chessbase india logo

शतरंज की तस्वीर बदलने आज से शुरू होगी ग्लोबल चैस लीग

22/06/2023 -

भारतीय शतरंज के साथ साथ अब दुनिया भर की शतरंज का समय आज से बदलने जा रहा है । जिस तरह आईपीएल नें क्रिकेट की तस्वीर बदल दी अब वैसी ही कुछ उम्मीद ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) से लोग कर रहे है । भारत की टेक महिंद्रा और विश्व शतरंज संघ सयुंक्त रुप से इस टूर्नामेंट का आयोजन दुबई मे करने जा रहे है । एक रंगारंग कार्यक्रम मे भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा नें पहली चाल चलकर इस टूर्नामेंट का उदघाटन किया । विश्व शतरंज संघ के अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच के साथ भारत की टेनिस क्वीन सानिया मिर्जा और औस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वा नें चैम्पियन ट्रॉफी का अनावरण किया । आज शाम दो मुक़ाबले खेले जाएँगे जिनका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा में किया जाएगा । पढे यह लेख 

ChessBase 18 and Mega 2025 are here

ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.

गुकेश बने जूनियर स्पीड शतरंज 2023 के विजेता

21/06/2023 -

हर वर्ष दुनिया के सबसे बेहतरीन जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के बीच ऑनलाइन होने वाली चेस डॉट कॉम स्पीड चैस चैंपियनशिप का खिताब भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें अपने नाम कर लिया है । फाइनल मुक़ाबले मे गुकेश नें हमवतन रौनक साधवानी को 17.5 – 10.5 के अंतर से पराजित किया । बड़ी बात यह रही की जहां एक और रौनक शतरंज के फटाफट फॉर्मेट के नहद मजबूत खिलाड़ी माने जाते है तो गुकेश अभी भी इस फॉर्मेट में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे है । ऐसे में गुकेश की यह जीत उनके बढ़ते आत्मविश्वास और इस फॉर्मेट में भी लगातार बेहतर होने की परिचायक है । पढे यह लेख 

भोपाल के अश्विन नें जीता खेलो चैस इंडिया का दोहरा खिताब

19/06/2023 -

खेलो चैस इंडिया की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस उद्देश्य के साथ की गयी थी अब यह मिशन उस दिशा में आगे बढ़ता नजर आ रहा है । खेलो चैस इंडिया का तीसरा संस्करण कल 18 जून 2023 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया , भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में हुए तीसरे रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का खिताब भोपाल के शीर्ष खिलाड़ी अश्विन डेनियल नें अपने नाम किया । कुल 108 खिलाड़ियों और 30 इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ियों की मौजूदगी में अश्विन नें सात राउंड में अपराजित रहते हुए 6.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया । इससे ठीक एक दिन पहले अश्विन नें खेलो चैस इंडिया के दूसरे ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था और इस तरह अश्विन नें अब तक सम्पन्न हुए 5 ओपन टूर्नामेंट में से 3 के खिताब अपने नाम किए है । रैपिड में सतना के सौरभ चौबे और कटनी के गौरव निगम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

नाकामुरा नें जीता नॉर्वे शतरंज, बने विश्व नंबर 2, तीसरे स्थान पर रहे गुकेश

11/06/2023 -

दुनिया का सबसे मजबूत शतरंज टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे शतरंज 2023 का अंत एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले और परिणाम के साथ हुआ यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन परिणामों में से एक हासिल करते हुए इस प्रतिष्ठित खिताब को जीत लिया और साथ ही अब वह विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी भी बन गए है , अक्टूबर 2015 के बाद करीब 8 साल के बाद नाकामुरा नें फिर से यह स्थान हासिल किया है । अंतिम राउंड में करूआना के उपर उनकी जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी । भारत के डी गुकेश नें इस बार खास प्रभावित किया , अपना 17वां जन्मदिन इसी टूर्नामेंट में मनाने के बाद गुकेश नें पूरी प्रतियोगिता में शानदार शतरंज खेला और वह तीसरे स्थान पर रहे , गुकेश नें साथ ही अपनी लाइव रेटिंग 2744 पहुँचाकर विश्व में 13वां स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख 

नॉर्वे शतरंज 2023 : क्या गुकेश बनाएँगे शीर्ष 3 में जगह

08/06/2023 -

नॉर्वे शतरंज 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव के बेहद नजदीक पहुँच गया है और फिलहाल यह टूर्नामेंट फबियानों करूआना के लिए विश्व शतरंज में शानदार वापसी का माध्यम बना है और उन्होने एक बार फिर से अपनी विश्व नंबर 2 की कुर्सी हासिल कर ली है, तो नाकामुरा भी इस कुर्सी के लिए उतने ही बेकरार नजर आ रहे है । विश्व नंबर 1 मैगनस कार्लसन जीत के करीब जाकर भी एक अदद जीत को तरस रहे है और अब तक 15 रेटिंग अंको का नुकसान झेल चुके है । बात करे भारत के डी गुकेश की तो उन्होने इस टूर्नामेंट में अब दिखा दिया है की वह वाकई शीर्ष में शतरंज खेलने की पात्रता रखते है । अलीरेजा को हराकर शुरुआत करने वाले गुकेश नें अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और उन्होने टाईब्रेक में ममेद्यारोव, अब्दुसत्तारोव , अनीश गिरि और करूआना को मात दी है जो कमाल का परिणाम है अब देखना है की क्या गुकेश अंतिम दो राउंड में जीत दर्ज कर अंतिम तीन में स्थान बना पाएंगे ? पढे यह लेख  

विदित और रौनक नें जीता महाराष्ट्र चैस चैलेंज मैच

06/06/2023 -

नागपुर में पहली बार आयोजित हुए महाराष्ट्र चैस चैलेंज का समापन बेहद रोमांचक रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुकाबलों के साथ हुआ , भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें रूस के पीटर स्वीडलर को तो लोकल हीरो रौनक साधवानी नें इंग्लैंड के दिग्गज नाइजल शॉर्ट को इस शानदार मैच में पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया । हालांकि अंतिम दिन पीटर नें ब्लिट्ज़ में दिखाया की उनमे दमखम अभी बाकी है तो नाइजल रौनक की स्पीड शतरंज के सामने कंही भी नहीं टिके । विदित नें यह मैच 17.5-10.5 के अंतर से तो रौनक नें यह मुक़ाबला 20-8 के बड़े अंतर से अपने नाम किया । पढे यह लेख , Photo - Sagar Shah 

महाराष्ट्र ग्रांड मास्टर चैलेंज - विदित और रौनक नें क्लासिकल में मारी बाजी

05/06/2023 -

महाराष्ट्र इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर चैलेंज शतरंज टूर्नामेंट अपने तरह का एक शानदार और अनोखा आरंभ है जिसकी आवश्यकता लंबे समय से भारतीय शतरंज को रही है । ग्रांड मास्टर विदित गुजराती और ग्रांड मास्टर पीटर स्वीडलर के बीच हो रहा मुक़ाबला शतरंज जगत के लिए फिलहाल आकर्षण का केंद्र है ,इसके साथ ही रौनक साधवानी और नाइजल शॉर्ट के बीच हो रहा मुक़ाबला भी देखने लायक मुक़ाबला है ! चार क्लासिकल , चार रैपिड और चार ब्लिट्ज के फॉर्मेट मे हो रहे इस टूर्नामेंट मे क्लासिकल गेम्स के बाद भारत के दोनों खिलाड़ी 2.5-1.5 से आगे चल रहे है और अब शतरंज के फटाफट फॉर्मेट मे दोनों से उनकी बढ़त को जीत मे बदलने की उम्मीद है । महाराष्ट्र शतरंज की  यह नयी उड़ान भारतीय शतरंज को एक नयीं ऊंचाई देने जा रही है । पढे यह लेख  Photo 📸Sagar Shah 

नॉर्वे शतरंज R2 : नाकामुरा से हारे गुकेश

01/06/2023 -

नॉर्वे शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में एक बार फिर से कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले , हालांकि पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे भारत के डी गुकेश को दूसरे राउंड में  एक रोमांचक और बेहद कड़े मुक़ाबले में यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा है , सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश को इस मैच में दो बार जीत के मौके मिले पर उतार चढ़ाव से भरे इस मुक़ाबले में अंततः बाजी नाकामुरा के हाथ में आई, दूसरे दिन अब्दुसत्तारोव और अलीरेजा सीधे जीत्द अर्ज करने वालों में रहे जबकि कार्लसन और करूआना नें टाईब्रेक में बाजी अपने नाम की । पढे यह लेख 

नॉर्वे शतरंज 2023 : अलीरेजा को हराकर गुकेश का दमदार आरंभ

31/05/2023 -

नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पहली बार खेलने का मौका मिला है और पहले ही दिन पहले ही राउंड में उन्होने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए शानदार शुरुआत की है । काले मोहरो से खेल रहे गुकेश नें इटेलिअन ओपनिंग में अलीरेजा के खिलाफ बेहद रचनात्मक खेल दिखाया और अलीरेजा के आक्रमण को कभी भी मजबूत नहीं होने दिया और फिर अलीरेजा के राजा पर जोरदार आक्रमण करते हुए 37 चालों में जीत दर्ज की । पहले दिन एक और उलटफेर हुआ जब यूएसए के फबियानों करूआना नें पूर्व विश्व चैम्पियन और मेजबान देश के मैगनस कार्लसन को मात देते हुए अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की । पढे राउंड 1 की रिपोर्ट 

नॉर्वे शतरंज 2023 : कार्लसन से ब्लिट्ज़ मुक़ाबला जीते गुकेश ,अब आज से क्लासिकल की चुनौती

30/05/2023 -

नॉर्वे क्लासिकल शतरंज शुरू होने के ठीक पहले वरीयता को निर्धारण करने के लिए हर साल की तरह परंपरा के तौर पर इस बार भी ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । पहली  बार नॉर्वे शतरज खेल रहे भारत के डी गुकेश नें भी इसमें भाग लिया और अपने 17वे जन्मदिन पर वैसे तो वह खास कमाल नहीं कर सके पर उन्हे एक खास तोहफा मिला जब गुकेश नें पहली बार ऑन द बोर्ड मुक़ाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन में एक और उपलब्धि जरूर हासिल कर ली । हालांकि गुकेश को असली चुनौती मिलेगी आज से शुरू हो रहे क्लासिकल मुक़ाबले में , इससे पहले जनवरी में टाटा स्टील शतरंज गुकेश के लिए बहुत खास नहीं गया था और ऐसे में गुकेश इस बार अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर बेहतर करने की मंशा से खेलने उतरेंगे । पहले राउंड में गुकेश के सामने अलीरेजा फिरौजा होंगे । पढे यह लेख  फोटो - Norway Chess 

अर्जुन बने शारजाह मास्टर्स 2023 के विजेता , गुकेश को तीसरा स्थान

26/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स का अंतिम राउंड एक बार फिर इस बात का गवाह बना की आखिर क्यूँ भारतीय युवा खिलाड़ियों की मौजूदा क्षमता दुनिया में सबसे अलग है । पहले बोर्ड पर भारत के डी गुकेश ईरान के अमीन तबातबाई के खिलाफ जीत दर्ज करने में भले चूक गए पर उन्होने जिस तरह का शतरंज खेला वह कमाल था , वहीं दूसरी और अर्जुन एरिगासी नें एक बार फिर दिखाया की जब वह लय में हो तो कैसे मैच एकतरफा बनाने की क्षमता रखते है । अर्जुन नें उज़्बेक्सितान के याक़ूबबोएव को मात देते हुए यह आसाधारण खिताब हासिल कर लिया तो यूएसए के सेमुएल सेवियन टाईब्रेक के आधार पर दूसरे तो गुकेश को तीसरा स्थान हासिल हुआ । इस प्रदर्शन के बाद फीडे सर्किट लीडरबोर्ड मे गुकेश दूसरे ,सेमुएल पांचवें और अर्जुन पहली बार टॉप 10 में आठवे स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख 

शारजाह मास्टर्स R8 : अंतिम राउंड में गुकेश - अर्जुन के पास ख़िताबी मौका

25/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स शतरंज 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है , आठ राउंड के बाद आठ खिलाड़ी 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है और विजेता कौन बनेगा यह कहना बहुत मुश्किल है , एक अच्छा मुक़ाबला , एक अच्छा परिणाम और थोड़ा सा किस्मत का साथ इतिहास के सबसे मजबूत इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट का विजेता तय करने मे मुख्य भूमिका निभाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है । अंतिम राउंड के पहले भारत के डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी , उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक ,ईरान के अमीन तबातबाई ,यूएसए के ओपरिन और सेवियन , चीन के यू यांगयी और अर्मेनिया के मारतीरोसयान खिताब के प्रबल दावेदार है और अब देखना होगा की कौन बनेगा शारजाह मास्टर्स 2023 का विजेता । पढे यह लेख 

शारजाह मास्टर्स R 5&6 : लगातार दो जीत के साथ गुकेश टॉप पर

23/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स शतरंज का पांचवा और छठा राउंड भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश के नाम रहा और गुकेश नें लगातार दो जीत के साथ सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है ,पांचवें राउंड में गुकेश नें हमवतन अरविंद तो छठे राउंड में अर्मेनिया के हैक मारतीरोसयन को पराजित करते हुए शानदार वापसी की है, गुकेश के अलावा यूएसए के दो ग्रांड मास्टर सेवियन सेमुएल और ओपरिन ग्रिग्रोय भी जीत दर्ज करते हुए 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त मे बने हुए है । भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन और आर्यन चोपड़ा 4 अंक बनाकर 9 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

शारजाह मास्टर्स R4 : अर्जुन को हराकर आर्यन चोपड़ा भी बढ़त में शामिल

21/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स  2023 अब अपने आधे पड़ाव के करीब पहुँच गया है और हर राउंड में लगातार कई उलटफेर और कई रोमांचक मुक़ाबले  खेले जा रहे है , चौंथा राउंड भी कुछ ऐसा ही रहा वैसे तो सबकी नजरे थी पहले बोर्ड पर जहां भारत के आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच एक रोचक मुक़ाबला खेला गया, उतार चढ़ाव के बीच हुआ यह मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ ,वहीं सबसे बड़ा उलटफेर रहा भारत के अर्जुन एरिगासी का हारना ,अर्जुन को भारत के ही आर्यन चोपड़ा नें मात देते हुए सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया , खास परिणामों में यूएसए के सेवियन सेमुयल, रूस के व्लादिस्लाव कोवालेव और अर्मेनिया के मारतीरोसयान हैक जीत दर्ज कर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए । पढे यह लेख 

शारजाह मास्टर्स R3 : प्रग्गा ने खेला ड्रॉ , जीत के साथ निहाल भी टॉप पर

19/05/2023 -

शारजाह मास्टर्स शतरंज के तीसरे राउंड के बाद चार खिलाड़ी भारत के आर प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन , चीन की जू वेंजून और ईरान के अमीन तबातबाई  2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में चल रहे है । तीसरे राउंड में पहले बोर्ड पर चीन की जू वेंजून और भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रज्ञानन्दा का मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ और दोनों खिलाड़ी अपने कुल स्कोर में 0.5 अंक जोड़ने में सफल रहे , वहीं भारत के एसपी सेथुरमन को हराकर अमीन तबातबाई तो अजरबैजान के अदिन सुलेमानली को मात देकर भारत के निहाल सरीन, प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए है । चौंथे राउंड में अब निहाल - प्रज्ञानन्दा से तो अमीन -वेंजून से टक्कर लेंगे । पढे यह लेख

Contact Us