chessbase india logo

एशियन गेम्स : आज 3 राउंड :विदित अर्जुन पर होंगी नजरे

by Niklesh Jain - 26/09/2023

एशियन गेम्स 2023 शतरंज के मुकाबलों मे एक बार फिर भारत के लिए दिन मिला जुला रहा है पर अब तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों पर हर हाल में प्रदर्शन करने का दबाव होगा । दूसरे दिन पुरुष वर्ग में भारत के लिए विदित गुजराती नें लगातार दो मुक़ाबले जीतकर वापसी की तो अर्जुन एरिगासी नें भी एक जीत और एक ड्रॉ का परिणाम हासिल करते हुए पदक की उम्मीद को मजबूत किया है पर आज तीसरे दिन इन दोनों खिलाड़ियों को चीन के वे यी और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव की चुनौती को पार करना होगा । महिला वर्ग में भारत के लिए अब स्वर्ण पदक की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है क्यूंकी दूसरे दिन भारत की दोनों खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली को उनकी चीनी समकक्ष क्रमशः हाऊ ईफ़ान और ज़ू जिनर से पराजय का सामना करना पड़ा है । अब सबकी नजरे तीसरे दिन के मुक़ाबले पर होंगी । पढे यह लेख  Photo : Malith Akalanka

एशियन गेम्स : शतरंज: लगातार दो जीत से विदित की वापसी , हम्पी-हरिका हारी

हांगझाओ , चीन । एशियन गेम्स शतरंज में इस समय व्यक्तिगत श्रेणी के मुक़ाबले खेले जा रहे है । यह मुक़ाबले स्विस लीग सिस्टम से कुल 9 राउंड में खेले जा रहे है । दूसरे दिन राउंड 3 और 4 खेले गए । भारत के लिए दूसरा दिन परूष वर्ग के लिए अच्छा तो महिला वर्ग के लिए खराब बीता ,

पुरुष वर्ग में कल हार का सामना करने वाले ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें आज लगातार दो मुक़ाबले में जीत दर्ज की और अब वह 3 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । विदित नें थायलैंड के प्रीन लाओहा और वियतनाम के ले तुयान मिनह को मात दी

अर्जुन एरिगासी नें आज भी 1.5 अंक बनाए , उन्होने दिन की शुरुआत वियतनाम के सोन त्रुओंग को मात देकर की और उसके बाद ईरान के अमीन तबातबाई से ड्रॉ खेला। अर्जुन भी 3 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

फिलहाल चीन के वे यी और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है ।

राउंड 5 मे विदित के सामने परहम तो अर्जुन के सामने सिंदारोव की चुनौती होगी 

महिला वर्ग में दूसरे राउंड में  भारत की कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली को बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबले में चीन की हाऊ ईफ़ान और ज़ू जिनर से हार का सामना करना पड़ा , इसके बाद हम्पी नें जु जिनर से ड्रॉ खेला जबकि हरिका नें उज्बेकिस्तान की याकूब्बोएवा निलुफर से ड्रॉ खेला ।

फिलहाल हम्पी और हरिका 2.5 अंक बनाकर छठे और सातवें स्थान पर चल रही है

और पदक के लिए उन्होने कल लगातार तीन मुक़ाबले जीतने होंगे ।



Contact Us