क्रैन्स कप इंटरनेशनल - हरिका अंततः जीती
अमेरिका में चल रहे क्रैन्स कप इंटरनेशनल महिला शतरंज टूर्नामेंट में लगातार 5 ड्रॉ खेलने के बाद छठे राउंड में भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें कजाकिस्तान की अब्दुमलिक ज़्हंसाया को बेहद उतार चढ़ाव भरे मैच में पराजित करते हुए अपने आपको खिताब की दौड़ में बनाए रखा है । छठे राउंड में हुए मुक़ाबले में एक समय तो हरिका लगभग हारने की स्थिति में थी और अब्दुमलिक की जीत साफ नजर आ रही थी पर अंत के खेल में एक लगातार अंतराल में गलतियों के चलते वह मैच हार गयी । खैर हरिका के लिए यह जीत प्रतियोगिता में उनके लिए नई जान फूंकने का काम कर सकती है क्यूंकी अब वह खिताब की दौड़ में बनी हुई है । अगले राउंड में उन्हे अब सबसे आगे चल रही टॉप सीड रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक से मुक़ाबला खेलना है और यह मैच प्रतियोगिता के खिताब के लिहाज से भी निर्णायक हो सकता है । पढे यह लेख
सेंट लुईस,अमेरिका में चल रहे विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के मुक़ाबले में भारत की ग्रांड मास्टर और दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता हरिका द्रोणावल्ली नें अंततः प्रतियोगिता के छठे राउंड में जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ अपनी रेटिंग में बढ़त दर्ज की है बल्कि अब खिताब की दौड़ में अब भी बनी हुई है ।
कजाकिस्तान की बेहद प्रतिभाशाली अब्दुमलिक ज़्हंसाया नें काले मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग मे अच्छा खेल दिखाया और एक ऐसा मौका आया जब बोर्ड पर सिर्फ हाथी और घोड़े रह गए थे पर यहाँ पर हरिका नें खेल को ड्रॉ के लिए ना खेलकर दबाव बनाने का प्रयास किया पर जल्द ही पाँसा उल्टा पड़ गया और अब्दुमलिक अपने प्यादो से खेल मे बेहतर स्थिति में आ गयी
9 राउंड की इस प्रतियोगिता में 6 राउंड के बाद रूस की टॉप सीड अलेक्जेंडरा और रूस की वैलेंटिना 5 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर ,अमेरिका की इरीना 4.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर तो भारत की हरिका इस जीत के साथ 3.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है ।