क्या गुकेश बनेंगे डबल्यूआर मास्टर्स के विजेता ?
भारत के डी गुकेश जिस अंदाज में विश्व शतरंज में अपनी जगह बना रहे है वह वाकई ना सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि यह उनकी असाधारण मानसिक क्षमता को भी दर्शाता है । शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद उन्होने 2700 का आंकड़ा पार कर लिया था । विश्व रैपिड और ब्लिट्ज और टाटा स्टील मास्टर्स उनके लिए थोड़ा मुश्किल समय लेकर आया पर डबल्यूआर मास्टर्स में उन्होने एक बार फिर यह साबित कर दिया की वह वाकई शीर्ष स्तर पर शतरंज खेलने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है । अब जबकि डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज के आठ राउंड हो चुके है गुकेश 5 अंक बनाकर दिग्गज लेवान अरोनियन के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे और अंतिम राउंड में गुकेश को उन्ही से मुक़ाबला खेलना है ,तो अब देखना होगा की क्या गुकेश यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर सकते है ? पढे यह लेख । Photo - LennartOotes
क्या गुकेश जीतेंगे डबल्यूआर मास्टर्स का खिताब ?
विश्व के 10 बेहतरीन सुपर ग्रांड मास्टरों के बीच चल रहे डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें सातवें राउंड में रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को पराजित करते हुए और फिर आठवे राउंड में विश्व कप विजेता पोलैंड के यान डूड़ा से ड्रॉ करते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है ।
गुकेश नें आन्द्रे को काले मोहोरो से बोगो इंडियन ओपनिंग में 36 चालों में पराजित कर दिया । इस मैच में गुकेश नें एक प्यादा ज्यादा होने के बाद बेहद शानदार तरीके से बाजी को अपने तरफ कर लिया
आठवे राउंड में गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से यान डूड़ा से ड्रॉ खेला
गुकेश को सयुंक्त बढ़त में आने का मौका दिया यूएसए के लेवोन अरोनियन नें क्यूंकी उन्हे विश्व नंबर 2 यान नेपोमनिशी से हार का सामना करना पड़ा । हालांकि आठवे राउंड में अरोनियन नें एसीपेंकों से बाजी ड्रॉ खेली ।
भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानन्दा नें सातवे राउंड में यूएसए के वेसली सो को तो आठवे राउंड में दिग्गज नेपोमनिशि को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया
आठ राउंड के बाद गुकेश और अरोनियन 5 अंक , नेपोमनिशी 4.5 ,वेसली सो और विन्सेंट केमर 4 अंक बनाकर खेल रहे है ।
Great competitive spirit!
— WR_Chess_Masters (@wr_chess) February 24, 2023
When we asked @LevAronian and @DGukesh to pose together to show some sort of rivalry for tomorrow, Levon put his hand around Gukesh's shoulder and said, "We are all friends!"
📷 Lennart Ootes
#chess #wrchessmasters2023 #rivalry #friendship pic.twitter.com/IRuZSUzFdD