chessbase india logo

ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

by Niklesh Jain - 06/08/2022

भारत के लिए 44वे शतरंज ओलंपियाड में सातवाँ दिन भारत के लिए पदक की उम्मीद मजबूत करने वाला रहा और अब अगर अगले कुछ राउंड हमारे पक्ष में रहे तो इतिहास बनना तय है । सबसे बड़ा परिणाम हासिल किया आज भारत की प्रमुख महिला टीम नें जिन्होने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी और शानदार लय में चल रही अजरबैजान को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी सातवीं जीत हासिल की बल्कि एकल बढ़त को मजबूत भी कर दिया अब अगले राउंड में भारत को उक्रेन से टकराना होगा और यह सबसे निर्णायक होगा ,पुरुष वर्ग में प्रमुख टीम नें सी टीम को तो बी टीम नें क्यूबा को मात देते हुए वापसी की और आज यह टीमें क्रमशः शीर्ष पर चल रही अर्मेनिया और टॉप सीड यूएसए से टकराएँगी और आज का यह मुक़ाबला भारतीय टीम की असली परीक्षा होगी । पढे यह लेख 

शतरंज ओलिम्पियाड सातवाँ राउंड 

अजरबैजान के ऊपर भारतीय महिला टीम की शानदार जीत ,मजबूत की एकल बढ़त 

 44वें शतरंज ओलिम्पियाड में एक दिन के विश्राम के बाद सातवाँ राउंड भारत  के लिए बेहद महत्वपूर्ण था और भारतीय टीम नें शानदार खेल दिखाते हुए पदक की दौड़ में एक बेहद अहम पड़ाव पार कर लिया है । भारत की प्रमुख महिला और पुरुष टीम के अलावा पुरुषो की बी टीम नें आज महत्वपूर्ण जीत दर्ज की । 

आज है असली परीक्षा 

आज भारत को महिला वर्ग मे दूसरी सबसे मजबूत टीम उक्रेन से टक्कर लेना है और अगर भारत यह मुक़ाबला जीतता है तो उसका पदक जीतना काफी हद तक तय हो जाएगा वहीं पुरुष वर्ग मे प्रमुख टीम को अब तक भारत की तरह ही अपराजेय अर्मेनिया को तो बी टीम को सितारो से सजी टॉप सीड यूएसए से टक्कर लेना है और यह मुक़ाबला बेहद खास होने वाला है क्यूंकी यहाँ पर जीत देश के शतरंज को नयी दिशा देने वाली हो सकती है !

तनिया और वैशाली नें मुश्किल मैच जिताया 

इस ओलंपियाड में भारत के बाद सबसे बेहतरीन खेल दिखा रही अजरबैजान की टीम के खिलाफ भारत पहले बोर्ड पर शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी की गुनय मममजादा से हार और हरिका द्रोणावल्ली का मुक़ाबला  खनिम बालजाएवा से ड्रॉ हो जाने की वजह से 0.5-1.5 से पीछे चल रहा था पर उसके बाद लगभग बराबरी पर चल रही बाजी में पहले तानिया सचदेव नें उलीविया फटलिएवा को मात देकर एक बार फिर तानिया देश के लिए संकट मोचक बनी 

और फिर वैशाली आर नें गोवहार बेयदुल्ल्येवा को मात देते हुए भारत को 2.5-1.5 से मैच जीता दिया । वैशाली की जीत एक बेहद महत्वपूर्ण समय पर आई 

Rank after Round 7 - Women

Rk.SNoFED TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
11IND
IndiaIND7700141692160
22UKR
UkraineUKR752012174,52162
39ARM
ArmeniaARM760112171,522,556
43GEO
GeorgiaGEO760112158,518,563
54POL
PolandPOL751111178,521,562
66AZE
AzerbaijanAZE751111167,52066
715BUL
BulgariaBUL75111115920,560
828MGL
MongoliaMGL7511111442056
927GRE
GreeceGRE75111114120,552
1010KAZ
KazakhstanKAZ75111113918,559
1116IND3
India 3IND3751111135,518,555
1220ROU
RomaniaROU751111135,51860
1322SVK
SlovakiaSVK751111109,51755
1413ESP
SpainESP7421101422152
1512HUN
HungaryHUN75021013918,558
1619ISR
IsraelISR75021013918,557
178GER
GermanyGER750210138,51957
187USA
United States of AmericaUSA7502101382052
1932INA
IndonesiaINA7502101372152
2031PER
PeruPER750210129,519,554

अब भारत लगातार 7 मैच जीतकर 14 अंक बनाकर पहले स्थान पर बेहद मजबूत है और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उक्रेन से 2 अंको की साफ बढ़त पर है । उक्रेन नें आज नीदरलैंड को तो जॉर्जिया नें रोमानिया को पराजित कर 12 अंक बना लिए है । 

 गुकेश की लगातार सातवीं जीत ,पुरुष टीम बी नें क्यूबा को दी एकतरफा मात 

पिछला मुक़ाबला अर्मेनिया के खिलाफ करीबी अंतर से हारने के बाद भारत की बी टीम नें आज शानदार वापसी की ,गुकेश नें पहले बोर्ड पर कार्लोस डेनियल को मात देते हुए प्रतियोगिता में अपनी सातवीं जीत दर्ज की

,जबकि निहाल सरीन

,प्रग्गानंधा नें अपनी बाजी जीती और अधिबन नें ड्रॉ खेलकर टीम को 3.5-0.5 से जिता दिया । 

टीम ए के सामने नहीं टिकी सी टीम 

भारत की प्रमुख पुरुष टीम के सामने आज भारत की ही सी टीम थी ओर पहले दो बोर्ड पर पेंटाला हरीकृष्णा से सूर्या शेखर गांगुली और विदित गुजराती से एसपी सेथुरमन की बाजी ड्रॉ रहने के बाद स्कोर 1-1 था पर उसके बाद अर्जुन एरिगासी नें अभिजीत गुप्ता को

तो एसएल नारायनन नें अभिमन्यु पौराणिक को मात देते हुए 3-1 से प्रमुख टीम को जीत दिला दी ।

पुरुष वर्ग में यूएसए और अर्मेनिया का मैच 2-2 से बराबर रहने से अर्मेनिया पहले स्थान पर चल रहा है जबकि भारत की प्रमुख और बी टीम यूएसए के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है । 

Rank after Round 7 - Open

Rk.SNoFED TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
112ARM
ArmeniaARM76101315619,561
214UZB
UzbekistanUZB7520121822360
311IND
India 2IND276011217522,559
42IND
IndiaIND7520121662063
51USA
United States of AmericaUSA7520121521861
69GER
GermanyGER7601121431957
740KAZ
KazakhstanKAZ760112139,52050
815FRA
FranceFRA7430111522057
913IRI
IranIRI75111114919,559
107NED
NetherlandsNED751111147,520,554
116AZE
AzerbaijanAZE75111114619,557
1219HUN
HungaryHUN7511111412051
1328BRA
BrazilBRA7511111191949
148UKR
UkraineUKR742110143,519,556
1518CZE
Czech RepublicCZE750210141,520,553
1621TUR
TurkeyTUR7421101412056
1726ITA
ItalyITA75021013719,557
1825GRE
GreeceGRE742110136,519,556
1916IND
India 3IND3750210135,51859
2032CUB
CubaCUB742110132,51860

हिन्दी चेसबेस इंडिया पर लगातार सातवें दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया 


Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us