[EventDate "2016.??.??"]
[EventCountry "AZE"]
[Source "ChessBase"]
[WhiteTeam "England"]
[BlackTeam "India"]
[WhiteTeamCountry "ENG"]
[BlackTeamCountry "IND"]
[TimeControl "40/5400+30:1800+30"]
1. e4 {0} c5 {0} 2. Nf3 {0} Nc6 {0} 3. Bb5 {0} g6 {0} 4. Bxc6 {34} bxc6 {0} 5.
O-O {26} Bg7 {16} 6. Re1 {55} Nh6 {53} 7. c3 {42} O-O {51} 8. h3 {34} d5 {77}
9. d3 {215} c4 {32} 10. d4 {826} dxe4 {440} 11. Rxe4 {39} Nf5 {65} 12. Nbd2 {
302} Be6 {615} 13. Rxe6 {317} fxe6 {17} 14. Qe2 {107} e5 {106} 15. Nxe5 {855}
Bxe5 {47} 16. Qxe5 {180} Qd5 {152} 17. Qe2 {305} Nd6 {147} 18. b3 {217} cxb3 {
792} 19. axb3 {1} e5 {10} 20. Ba3 {561} Rfe8 {522} 21. Bxd6 {197} exd4 {14} 22.
Qc4 {301} dxc3 {62} 23. Nf3 {120} Qxc4 {352} 24. bxc4 {1} Re4 {10} 25. Rc1 {333
} Rxc4 {68} 26. Ne5 {109} Rd4 {72} 27. Bc7 {39} a5 {649} 28. Rxc3 {330} a4 {83}
29. Nc4 {27} Rd1+ {108} 30. Kh2 {3} Rb1 {15} 31. Bd6 {51} Rb3 {83} 32. Rc2 {42}
a3 {317} 33. Nxa3 {45} Rbxa3 {18} 34. Bxa3 {4} Rxa3 {8} 35. Rxc6 {4} Ra7 {76}
36. g4 {9} Kg7 {95} 37. h4 {18} h6 {277} 38. Rc5 {59} Kf6 {46} 39. Kg3 {118} g5
{39} 40. Rc6+ {0} Kg7 {0} 41. h5 {41} Ra3+ {45} 42. Kg2 {7} Ra4 {445} 43. Kf3 {
34} Rf4+ {24} 44. Kg3 {6} Ra4 {21} 45. Rc7+ {57} Kg8 {13} 46. Rc2 {19} Kg7 {360
} 47. f3 {309} Ra3 {597} 48. Kf2 {24} Kg8 {46} 49. Ke2 {8} Kg7 {5} 50. Rd2 {13}
Kg8 {40} 51. Rd7 {53} Rb3 {35} 52. Rd3 {66} Rxd3 {136} 53. Kxd3 {6} Kf7 {4} 54.
Kd4 {29} Kf6 {9} 55. Kd5 {7} Kf7 {4} 56. Ke5 {46} Ke7 {8} 57. Kf5 {5} Kf7 {5}
58. Ke5 1/2-1/2
दूसरे बोर्ड पर अधिबन नें डेविड हावेल को बराबरी पर रोक अंग्रेज़ टीम को कोई बढ़त नहीं बनाने दी
[Site "Baku"]
[Date "2016.09.10"]
[Round "8.10"]
[White "Adhiban, B."]
[Black "Howell, David W L"]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "A31"]
[WhiteElo "2671"]
[BlackElo "2665"]
[Annotator "ChessBase"]
[PlyCount "70"]
[EventDate "2016.??.??"]
[EventCountry "AZE"]
[Source "ChessBase"]
[WhiteTeam "India"]
[BlackTeam "England"]
[WhiteTeamCountry "IND"]
[BlackTeamCountry "ENG"]
[TimeControl "40/5400+30:1800+30"]
1. Nf3 {0} Nf6 {0} 2. c4 {0} c5 {144} 3. d4 {0} cxd4 {11} 4. Nxd4 {0} Nc6 {18}
5. g3 {5} e5 {447} 6. Nb5 {49} Bb4+ {14} 7. N1c3 {808} d6 {192} 8. a3 {313}
Bxc3+ {36} 9. Nxc3 {1} Be6 {22} 10. Bg5 {100} Bxc4 {72} 11. Rc1 {68} O-O {1458}
12. Bg2 {6} Be6 {970} 13. O-O {498} h6 {270} 14. Bxf6 {20} Qxf6 {53} 15. Bxc6 {
552} bxc6 {7} 16. Qxd6 {6} a5 {1168} 17. Qxc6 {248} Rab8 {44} 18. Ne4 {711} Qg6
{367} 19. Nc5 {60} Rxb2 {287} 20. Nxe6 {25} Qxe6 {5} 21. Qxe6 {183} fxe6 {1}
22. Rfe1 {231} Rd8 {112} 23. Rc6 {473} Kf7 {33} 24. Ra6 {178} Rd5 {5} 25. e3 {
556} e4 {129} 26. Rc6 {546} Rdd2 {181} 27. Rf1 {11} Ra2 {9} 28. Rc4 {22} Rxa3 {
47} 29. Rxe4 {54} Raa2 {106} 30. Rf4+ {46} Ke7 {18} 31. Rb1 {154} Rdb2 {65} 32.
Rc1 {46} Rc2 {30} 33. Rb1 {8} Rcb2 {17} 34. Rc1 {7} Rc2 {37} 35. Rb1 {35} Rcb2
{36} 1/2-1/2
तीसरे बोर्ड पर विदित और गाविन जोंस के बीच बाजी बराबरी पर छूटी ।विदित आक्रमक भी और शांत भी उनका यही गुण भारत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है !!
[Site "Baku"]
[Date "2016.09.10"]
[Round "8.11"]
[White "Jones, Gawain C B"]
[Black "Vidit, Santosh Gujrathi"]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "A22"]
[WhiteElo "2635"]
[BlackElo "2669"]
[Annotator "ChessBase"]
[PlyCount "93"]
[EventDate "2016.??.??"]
[EventCountry "AZE"]
[Source "ChessBase"]
[WhiteTeam "England"]
[BlackTeam "India"]
[WhiteTeamCountry "ENG"]
[BlackTeamCountry "IND"]
[TimeControl "40/5400+30:1800+30"]
1. c4 e5 2. Nc3 Nf6 3. g3 {16} d5 {30} 4. cxd5 {7} Nxd5 {11} 5. Bg2 {6} Nb6 {6}
6. Nf3 {10} Nc6 {9} 7. O-O {11} Be7 {11} 8. Rb1 {16} a5 {48} 9. d3 {15} O-O {24
} 10. Be3 {22} Be6 {51} 11. d4 {39} exd4 {9} 12. Nxd4 {6} Nxd4 {5} 13. Bxd4 {13
} c6 {29} 14. f4 {44} Re8 {85} 15. f5 {154} Bc4 {21} 16. b3 {90} Ba6 {43} 17.
f6 {42} Bxf6 {14} 18. Rxf6 {28} gxf6 {2} 19. e3 {109} c5 {71} 20. Qg4+ {285}
Kh8 {11} 21. Bxc5 {42} Qc8 {6} 22. Qd4 {423} Nd7 {15} 23. Ba3 {115} Ne5 {32}
24. Nd5 {263} Qf5 {173} 25. e4 {483} Qg5 {124} 26. Be7 {474} Rxe7 {50} 27. Nxe7
{266} h5 {53} 28. Nf5 {307} h4 {92} 29. Qe3 {840} Qxe3+ {1314} 30. Nxe3 {4}
hxg3 {330} 31. hxg3 {9} Rc8 {675} 32. Bf1 {1020} Nf3+ {98} 33. Kg2 {109} Nd2 {
21} 34. Rb2 {67} Nxf1 {1321} 35. Nxf1 {6} Bd3 {34} 36. Nd2 {78} Rc3 {39} 37. a4
{183} Kg7 {182} 38. Kf2 {40} Bc2 {251} 39. b4 {256} Bxa4 {37} 40. bxa5 {0} Bc6
{0} 41. Rb6 {187} Rd3 {864} 42. Ke2 {27} Ra3 {65} 43. Nc4 {64} Ra4 {23} 44. Nd6
{101} Bxe4 {51} 45. Nxe4 {100} Rxe4+ {4} 46. Kf3 {8} Re5 {10} 47. Rxb7 {6}
1/2-1/2
भारत के अब 7 जीत और हार के साथ कुल 14 अंक है और अगले 3 चक्र में भारत को रूस जैसी टीम से भी टकराना पड़ सकता है और भारत को इससे पार पाने के लिए विशेष तैयारी करनी ही होगी ।
एक बात तो है ,भारत को इस शतरंज ओलंपियाड से पदक मिले ना मिले कुछ ऐसे खिलाड़ी जरूर मिल चुके है जो निडर है पलटवार करना जानते है और मानसिक तौर पर किसी की उम्मीद से ज्यादा मजबूत है !
महिलाओं की टीम नें आज उज्बेकिस्तान को 2.5-1.5 से हराया !
पाँचवी वरीयता प्राप्त महिलाओं की टीम नें आज उज्बेकिस्तान को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए अपनी स्थति में सुधार किया । आज विश्व नंबर 5 द्रोणावली हरिका नें प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की उन्होने काले मोहरो से मिमिनोवा नाफिसा को पराजित किया । आज तनिया सचदेव को विश्राम दे कर प्रत्युशा बोदा को मौका दिया गया था पुरुषो की तरह महिलाओं में भी सिर्फ एक ही मैच का परिणाम निकला और पद्मिनी नें टोखिर्जिनोवा से , सौम्या स्वामीनाथन नें सर्विनोज से और प्रत्युशा नें नोदिरा से ड्रॉ खेला । उम्मीद है आने वाले तीन चक्र भारत के लिए अच्छे साबित होंगे ।
आपको अच्छा खेलना है और देश को जिताना है शायद यही कह रहे भारतीय अध्यक्ष हरिका से
[Site "?"]
[Date "2016.09.10"]
[Round "8.1"]
[White "Muminova Nafisa"]
[Black "Harika Dronavalli"]
[Result "0-1"]
[ECO "B44"]
[WhiteElo "2324"]
[BlackElo "2542"]
[PlyCount "74"]
[EventDate "2016.??.??"]
[WhiteClock "0:00:43"]
[BlackClock "0:04:42"]
O-O-O Nxd4 9. Bxd4 e5 10. Be3 d6 11. h3 b5 12. Bd3 Be7 13. Kb1 b4 14. Nd5 Nxd5
15. exd5 f5 16. Qe2 O-O 17. Bd2 a5 18. g4 e4 19. Bb5 Bf6 20. f3 a4 21. g5 b3
22. c3 exf3 23. Qxf3 bxa2+ 24. Kxa2 Be5 25. Rhe1 Ba6 26. Bxa6 Rxa6 27. Qd3 Qb7
28. Ka1 Rb6 29. Bc1 Rb8 30. Rxe5 dxe5 31. Qe2 e4 32. d6 Qc6 33. d7 Rd8 34. Qf2
Rb7 35. Qxf5 Rbxd7 36. Rf1 a3 37. Qf2 axb2+ 0-1
अभी भी भारतीय महिला टीम को पदक के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे !!
भारत के अलावा सबकी नजरे अमेरिका और रूस के मुक़ाबले पर थी जिसका 2-2 से ड्रॉ रहना भारत के लिए फायदेमंद रहा !!अमरीका की तरफ से वेसली सो ने तो रूस की तरफ से ग्रिसचुक नें जीत दर्ज की ।
हमारी और आपकी आंखे जो हमें ओलंपिक दिखा रही है !!
ये वो शख्स है जिनकी वजह से इतना बड़ा आयोजन हो पाता है गर्व की बात है की इन निर्णायकों में भारत से भी युवा गोपाकुमार और अनुभवी अनंतराम शामिल है !
हार और जीत की भावना से परे बस यही वह कारण है जो किसी भी खेल आयोजन के लिए जरूरी है
खुशी और आनंद का इजहार करते नीदरलेंड के खिलाड़ी
और जब खुद विश्व विजेता आपके स्वागत में मौजूद हो तो फिर बात ही क्या है ,एक क्लिक तो बनता है
आज के भारत के प्रमुख हिन्दी दैनिक अखबार पंजाब केशरी में भी प्रकाशित मेरा लेख
राउंड 7 और 8 का शानदार विडियो -सौजन्य से श्री विजय कुमार (दूरदर्शन )
रोज के मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए यंहा क्लिक करे
For English Report by Priydarshan Banjan Click here
For International Website Coverage click here (अंतर्राष्ट्रीय कवरेज के लिए यंहा क्लिक करे )
मैच /परिणाम देखे इधर - पुरुष वर्ग , महिला वर्ग
आपके सुझाव मुझे ईमेल करे - nikmpchess@gmail.com
आपका दोस्त
निकलेश जैन
निकलेश जैन