बातुमि ओलंपियाड R3: भारत की केनेडा पर एकतरफा जीत
बातुमि मे चल रहे 43वे शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष टीम नें केनेडा के उपर जोरदार जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरे मैच में अपने विजयक्रम को बरकरार रखा है भारत के लिए 5 बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें पहले बोर्ड पर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए भारत को केनेडा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की आधारशिला रखी ,हरिकृष्णा और शशिकिरण नें अपने मुक़ाबले जीते तो विदित नें मैच ड्रॉ खेलकर भारत को 3.5-0.5 की बड़ी जीत दिला दी जबकि महिला वर्ग में भारत को झटका लगा जब हम्पी और हरिका के जीतने के बावजूद भारत जीत नहीं दर्ज कर सका और अन्य दो बोर्ड पर पदमिनी और ईशा की हार की वजह से भारत और सर्बिया के बीच मुक़ाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ ।
ग्रांडमास्टर सूर्या शेखर गांगुली का विश्लेषण :
विदित खेल की शुरुआत से ही थोड़ा मुश्किल में थे पर उन्होने खेल में बने रहने का प्रयास किया और बरीव के खिलाफ मैच बचाने में सफल रहे । और अंत में तो एक ऐसा मौका आया जब विदित खेल मे जीतने के बारे में भी सोच सकते थे ।
महिला वर्ग :
भारत से आज के मुक़ाबले में सर्बिया के खिलाफ किसी नें भी ड्रॉ की उम्मीद नहीं की थी और वो भी तब जब भारत के पहले दोनों बोर्ड हम्पी और हरिका नें जीतकर दिये हो । खैर भारत यह मुक़ाबला निश्चित तौर पर जीत सकता था और अंतिम दोनों बोर्ड पर भारत का अप्रत्याशित तौर पर हारना वाकई चौंकाने वाला रहा ।