फीडे ग्रां प्री 2022 : अरोनियन से विदित तो शिरोव से टकराएँगे हरिकृष्णा
03/02/2022 -फीडे ग्रांड प्रिक्स 2022 की शुरुआत आज रात जर्मनी के बर्लिन मे हो जाएगी और इसके साथ ही इस बात की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी की फीडे कैंडीडेट मे बचे हुए दो स्थानो के लिए । वैसे तो अरोनियन , ग्रीसचुक , नाकामुरा और वेसली सो जैसे खिलाड़ी अनुभव और रेटिंग के आधार पर मजबूत दावेदार है पर भारत के लोगो की उम्मीद विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा पर टिकी हुई है अब देखना होगा की क्या ये दोनों खिलाड़ी अपने वर्ग मे शीर्ष स्थान हासिल कर पाएंगे । चार पूल मे हर खिलाड़ी डबल राउंड रॉबिन आधार पर छह राउंड खेलेगा ,विदित और हरिकृष्णा क्रमशः अरोनियन और अलेक्सी शिरोव के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे । पढे यह लेख

