विश्व रैपिड - आनंद की कार्लसन पर धमाकेदार जीत !
रियाध में चल रहे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के पहले दो दिन का खेल मद्रास टाइगर विश्वनाथन आनंद की शानदार लय और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के उपर शानदार जीत नें भारत के लिहाज से माहौल खुशनुमा बना दिया । बेहद शानदार लय में नजर आ रहे आनंद 10 राउंड के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे है और ऐसे में जब सबसे आगे चल रहे फेडोसीव से उनका फासला सिर्फ आधा अंक का है वह विश्व रैपिड खिताब के बड़े दावेदार बनकर उभरकर सामने आए है । वही अधिबन नें मेक्सिम लाग्रेव और इवांचुक जैसे दिग्गजों को पराजित कर दोहरी खुशी दी है । महिला वर्ग में अंतिम 5 राउंड में हरिका का प्रदर्शन उन्हे और भारत दोनों को पदक दिला सकता है
( तस्वीरे सौजन्य से - आधिकारिक वैबसाइट ,लेनर्ट ओटेस Lennart Ootes अमृता मोकल )
विश्व रैपिड के आगाज के साथ ही पहले दो दिन भारत के लिए बड़ी खबर और खुशी लेकर आए जब भारत के विश्वनाथन आनंद बेहद ही शानदार खेल के साथ लय में तो नजर आ ही रहे है साथ ही अगर ये कहा जाए की वह विश्व रैपिड के तीसरे दिन खिताब जीतने के दावेदारों में शामिल है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा ।
आनंद अभी तक खेले गए 10 राउंड में से 5 जीत और 5 ड्रॉ के साथ साथ अविजित चल रहे है
जब आनंद नें हराया कार्लसन को !
पिछले कुछ समय से आनंद कार्लसन के खिलाफ रैपिड में अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे थे और विश्व रैपिड की यह जीत जैसे सही समय पर मिली
अगले मैच मे आनंद जब पीटर स्वीडलर से खेलेंगे और अगर वह जीत से शुरुआत करने मे सफल रहे तो यह खिताब की ओर ले जाने वाला कदम हो सकता है
तो क्या मद्रास टाइगर विश्व खिताब एक बार फिर अपने नाम करेंगे !!
फीडे प्रेस ऑफिसर अनसतासिया कार्लोविच नें आनंद से विस्तार से बात की और आनंद बेहद अच्छे मूड मे नजर आए , विडियो -Chess Cast
अन्य भारतीय खिलाडियो में अधिबन का प्रदर्शन सबसे बेहतर चल रहा ,हरीकृष्णा जहां ठीक तो विदित ,सूर्य शेखर और सेथुरमन से अंतिम पाँच राउंड में बेहतर करने की उम्मीद रहेगी ! खैर भारतीय शतरंज प्रेमियों को तीसरे दिन के खेल का बेसब्री से इंतजार रहेगा ।
मेक्सिम लाग्रेव और वेसली इवांचुक को पराजित करना एकदम असाधारण प्रदर्शन ही कहा जाएगा ! अधिबन के लिए यह जीत काफी समय से खराब समय के बाद वापसी का शुभ संकेत है और यह उनमें नए आत्मविश्वास का संचार करेगी !
तीसरे ही राउंड में हार के बाद दूसरे दिन हरिकृष्णा नें दूसरे दिन बेहतर खेल दिखाया पर उनसे और बेहतर की उम्मीद हमेशा रहेगी !
उम्मीद है विश्व रैपिड के अंतिम दिन और फिर अपने पसंदीदा ब्लिट्ज में विदित अपना जलवा बिखेरेंगे !
सेथुरमन हमेशा से वापसी करने और चौंकाने में माहिर रहे है
सूर्या शेखर भी अंतिम दिन बेहतर करे इसकी उम्मीद है !
तो तीसरे दिन की शुरुआत महत्वपूर्ण होगी !
48 वर्ष की उम्र में आनंद का यह प्रदर्शन देश के लिए जैसे अनोखा और अमूल्य उपहार है
हरिका से है उम्मीद !
महिला खिलाड़ियों में हरिका ( 7 अंक ) के अंतिम दिन का खेल उन्हे और भारत दोनों को पदक दिला सकता है
पद्मिनी के खेल की खास बात यह है की वह 6 मैच जीती है और 4 हारी है और कोई भी ड्रॉ उनके खाते में नहीं है
ईशा करवाड़े भी 6 अंक पर खेल रही है
लगातार पाँच बार की राष्ट्रीय विजेता रही एस विजयालक्ष्मी भी 6 अंक बनाकर खेल रही है !
अभी तक के खेले सभी मैच देखे !