विश्व के सबसे प्रतिष्ठित ओपन टूर्नामेंट में से एक आइल ऑफ मैन शतरंज चैंपियनशिप का समापन पोलैंड के ग्रांड मास्टर राडोस्लाव वोइटाचेक के विजेता बनने के साथ हो गया ,नौवे राउंड मे उन्होने अजरबैजान के अकार्दी नाइडिश से ड्रॉ खेला पर बेहतर टाईब्रेक और अंतिम राउंड में उनके नजदीकी 6 अंको पर खेल रहे अमेरिका के जेफ्री जियांग, फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,चीन के वांग हाऊ ,और इंग्लैंड के गाविन जोन्स के जीत दर्ज ना कर पाना भी उनके जीत के पीछे एक कारण रहा । खैर उनकी जीवनसाथी अलिना नें भी शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग का प्रथम पुरूष्कार अपने नाम किया। भारत के लिए अधिबन भास्करन नें अंतिम राउंड में मेजबान इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल एडम्स को पराजित करते हुए शीर्ष 10 में जगह बनाई और भारत की और से वह शीर्ष पर रहे । विश्वनाथन आनंद नें चीन के वांग
हाउ से ,सेथुरमन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से ,तो विदित गुजराती नें अर्मेनिया के हरांत मेलकुबयन से ड्रॉ खेलते हुए शीर्ष 25 में अपना स्थान सुनिश्चित किया । पढे यह लेख
All photo credit - John Saunders
37 देशो के 165 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता के बीच सम्पन्न हुए आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल का खिताब 9 राउंड के मुक़ाबले के बाद पोलैंड के राडोस्लाव वोइटाचेक नें अपने नाम कर लिया अंतिम राउंड मे उन्होने अजरबैजान के अकार्दी नाइडिश से ड्रॉ खेला और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर विजेता बनकर सामने आए ।
राडोस्लाव और अकार्दी के बीच मुक़ाबला बेहद ही रोमांचक ढंग से ड्रॉ हुआ । अकार्दी नें एक मोहरे का बलिदान देते हुए लगातार शह देते हुए खेल को ड्रॉ पर खत्म किया इसके साथ ही राडोस्लाव पहले तो अकार्दी दूसरे स्थान पर रहे ।
पारिवारिक सफलता !
राडोस्लाव वोइटाचेक नें ओपन वर्ग का खिताब और उनकी जीवनसाथी एलिना नें सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया । शतरंज मे हमेशा से शतरंज खिलाड़ियों की बीच बनी बनी जोड़ियाँ चर्चा मे होती है और ये जोड़ी भी उनमे से एक है ।
रूस के व्लादिमीर क्रामनिक नें अंतिम राउंड मे स्पेन के अलेक्सी शिरोव को पराजित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया
भारतीय खिलाड़ियों में अधिबन भास्करन सबसे बेहतर कर सके अंतिम राउंड में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल एडम्स को पराजित करते हुए उन्होने आठवा स्थान हासिल किया । सिसिलियन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में एक समय तक मैच लगभग बराबरी पर था पर खेल की 39 वीं चाल में अधिबन नें एडम्स के घोड़े के बदले अपना हाथी देते हुए खेल को रोचक बना दिया और उसके बाद खेल ऐसी स्थिति में आ गया जहां से खेल में एडम्स को अधिबन के बढ़ते प्यादे के लिए अपना हाथी कुर्बान करना पड़ा । इन सबके दौरान एडम्स को दो प्यादो की बढ़त हासिल हो गयी और खेल में एक मोहरा कम होने के बाद भी एडम्स खेल को ड्रा कर सकते थे पर उन्हे लगातार सही चालें चलने की जरूरत थी पर खेल की 54वीं चाल मे वह बड़ी गलती कर बैठे और मात्र दो चालों बाद ही उन्होने हार स्वीकार कर ली ।
एक समय मुश्किल मे नजर आ रहे आनंद वांग हाउ के खिलाफ मैच बचाने मे सफल रहे और आनंद 6 अंको के साथ 12वे स्थान पर रहे
छठे राउंड के बाद 2700 से नीचे पहुँच गए भारत के युवा खिलाड़ी विदित गुजराती नें पहले लगातार दो मैच जीतकर वापसी की और अंतिम राउंड अर्मेनिया के हरान्त से ड्रॉ खेलकर 16वे स्थान पर रहे और विदित अब भी लाइव रेटिंग में +2700 के वर्ग में शामिल है ।
बाद करे सेथुरमन की तो उन्होने अंतिम राउंड में अनीश गिरि को बराबरी पर रोका और वह 6 अंको के साथ टाईब्रेक में 23वे स्थान पर रहे
अंतिम तीन राउंड में सेथुरमन नें क्रमशः आनंद ,कार्याकिन और गिरि से ड्रॉ कर दिखाया की दरअसल वह +2700 के स्तर के ही खिलाड़ी है
भारत के नन्हें सम्राटों मे से एक निहाल सरीन नें अंतिम राउंड मे दिग्गज खिलाड़ी वेसली सो को ड्रॉ पर रोक लिया , निहाल 5.5 अंक बनाकर 41वे स्थान पर रहे । निहाल अब तेजी से 2600 की और बढ़ते नजर आ रहे है और यह भारत के लिए एक शुभ संकेत है ।
पहले चरण में प्रतियोगिता की बेहद शानदार शुरुआत करने वाले अभिजीत अंतिम चार राउंड में सिर्फ 0.5 अंक जुटा सके और 5.5 अंक बनाकर 55वे स्थान पर रहे
शुरुआत में ही पावेल एलजनोव को पराजित करने वाले प्रग्गानंधा 5 अंक बनाकर 60 वे स्थान पर रहे
डी गुकेश 5 अंक बनाकर 70 वे स्थान पर रहे पर पूर्व महिला विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनेऊक को पराजित कर और दिग्गज नाइजल शॉर्ट से ड्रॉ करते हुए उन्होने अपने लिए प्रतियोगिता को सफल तो बना ही लिया
भारतीय महिला खिलाड़ियों में इंटरनेशनल मास्टर सौम्या स्वामीनाथन 4.5 अंक बनाकर सबसे आगे रही
आर वैशाली नें 2460 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल मास्टर नार्म के स्तर का प्रदर्शन किया