chessbase india logo

विदित गुजराती - ये रुकने वालों में से नहीं है !!

by निकलेश जैन - 30/09/2017

सिर्फ एक माह पहले ही भारत के युवा खिलाड़ी विदित गुजराती नें 2700 रेटिंग पार करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय होने का गौरव अपने नाम किया था और तब से ही भारतीय प्रसंशक उनके भविष्य में आनंद की तरह कभी न कभी विश्व चैम्पियन बनने की उम्मीद लगाने लगे है । खैर विश्व चैम्पियन बनना कोई आसान काम तो है नहीं और  विदित भी जानते है उन्हे बहुत मेहनत की जरूरत होगी पर अगर देखे जिस तरह विश्व कप में उन्होने शानदार खेल दिखाया और विश्व के फ़ाइनल पहुँचने वाले डिंग लीरेन को भी वह बाहर करने के करीब पहुँच गए थे अब आइल ऑफ द मेन में उन्होने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्लसन को बराबरी पर रोक लिया । उनकी रेटिंग अब 2720 अंक तक पहुँच चुकी है और यह सब संकेत दे रहा है कि विदित रुकने वालों में नहीं है ,अगर उन्हे अच्छे मौके मिलते रहे तो विदित को एक दिन और विश्व का सबसे विराट खिलाड़ी बनते देर नहीं लगेगी । 

 प्रतिष्ठित आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में  छठे राउंड में भारत के लिए कुछ खास मुक़ाबले रोमांचक परिणाम लेकर आए  

( सभी तस्वीरे आधिकारिक वैबसाइट के सौजन्य से )

पहले बोर्ड पर मुक़ाबला था मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का जो कि विश्व कप से बाहर होने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे तो सामने थे भारत कि युवा सनसनी विदित गुजराती । निश्चित तौर विदित के लिए पहली बार मिले इस मौके को भुनाना मायने रखता था और काले मोहरे से बेहद लय में चल रहे विश्व चैम्पियन को रोकना यह दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है । 

पर विदित तो जैसे अब रोज अपनी सीमाओं को चुनौती देते नजर आते है और इसका एक और उदाहरण इस मैच में भी देखने को मिला 

सबसे अच्छी बात इस मुक़ाबले में विदित सकारात्मक खेलते नजर आए जो दिखाता है कि अब वह अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर रहे है यह एक बेहद शुभ लक्षण है अगर वह अपने खेल में अपनी पूरी ऊर्जा यूं ही लगाते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब वह जल्द ही आने वाले वर्षो में विश्व के शीर्ष 10 के आसपास नजर आएंगे

विदित कि इस क्षमता को दुनिया भी पहचान रही है ! दिग्गज नाइजल शॉर्ट मैच के बाद विदित से अपने खास अंदाज में कुछ तो अलग कह रहे है !

"विश्वानाथन आनंद " का नाम ही भारतीय ही नहीं दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों में सबसे सम्मानित नामो में से एक है इस वर्ष 48 के होने जा रहे आनंद अभी भी जिस आसानी से सेथुरमन जैसे युवा को पराजित कर देते है यह बताता है उनमें अभी भी काफी शतरंज बाकी है और वह अभी भी लंबी पारी खेलने के मूड में है !

 

"सेथुरमन " असीम प्रतिभा के धनी इस युवा में समय के साथ परिपक्वता भी आती जा रही है , विश्व कप में उन्होने एक बारा फिर 2700 के खिलाड़ियों को भी आसानी से बाहर का रास्ता दिखाया । और  आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में ऐसा लग रहा है जैसे वह केंडीडेट टूर्नामेंट खेल रहे हो   

वह नाकामुरा ,गेल्फ़ांद ,आनंद और वालेजों पोन्स से मैच खेल चुके है और आज क्रामनिक से टकराएँगे !+2718 

भारत के राष्ट्रीय टूर्नामेंट कि बात करे तो स्वप्निल नें पिछले कुछ वर्षो में अपनी क्षमता कई मौको पर साबित कि है लेकिन इस बार  प्रतिष्ठित आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में  वह शानदार प्रदर्शन करते हुए 2550 के पार जाने को तैयार नजर आ रहे है 

"ब्लादिमीर क्रामनिक " आपको रोमांचित करने के लिए उनका नाम ही काफी है आइल ऑफ मैन में खराब शुरुआत के बाद वह धीरे धीरे वापसी कर रहे है और कल उन्होने भारत कि हरिका द्रोणावल्ली को पराजित कर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कि । 

प्रग्गानंधा दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने कि ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे है और इस टूर्नामेंट में ईग्लैंड के डेविड हावेल को पराजित कर अपनी प्रतिभा का एक बार फिर परिचय दुनिया को कराया !

 

इन सबसे बीच कार्लसन के साथ किसी कि उपस्थिती नें दुनिया भर का ध्यान खीच लिया है कौन है यह जानने के लिए पढे चेसबेस इंडिया का यह लेख 

 

 

भारतीय खिलाड़ी एक नजर में 

IND

SNoNameRtgFED1234567Pts.Rk.RpKrtg+/-Group
4GMAnand Viswanathan2794IND1½1½½1½5,07272210-4,90Masters
12GMVidit Santosh Gujrathi2702IND½111½1½5,552797108,20Masters
21GMAdhiban B.2670IND½½110014,046254210-10,50Masters
33GMSethuraman S.P.2617IND1½1½10½4,53327181010,50Masters
43GMAravindh Chithambaram Vr.2573IND0½111½04,051253610-1,90Masters
45GMSunilduth Lyna Narayanan2568IND110011½4,5362650108,70Masters
53GMVishnu Prasanna. V2543IND½10110½4,053249410-3,70Masters
55GMSwapnil S. Dhopade2532IND11½½½1½5,02127271018,70Masters
56GMHarika Dronavalli2528IND11½00103,571244610-6,10Masters
61IMPraggnanandhaa R2500IND10½11½04,0552534105,40Masters
63IMNihal Sarin2483IND½1½00114,0562512104,20Masters
64GMPanchanathan Magesh Chandran2481IND10101014,0572556106,80Masters
71IMVisakh N R2458IND1001½103,577237510-7,30Masters
76GMNeelotpal Das2448IND011010½3,581243710-1,40Masters
78IMSwayams Mishra2444IND0½10½114,060230710-10,10Masters
84GMSundararajan Kidambi2426IND½½½½½½03,01042507106,60Masters
86Raja Harshit2423IND½½010103,01052435100,70Masters
87FMRakesh Kumar Jena2418IND0½½10013,0106223210-16,40Masters
92Arjun Kalyan2406IND½011½½03,58725151010,20Masters
97IMHarsha Bharathakoti2394IND½1½110½4,54327631032,60Masters
101IMKaravade Eesha2384IND01½½½0½3,0109237110-1,10Masters
103Pranav V2372IND001100½2,5119217020-36,60Masters
105IMKrishna C R G2367IND1½½½0½03,011025121012,30Masters
106FMFenil Shah2362IND½½0½0½13,0111221820-24,80Masters
109IMHemant Sharma (del)2342IND0½10½1½3,5942349201,20Masters
113WIMVaishali R2329IND0101½013,596230120-3,00Masters
116IMRathnakaran K.2326IND011½1003,59724621012,10Masters
120Ojas Kulkarni2289IND10½0½0½2,5125228810-1,10Masters
126Vignesh B2260IND001½10½3,011323564030,80Masters
141Pranav Anand2106IND0½½00½12,513721834016,00Masters

Pairings of the next round for IND

Rd.Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
8312
GMVidit Santosh Gujrathi2702GMEljanov Pavel2734
8
8426
GMFressinet Laurent265755GMAnand Viswanathan2794
4
81155
GMSwapnil S. Dhopade25325GMShort Nigel D2698
14
8122
GMKramnik Vladimir2803GMSethuraman S.P.2617
33
81845
GMSunilduth Lyna Narayanan2568GMRiazantsev Alexander2666
24
82297
IMHarsha Bharathakoti23944GMAravindh Chithambaram Vr.2573
43
82311
GMNaiditsch Arkadij270244GMPanchanathan Magesh Chandran2481
64
82478
IMSwayams Mishra244444GMAdhiban B.2670
21
83053
GMVishnu Prasanna. V254344GMTarjan James2412
90
831102
Woellermann Jan238444IMPraggnanandhaa R2500
61
83263
IMNihal Sarin248344IMRudolf Anna2286
123
8347
GMGelfand Boris2737IMHemant Sharma (del)2342
109
83689
IMWallace John Paul2413GMHarika Dronavalli2528
56
83992
Arjun Kalyan2406IMLampert Jonas2514
59
84271
IMVisakh N R2458WIMVaishali R2329
113
846107
IMLedger Andrew J2361GMNeelotpal Das2448
76
847116
IMRathnakaran K.2326WGMShvayger Yuliya2442
80
850101
IMKaravade Eesha238433GMMekhitarian Krikor Sevag2534
54
851106
FMFenil Shah236233IMBasso Pier Luigi2460
70
85384
GMSundararajan Kidambi242633Vignesh B2260
126
854105
IMKrishna C R G236733Raja Harshit2423
86
855155
Jonsson Gauti Pall201133FMRakesh Kumar Jena2418
87
859135
Heimisson Hilmir Freyr2185Pranav V2372
103
863141
Pranav Anand2106IMKolbus Dietmar2320
117
865143
Kavinda Akila2099Ojas Kulkarni2289
120

 

हिन्दी में सभी लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें 

 

आपका दोस्त 

निकलेश जैन 

 

 

 

 

 


Contact Us