
सिंकवेफील्ड कप R5&6: करूआना नें नेपोमिनसी को हराया ,प्रज्ञानन्दा गुकेश का छठा ड्रॉ
26/08/2024 -ग्रांड चैस टूर 2024 का अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले का समापन होने में अब बस तीन राउंड बाकी है और अब तक यह कहना बहुत मुश्किल है की कौन इस बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करेगा , क्यूंकी की अंतिम तीन राउंड में दो जीत दर्ज कर शीर्ष 7 में से कोई भी खिलाड़ी खिताब हासिल कर सकता है , भारतीय नजरिए से लंबे समय बाद कोई ऐसा टूर्नामेंट आया है जहां पर छह राउंड होने के बाद भी गुकेश और प्रज्ञानन्दा के होते हुए कोई भी जीत का परिणाम सामने नहीं आया है , छठे राउंड में गुकेश नें फ्रांस के मकसीम लागरेव से तो प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन से ड्रॉ खेला , छठे राउंड में करूआना की नेपोमिनसी पर जीत खास रही जबकि छह राउंड के बाद अलीरेजा फिरौजा 4 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour