chessbase india logo

क्रैन्स कप - हरिका द्रोणावल्ली रही 5 वे स्थान पर

by Niklesh Jain - 16/02/2019

भारत की हरिका द्रोणावल्ली अमेरिका के सेंट लुईस में सम्पन्न हुए क्रैन्स कप महिला इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में दुर्भाग्य से अंतिम मुक़ाबला हारकर शीर्ष तीन में आने का मौका खो बैठी । अंतिम राउंड में काले मोहरो से किंग्स इंडियन डिफेंस में उनका दांव उल्टा पड़ गया और वह मेजबान अमेरिका की इरिना कृष के आगे बेबस नजर आई । इस हार से हरिका 4.5 अंको के साथ 5 वे स्थान पर सरक गयी । हालांकि इसके बाद भी हरिका अपनी ईएलओ रेटिंग मे 12 अंक का सुधार बरकरार रखने मे कामयाब रही है । प्रतियोगिता का खिताब सबसे आगे चल रही रूस की वालेंटिना गुनिना नें अपने नाम किया जबकि रूस की ही प्रतियोगिता की टॉप सीड अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक दूसरे स्थान पर रही । हरिका से जीतने वाली इरिना को तीसरा स्थान हासिल हुआ । सेंट लुईस शतरंज क्लब में महिलाओं के लिए हुआ यह अपने  आपमे पहला इंटरनेशनल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट था और इसे बेहद शानदार ढंग से आयोजित किया गया । पढे यह लेख 

सेंट लुईस , अमेरिका ( निकलेश जैन ) में चल रहे विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के मुक़ाबले में भारत की ग्रांड मास्टर और दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता हरिका द्रोणावल्ली   अंतिम राउंड में जीतकर तीसरे स्थान पर आने से चूक गयी और इन्हे 5 वे स्थान से संतोष करना पड़ा ।

अंतिम मुक़ाबले में वह अमेरिका की इरिना कृष के सामने काले मोहरो से खेलते हुए किंग्स इंडियन डिफेंस में शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और बोर्ड के अधिकतर हिस्से में इरिना नें नियंत्रण करते हुए 49 चालों में जीत दर्ज की । 

खैर प्रतियोगिता में सबसे आगे चल रही रूस की गुनिना वालेंटिना और  दूसरे स्थान पर  काबिज रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें आपस में ड्रॉ खेलते हुए अपनी स्थिति बरकरार रखी और इस प्रकार वालेंटिना 7 अंको के साथ पहले और कोस्टिनीयुक 6.5 अंको के साथ दूसरे  स्थान पर रही । 

हरिका को हराकर 5.5 अंक बनाने वाली वाली मेजबान अमेरिका की इरिना कृष को तीसरा  , 5 अंक बनाने वाली जॉर्जिया की नाना द्रागडीजे को चौंथा स्थान हासिल हुआ । जबकि हरिका 4.5 अंको के साथ 5 वे स्थान पर रही । 

क्रैन्स कप फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2501
7.0
9
27.50
2696
2
GM
2532
6.5
9
25.75
2638
3
GM
2435
5.5
9
25.50
2563
4
GM
2513
5.0
9
18.50
2517
5
GM
2471
4.5
9
19.75
2479
6
WGM
2468
4.5
9
16.50
2479
7
WGM
2428
3.5
9
12.75
2404
8
GM
2476
3.0
9
12.75
2353
9
GM
2491
3.0
9
11.75
2352
10
WGM
2466
2.5
9
10.75
2313
TBs: Sonneborn-Berger
देखे शतरंज समाचार में और पाये सभी खबरे !

 

 

 

 



Contact Us