स्किलिंग ओपन QF1 : तैमूर नें बजाया " राजा का बाजा "
स्किलिंग ओपन के प्ले ऑफ के मुक़ाबले अब शुरू हो चुके है और दो दिन चलने वाले इन मुकाबलों मे क्वाटर फ़ाइनल का पहला दिन भी ना सिर्फ रोमांचक रहा बल्कि चारों क्वाटर फ़ाइनल मुकाबलों मे परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आए । सबसे जल्दी दिन अपने नाम किया तैमूर रद्जाबोव नें जिन्होने अमेरिका के वेसली सो को पहले तीन रैपिड मे ही 2.5-0.5 से मात देते हुए मजबूती से सेमी फ़ाइनल की ओर कदम बढ़ा दिये है अब देखना होगा की क्या वेसली सो आज वापसी करेंगे । अन्य परिणामों मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अनीश गिरि को , लेवोन अरोनियन नें इयान नेपोंनियची को और मकसीम लागरेव नें हिकारु नाकामुरा को 2.5-1.5 से पराजित किया । अगर आज परिणाम नहीं बदले या ड्रॉ रहे तो रद्जाबोव ,कार्लसन ,अरोनियन और मकसीम सेमी फ़ाइनल मे पहुँच जाएँगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर हुए सीधे विश्लेषण को बहुत सराहना मिल रही है और उसके लिए हम आपके आभारी है । पढे यह लेख
स्किलिंग ओपन शतरंज क्वाटर फ़ाइनल – तिमूर रद्जाबोव की शानदार जीत ,कार्लसन ,अरोनियन और मकसीम नें बनाई बढ़त
चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव स्किलिंग ओपन शतरंज मे क्वाटर फ़ाइनल मुक़ाबले शुरू हो गए है । बेस्ट ऑफ टू राउंड की तर्ज पर यह मुक़ाबले दो दिन खेले जाने है । हर दिन चार रैपिड मुक़ाबले होने है । पहले दिन हुए क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ,फ्रांस के मकसीम लागरेव और अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव नें जीत दर्ज करते हुए अपने कदम सेमी फ़ाइनल की और बढ़ा दिये है ।
हालांकि चारो मुकाबलो मे सबसे ज्यादा चर्चा रही विश्व नंबर 10 अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव की जिन्होने वर्तमान 960 शतरंज के विश्व चैम्पियन वेसली सो को मात्र 3 मुकाबलों मे ही 2.5-0.5 से पराजित करते हुए पहले दिन को अपने नाम किया ।
इस दौरान इस मैच का विश्लेषण देख रहे हास्य कलाकार अभिषेक उपमन्यु के एक ट्वीट नें सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया
I randomly opened the “Hindi ChessBase India” channel and they were doing commentary on the match between “Wesley So” and “ Teimour Radjabov” and the FIRST thing I heard was “Raja ka baaja baja hua hai”.
— Abhishek Upmanyu (@AbhiUpmanyu) November 25, 2020
Hindi commentary se accha kuch nahi hai, kisi bhi game mein.
और देखे यह विडियो विस्तार से और समझे की कैसे और किस राजा का बजा था बाजा !
मेगनस कार्लसन और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच चार मुक़ाबले हुए जिसमें पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहने से स्कोर बराबर था पर आखिरी मैच जीतकर कार्लसन नें दिन 2.5-1.5 से अपने नाम किया ।
अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और रूस के इयान नेपोंनियची के बीच हुए चार मुकाबलों मे पहला मैच जीतकर और दूसरा ड्रॉ खेलकर इयान 1.5-0.5 की बढ़त पर थे पर उसके बाद लगातार दो मुक़ाबले जीतकर अरोनियन नें 2.5-0.5 से दिन अपने नाम कर लिया ।
वही फ्रांस के मकसीम लागरेव नें अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को पहले मैच मे मात दी और बाकी तीनों मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर 2.5-1.5 से दिन अपने नाम किया ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर क्वाटर फ़ाइनल के पहले दिन का सीधा प्रसारण
तो अब देखना होगा की परिणाम बदलेगा या फिर कार्लसन अरोनियन से और रद्जाबोव मकसीम से सेमी फ़ाइनल खेलेंगे
देखे क्वाटर फ़ाइनल के दूसरे दिन के खेल का सीधा प्रसारण