chessbase india logo

चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख देंगे प्रशिक्षण

by Niklesh Jain - 18/09/2023

चैसबेस इंडिया के दो सफल ट्रेनिंग कैंप के बाद तीसरा ट्रेनिंग कैंप आगामी 10 से 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । इस बार ट्रेनिंग कैंप के प्रशिक्षक देश के जाने माने कोच इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख होंगे । यह ट्रेनिंग कैंप कुल 5 दिवसीय होगा जिसमें प्रतिदिन दो भाग में ट्रेनिंग दी जाएगी । इस बार भी कैंप में कुल 12 खिलाड़ियों के लिए ही जगह होगी जिसमें से दो स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखे गए है । कैंप के अंत में खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा । कैंप में 2200 तक रेटिंग के खिलाड़ी भाग ले सकते है । फिलहाल तीन स्थान भर चुके है तो बचे हुए 9 स्थान के लिए खिलाड़ी आवेदन कर सकते है । पढे यह लेख 

इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख होंगे चेसबेस इंडिया के तीसरे कैंप के प्रशिक्षक 

भारत के जाने माने शतरंज प्रशिक्षक अनूप देशमुख जी आगामी 10 से 14 अक्टूबर को चेसबेस इंडिया के तीसरे कैंप के प्रशिक्षक होंगे । देश के कई बड़े खिलाड़ियों के प्रशिक्षक रहे इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 12 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे 

इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख को देश के कई बड़े खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय दिया जाता है , जिनमें विदित गुजराती , अभिजीत गुप्ता , स्वप्निल धोपाड़े , रौनक साधवानी ,दिव्या देशमुख जैसे कई नाम है , मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के इंटरनेशनल मास्टर बने अनुज श्रीवात्रि और फिलहाल इंटरनेशनल मास्टर बनने की कगार पर खड़े आयुष शर्मा को भी अनूप देशमुख जी की ट्रेनिंग से बहुत मदद मिली है । 

अनूप देशमुख सर के बारे में जानने के लिए पढे यह लेख 

कैंप का आयोजन भोपाल में स्थित चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी में किया जाएगा ।

कैंप में इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5 के दो सेशन लेंगे 

कैंप 10 से 14 अक्टूबर के दौरान आयोजित होगा , जिसके अंत में एक खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा 

FAQ - वैसे तो इसे 1800 -2200 रेटिंग केटेगरी पर रखा गया है पर खास परिस्थितियों में इससे कम रेटिंग के खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा 

खिलाड़ियों को अपने रुकने की व्यवस्था खुद ही करनी होगी , ट्रेनिंग कैंप के सबसे करीब होटल बोन्साई आपके लिए एक स्थान हो सकता है 

भाग लेने के लिए आपको दिये गए पहले कोड को स्कैन करके आवेदन करना होगा और फिर नीचे दिये गए QR के जरिये या दिये गए अकाउंट नंबर पर जाके आप फॉर्म भर सकते है । 

आप अधिक जानकारी के लिए 9993798131 पर whatsapp मैसेज भेज कर भी जानकारी ले सकते है 

 



Contact Us