chessbase india logo

स्पैनिश डायरी 05 - अनुज श्रीवात्रि के नाम रहा सिटजस

by Niklesh Jain - 17/08/2018

केटलन सर्किट के सबसे खूबसूरत पड़ाव माने जाने वाले सिट्जस इंटरनेशनल "विला दे सिटजस " में भारत के युवा खिलाड़ी और मध्य प्रदेश की उभरती प्रतिभा अनुज श्रीवात्रि नें अपने प्रदर्शन से सभी को कायल कर दिया और सही मायनों में यह टूर्नामेंट इसी भारतीय खिलाड़ी के नाम रहा अनुज नें ना सिर्फ अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग को 2350 के पार पहुंचा दिया बल्कि 2481 का प्रदर्शन करते हुए अपना पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया । अनुज प्रतियोगिता मे टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों में अनुज नें यह कारनामा 14 वर्ष की उम्र में करते हुए एक नया इतिहास बनाया । उनके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में अभिषेक दास नें अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और एक बार फिर अपनी लय पकड़ ली ,वह छठे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता का खिताब  टॉप सीड अजरबैजान के ग्रांड मास्टर गादिर गसिमोव नें 7.5 अंको के साथ लगातार तीसरा केटलन खिताब अपने नाम करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया । प्राकर्तिक सौन्दर्य के धनी सिटजस नें अपने शानदार माहौल से भी खेल के शानदार माहौल तैयार किया और सभी ने इस बात का पूरा लुत्फ उठाया !

केटलन चैस सर्किट के तीसरे टूर्नामेंट 44वां विला दे सिटजस इंटरनेशनल शतरंज  में भारत के अनुज श्रीवात्रि नें अपना अंतिम मुक़ाबला हमवतन टूर्नामेंट में  शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अभिषेक दास से ड्रॉ खेलते हुए 6.5 अंको के साथ सयुंक्त उपविजेता होने का गौरव हासिल किया ।

प्रतियोगिता के शीर्ष 3 खिलाड़ी !

टॉप सीड अजरबैजान के ग्रांड मास्टर गादिर गसिमोव नें अंतिम राउंड मे क्यूबा के लुईस लजारो को पराजित करते हुए 7.5 अंको के साथ लगातार तीसरा केटलन खिताब अपने नाम करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया इससे पहले उन्होने बारबेरा और संत मार्टी टूर्नामेंट के खिताब अपने नाम किए थे ।

बातुमी शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले गादिर ने लगातार तीन टूर्नामेंट जीतकर अजरबैजान की टीम के लिए अच्छे संकेत दे दिये है उनकी लाइव रेटिंग अब 2672 हो गयी है जो की उनके खेल जीवन की सर्वाधिक रेटिंग है । बारबेरा से उन्होने लगातार अपने प्रदर्शन मे सुधार किया और अपने आप को बेहतर साबित किया । अंतिम राउंड में जीत के साथ उन्होने अपने इस दौरे का समापन किया 

क्यूबा के इंटरनेशनल मास्टर आलर्कों रोलांदो 6.5 अंक बनाकर टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर रहे ( फोटो - Alina l'Ami ) बड़ी बात यह रही की उन्हे सातवे राउंड में गादिर नें पराजित किया तो अंतिम राउंड में उन्हे वाक ओवर के जरिये जीत मिली और वह सीधे दूसरे स्थान पर जा पहुंचे 

अनुज के खेल जीवन में फिलहाल यह उनका सबसे बेहतर परिणाम रहा और अब इंटरनेशनल मास्टर बनने से वह कुछ  रेटिंग अंक और दो इंटरनेशनल मास्टर नार्म पीछे रह गए है  । मध्य प्रदेश के छोटे से नगर कटनी के रहने वाले अनुज नें वर्ष 2016 में राष्ट्रीय अंडर 13 में तीसरा तो विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप में चौंथा स्थान हासिल किया था । 

अनुज का प्रदर्शन !

हर खिलाड़ी के जीवन में एक मौका जरूर आता है जब वह अपनी काबलियत को पहचानता है और अनुज के लिए यह मौका आया सिटजस इंटरनेशनल के 7 वे राउंड में जब उनका मुक़ाबला था क्यूबा के अनुभवी ग्रांड मास्टर ओलिवा केवल से और उन्होने जैसे यह मैच जीतकर एक नया मुकाम और विश्वास हासिल किया । 

काले मोहरो से खेल रहे अनुज नें बेहद शानदार खेल से खेल की 46 वी चाल में ओलिवा को हार मानने को मजबूर कर दिया 
देखे कैसे अनुज नें अपने खेल जीवन की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की 

अगले दो राउंड में अनुज नें बेहद आसानी से दो ड्रॉ खेलते हुए अपना पहला इंटरनेशनल मास्टर तय कर किया 

प्रतियोगिता में अभिषेक दास भी बेहद शानदार खेले और अपनी रेटिंग एक बार फिर 2350 के आसपास पहुंचा दी 6.5 अंको के साथ वह छठे स्थान पर रहे और अंतिम राउंड में उन्होने अनुज के साथ मुक़ाबला ड्रॉ खेला । 

कुमार गौरव 6 अंको के साथ 9 वे साथ में रहेअंतिम राउंड में उन्होने अच्छी लय में चल रही भक्ति कुलकर्णी को पराजित किया 

5.5 अंको के साथ हरीकृष्णा आरए 15 वे स्थान पर रहे 

जबकि दीपक कटियार भी 5.5 अंक बनाकर टाईब्रेक में 16 वे स्थान पर रहे 

नितीश बेरुलकर ,19वे  स्थान पर रहे ।

अंतिम दोनों राउंड हारने की वजह से महिला ग्रांड मास्टर भक्ति कुलकर्णी सयुंक्त रैंकिंग में 5 अंक के साथ 25वे स्थान पर रही और ... 

महिलाओ में फिलीपींस की महिला ग्रांड मास्टर फ्रायना जेनेले की बाद वह दूसरे स्थान पर रही  .

फ़ाइनल रैंकिंग राउंड 9 के बाद !

Rk.SNo NameTypGrFEDRtgIRtgNClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
11
GMGuseinov GadirAZE265407,50,0242526422696
210
IMAlarcon Casellas RolandoA2399CUB238906,50,0244424552459
352
Anuj ShrivatriC-18IND209406,50,0242724812474
43
GMMunoz Miguel2486ESP25002486Sant Andreu C.E.6,50,0239924962550
52
GMVolkov SergeyRUS257406,50,0237624942585
617
Abhishek DasAIND232506,50,0230424042480
78
IMArgandona Riveiro Inigo2408ESP24230Eus6,50,0226723622365
85
IMAguero Jimenez Luis LazaroCUB24732474Tora C.E.6,00,0239524442461
957
Kumar GauravC-18IND207406,00,0227823192266
1032
Blasco Coll AndreuB2242ESP22422335Castelldefels, C.E.6,00,0225822992347
119
IMMiciano John Marvin18PHI241106,00,0224523042372
1220
WGMFrayna Janelle MaeAPHI231506,00,0222222892343
1314
IMGrafl Florian Dr.A2364GER23642423Escola D'escacs De Barcelona6,00,0219322612291
1418
IMHernandez Cristian AndresACOL232306,00,0209421812307
1540
Harikrishnan.A.RaB-18IND220405,50,0235522952326
1649
Deepak KatiyarBIND210805,50,0234122922268
1738
Glimbrant TorbjornBSWE221305,50,0229322862321
187
IMFernandez Cardoso AlexeyCUB243905,50,0228123492477
1921
FMNitish BelurkarA-18IND230605,50,0225822732317
2022
FMMitrabha GuhaA-18IND229905,50,0225522342348

अपनी खूबसूरती की वजह से सिट्जस बेहद शानदार पर्यटक स्थल के रूप मे भी जाना जाता है 

जहां दूर तक फैला नीला समंदर जैसे आपसे कहता ही की मेरी तरह आपके भी अंदर असीम संभावना मौजूद है 
मुख्य आयोजक फ्रानसेस्को गोंजलेज आलोन्सो नें एक बार फिर लगातार 40वी बार प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया 

प्रतियोगिता स्थल की पेंटिंग आपको विस्मित करने के लिए काफी है 
प्रतियोगिता के वर्ग ब मे खेल रहे यह खिलाड़ी कोई खेल मे अपनी असाधारण सहयोग के लिए जाने जाते है  जानते है यह कौन है 

प्रतिवर्ष दिसंबर माह में बेहद शानदार सनवे सिटजस इंटरनेशनल के मुख्य आयोजक है वो 

और एक बार फिर ऑस्कर स्टोबेर दिसंबर माह में आपको सभी को 25000 यूरो की पुरुष्कार राशि के साथ आपको आमंत्रित कर रहे है सिटजस इंटरनेशनल 2018 में 

तो अगर आप इस बार दिसंबर माह में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते है तो आप चेसबेस इंडिया से संपर्क कर सकते है  ।

 

विला दे सिटजस इंटरनेशनल की तस्वीरे देखने के लिए हमारे हिन्दी पेज को लाइक करे और प्रतियोगिता के रोमांचक पलो का आनंद ले

 

स्पैनिश डायरी 2018 के अन्य सभी लेख भी पढे 

स्पैनिश डायरी 04 संत मार्टी - मित्रभा को जीएम नार्म

स्पैनिश डायरी 03 :बारबेरा ::इन्यान रहे उपविजेता !

स्पैनिश डायरी 02 - बारबेरा - भारत का दबदबा कायम

स्पैनिश डायरी 01- श्याम सुंदर फिर बने मोंटकाड़ा किंग

आपको हिन्दी के लेख कैसे लग रहे इसके लिए आप हमें अपने अहम सुझाव अवश्य भेजे 

आपका

निकलेश जैन  nikmpchess@gmail.com