chessbase india logo

इंदौर ग्रांड मास्टर शतरंज 2024 - रजिस्ट्रेशन आरंभ

by Niklesh Jain - 26/11/2023

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ नगर का खिताब अपने पास रखने वाले इंदौर में एक बार फिर से दुनिया के कई देशो के दिग्गज खिलाड़ियों का आगमन होने वाला है और आप भी उस आयोजन में अपना नाम दर्ज करा सकते है । लगातार दूसरे साल इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट होने जा रहा है और गत दिवस इससे सबंधित सभी विवरण जारी कर दिये गए है । 35 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को 9 से 16 जनवरी के दौरान खेला जाएगा , प्रतियोगिता दो वर्गो में खेली जाएगी , मास्टर्स वर्ग ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर नार्म के लिए पात्र होगा जिसमें 2000 या उससे अधिक रेटिंग के खिलाड़ी भाग लेंगे जबकि चैलेंजर वर्ग में 2000 से कम रेटिंग के खिलाड़ी भाग ले सकते है । पूरी जानकारी के लिए पढे यह लेख

इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर्स शतरंज - 9 जनवरी से 

मध्य प्रदेश का इंदौर एक बार फिर सभी शतरंज खिलाड़ियों को एक विश्व स्तरीय आयोजन के लिए आमंत्रित कर रहा है ,आगामी 9 जनवरी से 16 जनवरी के दौरान इंदौर के आईपीएस अकादमी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा । 35 लाख रुपेय पुरूस्कार राशि के आधार पर यह मध्य भारत का सबसे बड़ा आयोजन होगा । प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की जा रही है । आइये जानते है विस्तृत जानकारी 

प्रतियोगिता इंदौर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईपीएस अकादमी में खेली जाएगी 

प्रतियोगिता 9 जनवरी से 16 जनवरी के दौरान खेली जाएगी 

प्रतियोगिता में मास्टर्स वर्ग में कुल  21 लाख के पुरूस्कार दिये जाएंगे , प्रथम पुरूस्कार 3 लाख 25 हजार रुपेय का होगा 

प्रतियोगिता में भाग लेने की सभी जानकारी 

चेसबेस इंडिया प्रतियोगिता के मीडिया पार्टनर की भूमिका में होगा 

डाउनलोड करें  पूरा सर्कुलर 

वहीं चैलेंजर वर्ग का आयोजन 11 से 14 जनवरी के दौरान किया जाएगा 

14 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में कुल 9 राउंड खेले जाएँगे 

प्रथम पुरुस्कार के तौर पर 1 लाख रुपेय की राशि दी जाएगी 

भाग लेने के लिए उपर दी गयी जानकारी देखे , पूरा सर्कुलर डाउनलोड करे 

आयोजन स्थल के सुमृद्ध इतिहास की जानकारी 

टूर्नामेंट के प्रमुख सूत्रधार एक बार फिर इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपरिया होंगे , जो की एक बार फिर आयोजन सचिव की भूमिका में होंगे 

 


Contact Us