chessbase india logo

दिनेश शर्मा बने एमपी मास्टर्स के ओवरऑल विजेता

by Niklesh Jain - 28/11/2021

अपनी तरह के बेहद खास शतरंज के तीनों फॉर्मेट को शामिल किए हुए चेसबेस इंडिया अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल का समापन एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा के ओवरऑल विजेता बनने के साथ हो गया । क्लासिकल मे अंतिम समय मे विजेता बनने वाले दिनेश शर्मा नें ब्लिट्ज़ और रैपिड मे बहुत ही सधे हुए अंदाज मे टूर्नामेंट अपने नाम करते हुए  सर्वाधिक मास्टर्स अंक अर्जित किए और चार बेहतरीन ट्रॉफी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया ,रैपिड और ब्लिट्ज़ मे अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते महाराष्ट्र के इंद्रजीत महिंदरकर और मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल ओवरऑल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । हिन्दी भाषा मे शतरंज के आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लिए हुए इस टूर्नामेंट को दुनिया की कई बड़ी शतरंज वेबसाइट पर सीधा प्रसारण देखा गया तो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव विडियो प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया । पढे यह लेख 

दिनेश शर्मा का क्लीन स्वीप ,बने एमपी मास्टर्स फेस्टिवल विजेता 

भोपाल , चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल मे क्लासिकल शतरंज के बाद खेल के फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज़ और रैपिड के भी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग टूर्नामेंट खेले गए और एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें क्लासिकल के बाद रैपिड और ब्लिट्ज़ के खिताब भी अपने नाम करते हुए फेस्टिवल के पहले संसकरण का ओवरऑल खिताब भी अपने नाम कर लिया । 

इससे पहले एमपी मास्टर्स क्लासिक मे दिनेश विजेता बने थे तो एंजेला नें उपविजेता का स्थान हासिल किया था जबकि तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के सौरभ चौबे रहे थे 

एमपी मास्टर्स ब्लिट्ज टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण तो किया ही गया साथ ही सभी मुकाबलों को रिकॉर्ड भी किया गया जिन्हे आप जल्द देख पाएंगे 

सबसे पहले ब्लिट्ज़ का 12 राउंड का टूर्नामेंट खेला गया जिसमें हर खिलाड़ी को 3 कुल दिन मिनट और प्रति चाल 2 सेकंड का अतिरिक्त समय दिया गया जिसमें दिनेश शर्मा नें 8 जीत और 3 ड्रॉ से 9.5 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया जबकि 9 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर महाराष्ट्र के इंदरजीत महिंदर्कर दूसरे तो रेल्वे के इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी तीसरे स्थान पर रहे । 6 अंक बनाकर भोपाल के अश्विन डेनियल चौंथे ,5 अंक बनाकर सिद्धान्त गायकवाड पांचवें स्थान पर रहे । 

Final Ranking after 14 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
11IMSharma Dinesh K.IND23929,50,045,509
27Mahindrakar IndrajeetIND19839,01,042,509
36IMKulkarni VikramadityaIND22799,01,039,758
44Aishwin DanielIND17946,00,023,505
55FMGaikwad SiddhantIND18485,00,022,254
63AFMChoubey SaurabhIND18382,00,06,502
72WIMFranco Valencia AngelaCOL21951,50,04,501

रैपिड मे 15 मिनट प्रति खिलाड़ी के कुल 5 राउंड खेले गए जिसमें दिनेश शर्मा 3.5 अंक बनाकर इंदरजीत के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर रहे

पर टाईब्रेक मे एक बार फिर दिनेश ही विजेता रहे जबकि इंदरजीत उपविजेता रहे ।

भोपाल के अश्विन डेनियल नें अपना औसत तीनों स्पर्धा मे बरकरार रखा और इस बार वह रैपिड में 3 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे जबकि कोलोम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों 2 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रही ,प्रदेश के सौरभ चौबे 2 अंक बनाकर पांचवें स्थान पर रहे । 

Final Ranking after 5 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
11IMSharma Dinesh K.IND24223,50,58,2521
22Mahindrakar IndrajeetIND17603,50,57,2520
34Aishwin DanielIND17523,00,05,7521
43WIMFranco Valencia AngelaCOL21972,00,54,7500
56AFMChoubey SaurabhIND17192,00,53,7510
65FMGaikwad SiddhantIND19411,00,02,7500

देखे रैपिड के सभी मुक़ाबले 

दिनेश शर्मा नें प्रतियोगिता मे क्लीन स्वीप करते हुए सभी प्रमुख खिताब अपने नाम किए 

इस तरह क्लासिकल रैपिड और ब्लीट्ज़ के परिणामों को मिलाकर ओवरऑल चैंपियनशिप दी गयी जिसमें दिनेश शर्मा पहले , इंदरजीत दूसरे तो प्रदेश के अश्विन डेनियल को तीसरा स्थान मिला । 

दरअसल ओवरऑल विजेता निकालने के लिए क्लासिकल के अंको को दोगुना + ब्लिट्ज के अंको को आधा + रैपिड के कुल अंको को मिलाकर निर्णय किया गया । 

पुरुष्कार वितरण के पूर्व का दृश्य 

सभी पुरुष्कार ! तो आप भी करें तैयारी अगले बार एमपी मास्टर्स खेलने की !

सभी खिलाड़ियों को पुरुष्कार के तौर पर चेसबेस सॉफ्टवेयर और किताबों को पुरुष्कारों के तौर पर दिया गया 

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक यश तुलापूरकर नें बिना किसी विवाद के सभी मुक़ाबले सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये 

सभी पुरुष्कार विजेता आयोजन समिति के साथ