chessbase india logo

फीडे महिला कैंडिडैट फाइनल में पहुंची लेई टिंगजी

by Niklesh Jain - 10/11/2022

चीन की नंबर 2 खिलाड़ी ग्रांड मास्टर लेई टिंगजी नें फीडे महिला कंडीडेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है ,उक्रेन की एना मुजयचूक को पराजित करते हुए उन्होने पूल ए का खिताब जीत लिया और अब उन्हे पूल बी के विजेता से फाइनल में मुक़ाबला खेलना होगा और जीतने पर वह विश्व चैंपियनशिप में हमवतन जू वेंजून से मुक़ाबला खेल सकती है । पूल ए के सेमी फाइनल में उनके और एना मुजयचूक के साथ हुए पहले तीन मुक़ाबले बेनतीजा रहे थे और स्कोर 1.5-1.5 था , ऐसे में विजेता का निर्णय अंतिम क्लासिकल मुक़ाबले पर निर्णय टिका था जिसमें लेई नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए 42 चालों में जीत दर्ज करते हुए 2.5-1.5 से निर्णय अपने पक्ष में कर लिया । पढे यह लेख 


फीडे महिला कैंडिडैट–  चीन की लेई टिंगजी नें बनाई फाइनल में जगह 

मोंटी कार्लो, मोनोको ( निकलेश जैन)  फीडे महिला कैंडिडैट टूर्नामेंट के पूल ए में भारत की शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी, उक्रेन की एना मुजयचूक और ग्रांड मास्टर मारिया मुजयचुक को पीछे छोड़ते हुए चीन की ग्रांड मास्टर लेई टिंगजी नें फाइनल में अपनी जगह बना ली है । 

सेमी फाइनल मुक़ाबले में उक्रेन की एना मुजयचूक के खिलाफ पहले तीन क्लासिकल मुक़ाबले के बाद स्कोर 1.5-1.5 से बराबर था पर अंतिम चौंथे मुक़ाबले में लेई नें सफ़ेद मोहरो से गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में 42 चालों में जीत हासिल करते हुए 2.5-1.5 फाइनल में प्रवेश कर लिया अब उनका मुक़ाबला पूल बी से फाइनल पहुँचने वाली खिलाड़ी से होगा ।

फाइनल जीतने वाली खिलाड़ी विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के साथ विश्व चैंपियनशिप खेलेगी । 

देखे सभी मुक़ाबले 



Contact Us