FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

क्रैन्स कप इंटरनेशनल - हरिका अंततः जीती

by Niklesh Jain - 13/02/2019

अमेरिका में चल रहे क्रैन्स कप इंटरनेशनल महिला शतरंज टूर्नामेंट में लगातार 5 ड्रॉ खेलने के बाद छठे राउंड में  भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें कजाकिस्तान की अब्दुमलिक ज़्हंसाया को बेहद उतार चढ़ाव भरे मैच में पराजित करते हुए अपने आपको खिताब की दौड़ में बनाए रखा है । छठे राउंड में हुए मुक़ाबले में एक समय तो हरिका लगभग हारने की स्थिति में थी और अब्दुमलिक की जीत साफ नजर आ रही थी पर अंत के खेल में एक लगातार अंतराल में गलतियों के चलते वह मैच हार गयी । खैर हरिका के लिए यह जीत प्रतियोगिता में उनके लिए नई जान फूंकने का काम कर सकती है क्यूंकी अब वह खिताब की दौड़ में बनी हुई है । अगले राउंड में उन्हे अब सबसे आगे चल रही टॉप सीड रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक से मुक़ाबला खेलना है और यह मैच प्रतियोगिता के खिताब के लिहाज से भी निर्णायक हो सकता है । पढे यह लेख 



सेंट लुईस,अमेरिका में चल रहे विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के मुक़ाबले में भारत की ग्रांड मास्टर और दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता हरिका द्रोणावल्ली नें अंततः प्रतियोगिता के छठे राउंड में जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ अपनी रेटिंग में बढ़त दर्ज की है बल्कि अब खिताब की दौड़ में अब भी बनी हुई है ।

कजाकिस्तान की बेहद प्रतिभाशाली  अब्दुमलिक ज़्हंसाया नें काले मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग मे अच्छा खेल दिखाया और एक ऐसा मौका आया जब बोर्ड पर सिर्फ हाथी और घोड़े रह गए थे पर यहाँ पर हरिका नें खेल को ड्रॉ के लिए ना खेलकर दबाव बनाने का प्रयास किया पर जल्द ही पाँसा उल्टा पड़ गया और अब्दुमलिक अपने प्यादो से खेल मे बेहतर स्थिति में आ गयी

अब्दुमलिक नें इस चाल में घोड़े की अदला बदली ना करते हुए हरिका को एक तरह से वापसी की एक उम्मीद दे दी 
और फिर खेल की 66वीं चाल में अब्दुमलिक नें हरिका के दोनों हाथी को सातवी रैंक में सक्रिय होने का मौका दे दिया और इसके बाद हरिका नें अपने अनुभव का भरपूर लाभ उठाया और मैच जीता 

पर 60 चालों के बाद लगातार अंतराल पर अब्दुमलिक से गलतियाँ हुई और अपने अनुभव से हरिका नें जीत दर्ज कर दी । 

मैच के बाद अपने मैच का विश्लेषण करती हरिका 

9 राउंड की इस प्रतियोगिता में 6 राउंड के बाद रूस की टॉप सीड अलेक्जेंडरा और  रूस की वैलेंटिना  5 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर ,अमेरिका की इरीना 4.5  अंको के साथ दूसरे स्थान पर तो भारत की हरिका इस जीत के साथ 3.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है । 

अब तक हुए सभी मैच 




Contact Us