बाकू ओलंपियाड R-6 - सबसे आगे निकले हिंदुस्तानी !!
"जो बात पहली बार होती है "दरअसल वो उससे पहले कभी नहीं हुई होती है ,कल जैसे है 42वें विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारत के अधिबन के खिलाफ हार स्वीकार करते हुए नीदरलैंड के अनुभवी ग्रांड मास्टर लामी एरविन नें हाथ आगे बढ़ाया वह सिर्फ एक साधारण जीत का लम्हा नहीं था वो था शतरंज खेल के जनक इस देश के दुनिया में सबसे आगे होने ,विश्व भर के सामने भारत की क्षमता साबित करने और हर भारत वासी का सिर गर्व से ऊंचा करने का भी लम्हा था ! भारत नें पहले बोर्ड पर मुश्किल लग रहे मैच में जोरदार वापसी की और अनुभवी नीदरलैंड युवा भारत से परास्त हो गया यह गिरकर भी उठ जाने की ताकत ही आपको सबसे बेहतरीन बनाती है और भारतीय टीम इसकी माहिर नजर आ रही है , महिलाओं में हरिका की वापसी सिर्फ राहत ही नहीं लातविया के ऊपर जीत और पदक की उम्मीद भी वापस ले आई !!
बाकू ओलंपियाड- अधिबन का कमाल भारत की नीदरलैंड पर रोमांचक जीत
पुरुषो नें नीदरलैंड को तो महिलाओ नें लातविया को 2.5-1.5 से हराया
सभी चित्र श्री David Llada (DL),श्री Gopakumar (GP)और श्री Paul Truong (PT) M. Emelianova(EME)के सौजन्य से
बाकू ,अजरबैजान । 42वें विश्व शतरंज ओलंपियाड में आज भारत नें भास्करन अधिबन की शानदार जीत की बदौलत और पी हरिकृष्णा ,विदित गुजराती और एसपी सेथुरमन के अभेद खेल के दम पर 1 जीत और तीन ड्रॉ के परिणाम से नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता में लगातार छह जीत का तोहफा देश को देते हुए बढ़त हासिल कर ली है । 176 देशो की प्रतिभागिता वाली 11 चक्रो की इस प्रतियोगिता में पहले पड़ाव अर्थात 6 चक्रो के बाद भारत फिलहाल सबसे मजबूत और संतुलित टीम बन कर उभरा है कोच आरबी रमेश की शानदार रणनीति के दम पर भारत नें एक नया आयाम तय करते हुए सभी खिलाड़ी नें अपराजित रहते हुए शुरुआती छह चक्रो में किसी भी शतरंज ओलंपियाड में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।और मुख्य बात तह है की यह प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों के अच्छा खेलने की वजह से सामने आ रहा है कभी विदित तो कभी हरिकृष्णा कभी अधिबन तो कभी सेथुरमन टीम की जीत के लिए योगदान कर रहे है और यही इस टीम की सफलता की कुंजी है ।बेस
एक दिन के विश्राम के बाद खेलने उतरी भारतीय टीम मजबूत और कंही अनुभवी सितारो से सजी नीदरलैंड का सामना कर रही थी ,खास बात यह भी थी की जिस तरह से अब तक के मैच में नीदरलैंड का प्रदर्शन था भारत की राह काफी मुश्किल नजर आ रहा थी ।(GP)
पहले बोर्ड पर हरिकृष्णा एक समय नीदरलैंड के अनीश गिरि के खिलाफ मुश्किल स्थिति में नजर आ रहे थे और एक समय नीदरलैंड के अनीश गिरि के खिलाफ मुश्किल स्थिति में नजर आ रहे थे और एक प्यादा कम थे पर उन्होने शानदार रक्षात्मक खेल से अनीश को अंक बांटने पर विवश कर दिया ।
[Site "Baku"]
[Date "2016.09.08"]
[Round "?"]
[White "Harikrishna, P."]
[Black "Giri, Anish"]
[Result "1/2-1/2"]
[WhiteElo "2752"]
[BlackElo "2755"]
[PlyCount "97"]
[EventDate "2016.??.??"]
1. e4 {0} c5 {0} 2. Nf3 {0} d6 {0} 3. d4 {0} cxd4 {0} 4. Nxd4 {0} Nf6 {0} 5.
Nc3 {0} a6 {0} 6. h3 {2} e5 {62} 7. Nde2 {6} h5 {7} 8. g3 {15} Be6 {14} 9. Bg2
{40} b5 {21} 10. Bg5 {489} Nbd7 {347} 11. Nd5 {126} Bxd5 {80} 12. exd5 {8} Be7
{10} 13. a4 {203} b4 {213} 14. O-O {214} O-O {33} 15. Re1 {487} Rb8 {156} 16.
Nc1 {117} Nc5 {105} 17. Be3 {705} h4 {139} 18. g4 {702} Nfd7 {77} 19. Qd2 {77}
f5 {142} 20. gxf5 {134} Rxf5 {29} 21. Nd3 {2} Bg5 {169} 22. f4 {246} exf4 {388}
23. Nxf4 {5} Qf6 {160} 24. Ne6 {467} Bxe3+ {19} 25. Qxe3 {72} Qxb2 {104} 26.
Qd4 {553} Qxd4+ {550} 27. Nxd4 {8} Rf4 {400} 28. Nc6 {8} Rbf8 {569} 29. Reb1 {
115} g5 {369} 30. a5 {110} g4 {367} 31. hxg4 {117} b3 {507} 32. cxb3 {2} Rxg4 {
8} 33. Kh1 {114} Rg3 {84} 34. Rf1 {240} h3 {289} 35. Rxf8+ {20} Nxf8 {65} 36.
Bf1 {39} Rxb3 {240} 37. Kh2 {174} Ng6 {85} 38. Bxh3 {14} Nf4 {118} 39. Be6+ {
218} Kg7 {178} 40. Rg1+ {0} Kf6 {0} 41. Rf1 {521} Ncd3 {590} 42. Bc8 {28} Kg5 {
244} 43. Nd4 {560} Rb8 {1100} 44. Bxa6 {64} Rh8+ {258} 45. Kg1 {6} Nh3+ {4} 46.
Kg2 {28} Nhf4+ {6} 47. Kg1 {7} Nh3+ {20} 48. Kg2 {6} Nhf4+ {27} 49. Kg1 {8}
1/2-1/2
(DL)
दूसरे बोर्ड पर अधिबन भास्करन लामी एरविन के खिलाफ खेल रहे थे और एक समय तो एरविन नें उन पर अपना हाथी कुर्बान कर आक्रमण करने की कोशिश की पर अधिबन नें खेल में लगातार बेहतर चाले चली और फिर 36वीं चाल में एरविन नें अपने हाथी को खुद ही गलत खाने पर चलते हुए एक बड़ी गलती की !
और फिर क्या था अधिबन ने भरपूर फायदा उठाते हुए और अंत में शानदार खेल की बदौलत जीत दर्ज की और भारत इतिहास में पहली बार विश्व शतरंज ओलंपियाड में सबसे आगे निकल गया । (EME)
श्री विजय कुमार नें मैच के बाद अधिबन से बात भी की देखे वीडियो
[Site "Baku"]
[Date "2016.09.08"]
[Round "?"]
[White "L'Ami, Erwin"]
[Black "Adhiban, B."]
[Result "0-1"]
[WhiteElo "2611"]
[BlackElo "2671"]
[PlyCount "132"]
[EventDate "2016.??.??"]
1. d4 {0} Nf6 {0} 2. c4 {0} e6 {0} 3. Nc3 {0} Bb4 {0} 4. Qc2 {17} Nc6 {0} 5.
Nf3 {109} d6 {0} 6. Bd2 {114} Qe7 {46} 7. a3 {144} Bxc3 {8} 8. Bxc3 {7} a5 {4}
9. e3 {243} O-O {35} 10. Bd3 {211} h6 {433} 11. O-O {137} e5 {232} 12. d5 {619}
Nb8 {63} 13. Nd2 {42} a4 {274} 14. f4 {314} Nbd7 {30} 15. Rae1 {295} Re8 {45}
16. Bf5 {515} c6 {997} 17. dxc6 {603} bxc6 {1} 18. Ne4 {26} Nxe4 {330} 19. Bxe4
{31} Ra6 {313} 20. Rd1 {156} Nf6 {466} 21. Bf3 {356} c5 {188} 22. Rxd6 {186}
Rxd6 {697} 23. fxe5 {9} Rd7 {164} 24. exf6 {81} Qxe3+ {2} 25. Kh1 {239} Qd3 {
294} 26. Qxd3 {225} Rxd3 {1} 27. fxg7 {17} Ba6 {532} 28. Bc6 {285} Re2 {309}
29. Bd5 {139} Re7 {128} 30. Bf6 {108} Re8 {64} 31. Rc1 {151} Re2 {497} 32. Kg1
{49} Red2 {116} 33. Bf3 {92} Re3 {65} 34. Bc3 {107} Rd6 {46} 35. Bd5 {47} Re7 {
34} 36. Rd1 {194} Bxc4 {4} 37. Bf3 {181} Rxd1+ {2} 38. Bxd1 {8} Bb5 {3} 39. Bf3
{301} Re6 {33} 40. Kf2 {0} Bc6 {0} 41. Bg4 {664} Rd6 {27} 42. Be5 {358} Rd2+ {
30} 43. Ke3 {6} Rxg2 {7} 44. h3 {17} h5 {390} 45. Bd1 {202} h4 {166} 46. Kf4 {
255} Bd7 {70} 47. Bf3 {104} Rg1 {130} 48. Bf6 {41} Rf1 {162} 49. Ke3 {23} Bxh3
{139} 50. Bxh4 {21} Kxg7 {6} 51. Bc6 {76} Rb1 {29} 52. Bxa4 {18} Rxb2 {39} 53.
Be7 {28} c4 {12} 54. Bb4 {31} Kg6 {31} 55. Kd4 {79} Be6 {88} 56. Kc3 {286} Ra2
{12} 57. Bc6 {47} f5 {34} 58. a4 {33} f4 {137} 59. a5 {15} Kf5 {13} 60. Bb7 {
145} Ke5 {34} 61. a6 {5} Bd5 {22} 62. Bc5 {2} f3 {56} 63. Bd4+ {37} Kd6 {37}
64. Bxd5 {37} Kxd5 {4} 65. a7 {4} Kc6 {66} 66. Kxc4 {19} Kb7 {3} 0-1
तीसरे बोर्ड पर लगातार पाँच मैच जीतकर प्रतियोगिता में एक नयी सनसनी बनकर उभरे विदित गुजराती नें आज बेहद अनुभवी लोक वान वेली को बराबरी पर रखते हुए भारत को सबसे पहला अंक दिलाया (DL)
[Site "Baku"]
[Date "2016.09.08"]
[Round "?"]
[White "Vidit, Santosh Gujrathi"]
[Black "Van Wely, Loek"]
[Result "1/2-1/2"]
[WhiteElo "2669"]
[BlackElo "2674"]
[PlyCount "29"]
[EventDate "2016.??.??"]
1. d4 {0} Nf6 {0} 2. c4 {0} g6 {0} 3. g3 {18} c6 {48} 4. Bg2 {117} d5 {6} 5.
Qa4 {395} Nfd7 {100} 6. cxd5 {11} Nb6 {17} 7. Qd1 {7} cxd5 {7} 8. Nc3 {21} Nc6
{87} 9. e3 {518} Bf5 {330} 10. Nge2 {170} Nb4 {49} 11. O-O {85} Bc2 {11} 12.
Qe1 {1} Bf5 {44} 13. Qd1 {50} Bc2 {9} 14. Qe1 {7} Bf5 {12} 15. Qd1 {20} 1/2-1/2
वंही अब तक एक चट्टान की तरह डटें वर्तमान एशियन विजेता एसपी सेतुरमन नें आज फिर चौंथे बोर्ड पर भारत को फिर अंक दिलाया जो इस टीम प्रतियोगिता के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण है । (EME )
[Site "Baku"]
[Date "2016.09.08"]
[Round "?"]
[White "Bok, Benjamin"]
[Black "Sethuraman, S P."]
[Result "1/2-1/2"]
[WhiteElo "2592"]
[BlackElo "2640"]
[PlyCount "65"]
[EventDate "2016.??.??"]
1. e4 {0} c5 {0} 2. Nf3 {0} d6 {10} 3. d4 {0} cxd4 {5} 4. Nxd4 {0} Nf6 {6} 5.
Nc3 {0} a6 {4} 6. g3 {0} e5 {38} 7. Nde2 {4} Be7 {31} 8. Bg2 {8} O-O {159} 9.
O-O {7} Be6 {62} 10. a4 {23} Qc8 {90} 11. b3 {633} Rd8 {1324} 12. Ba3 {547} Bf8
{656} 13. Qd2 {223} Nbd7 {106} 14. Rfd1 {654} Nc5 {147} 15. a5 {77} Qc7 {547}
16. Qe3 {152} Rac8 {92} 17. h3 {188} Re8 {807} 18. Bb2 {464} h6 {98} 19. g4 {
276} b5 {404} 20. axb6 {85} Qxb6 {7} 21. Ng3 {564} a5 {335} 22. Bc1 {73} Ra8 {
514} 23. Bd2 {138} Qc6 {5} 24. Nf5 {563} Ncd7 {242} 25. Be1 {121} Nb6 {16} 26.
Qd3 {347} a4 {75} 27. bxa4 {277} Nxa4 {72} 28. Qb5 {175} Qxb5 {44} 29. Nxb5 {2}
Nb2 {11} 30. Rdb1 {191} Nc4 {43} 31. Nc7 {207} Rxa1 {5} 32. Rxa1 {2} Rc8 {111}
33. Ra7 {21} 1/2-1/2
कुल मिलाकर भारत की यह टीम ना सिर्फ बड़ी टीम को पराजित कर रही है दरअसल कई मुश्किल समय में आकर भी खिलाड़ी उससे वापसी कर ले रहे है जो भारत को अन्य टीम की तुलना में ज्यादा संतुलित बना रहा है ।
कोच आरबी रमेश की यह टीम कुछ अलग करने के इरादे से ही बाकू आई है
राउंड 6 का शानदार वीडियो श्री विजय कुमार (दूरदर्शन )के सौजन्य से
महिलाओ नें लातविया को 2.5-1.5 से हराया
पाँचवी वरीयता प्राप्त महिलाओं की टीम नें आज 29वीं वरीयता प्राप्त लातविया को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए अपनी पदक जीतने की आशा को फिर से जीवित रखा है
अच्छी खबर यह रही की विश्व नंबर 5 द्रोणावली हरिका आज अंततः जीत दर्ज करने में कामयाब रही उन्होने लगातार चार ड्रॉ के बाद आज ओजोला ड़ना को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की ।
शुरुआत के चार मैच जीतने वाली तनिया को इलजे बेर्जिना के खिलाफ आज लगातार अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी और एक समय भारत के उपर हारने का खतरा भी मंडरा रहा था
पर पहले सौम्या स्वामीनाथन की एर्नस्ते के ऊपर जीत नें
और फिर पद्मिनी की हरी हुई बाजी बराबरी पर रोकने के चमत्कारिक प्रदर्शन नें
भारतीय महिला टीम को जीत के साथ साथ एक संजीविनी दे दी है ।
इस प्रकार 6 राउंड के बाद पुरुषो में भारत सबसे आगे चल रहा है तो महिलाओं में उसे छोटी टीम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ।
भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के पीछे उसे विश्व स्तरीय सुविधाए प्रदान करने और उनके लिए उचित माहौल उपलब्ध कराने में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ़) की भी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है । अध्यक्ष श्री वेंकटरामा राजा और सीईओ श्री भारत सिंह खुद बाकू में मौजूद रह कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे है
रोज के मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए यंहा क्लिक करे
For English Report by Priydarshan Banjan Click here
For International Website Coverage click here (अंतर्राष्ट्रीय कवरेज के लिए यंहा क्लिक करे )
मैच /परिणाम देखे इधर - पुरुष वर्ग , महिला वर्ग
आपके सुझाव मुझे ईमेल करे - nikmpchess@gmail.com
आपका दोस्त
निकलेश जैन
निकलेश जैन