chessbase india logo

विश्व चैंपियनशिप :हरिका अंतिम 8 में :पदमिनी बाहर

by निकलेश जैन - 20/02/2017

भारत ले लिए तेहरान में चल रही विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर के मैच से एक अच्छी तो एक थोड़ा दुखी करने वाली खबर मिली जब खिताब की प्रबल दावेदार भारत की हरिका द्रोणावली जॉर्जिया की सोपीकों को पराजित करते हुए क्वाटर फ़ाइनल में पहुँच गयी तो भारत की वर्तमान राष्ट्रीय विजेता और प्रतियोगिता में अब तक शानदार खेल दिखाने वाली पदमिनी राऊत को टाईब्रेक हारने की वजह से प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा । अब प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ी रह गए है जिसमें तीन चीन से जबकि  भारत,रूस ,जॉर्जिया ,बुल्गारिया और उक्रेन से एक खिलाड़ी बाकी रह गया है , मुक़ाबला अब बेहद कडा हो चुका है और आज से अब देखना होगा कौन अपने खेल के स्तर को और उपर उठाता है कौन आगे बढ़ता है तो कौन पीछे छूट जाता है !

   हरिका विश्व चैंपियनशिप के क्वाटर फ़ाइनल में ,पदमिनी बाहर 

 

कौन जीतेगा ये खूबसूरत ट्रॉफी 

 

                (तस्वीरे श्री डेविड लड़ा जी के सौजन्य से - All photos by David Llada):

टॉप सीड जु वेंजून के लिए ये मुक़ाबला बिलकुल आसान नहीं रहा प्रतियोगिता में पहली बार टाई ब्रेक खेल रही वेंजून नें पहले टाईब्रेक में रूस की गिरया ओलगा को पराजित किया पर दूसरे ही टाई ब्रेक में उन्हे हार झेलनी पड़ी ,खेल तीसरे टाई ब्रेक में गया और मुक़ाबला ड्रॉ रहा ,अंततः चौथे टाईब्रेक में जु वेंजून नें जीत दर्ज करते हुए क्वाटर फ़ाइनल के लिए जगह बनाई । अगले चक्र में जु को चीन की ही तान ज़्होंजयी से मुक़ाबला खेलना होगा 

जू वेंजून ना सिर्फ टॉप सीडेड है बल्कि विश्व चैंपियनशिप के व्यक्तिगत फॉर्मेट के लिए पहले ही जगह बना चुकी है 

पिया क्रमलिंग का जज्बा आपको भी हैरानी में डाल देगा उन्होने भी अलेक्ज़ेंड्रा के लिए टाईब्रेक आसान नहीं होने दिया और पहले दोनों टाईब्रेक बराबरी पर छूटे 

तीसरे और चौथे टाईब्रेक में वो दबाव में आ गयी और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक नें फायदा उठाते हुए 2-0 से जीत दर्ज की 

सो अब अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक क्वाटर फ़ाइनल में पहुँच गयी है 

सोपीकों और हरिका के बीच भी पहले दोनों टाईब्रेक बराबर रहे और मैच तीसरे और चौंथे टाईब्रेक तक चला गया 

अंततः हरिका नें तीसरे टाईब्रेक में सफ़ेद मोहरो से जोरदार जीत दर्ज की और चौंथा टाईब्रेक ड्रॉ खेलकर क्वाटर फ़ाइनल की और कदम बढ़ा दिये .

भारत के लिए खुशियाँ और गम दोनों इंतजार कर रहे थे एक तरफ हरिका क्वाटर फ़ाइनल पहुंची तो भारत की राष्ट्रीय विजेता पदमिनी राऊत बढ़त बनाने के बाद भी प्रतियोगिता से बाहर हो गयी । पहला टाईब्रेक जीतकर उन्होने अपने क्वाटर फ़ाइनल में पहुँचने की संभावना बना दी थी पर वो अगला टाईब्रेक हार गयी और दबाव में तीसरा भी ऐसे में अंतिम मैच में जीत की जरूरत थी ताकि टाईब्रेक जारी रहे पर मैच ड्रॉ रहा । 

वो भले बाहर हो गयी पर अपने खेल से बता गयी की वो भविष्य की एक बड़ी खिलाड़ी है ! भारत की सर गर्व से ऊंचा करने के लिए धन्यवाद पदमिनी । 

क्वाटर फ़ाइनल का सीधा प्रसारण शाम 5 बजे से होगा 

क्वाटर फ़ाइनल मैच कार्यक्रम 

  Round 4 Game 1      
SNo. Name Res SNo. Name
8 Tan Zhongyi   1 Ju Wenjun
2 Muzychuk Anna   7 Stefanova Antoaneta
6 Ni Shiqun   3 Kosteniuk Alexandra
4 Harika Dronavalli   5 Dzagnidze Nana

आधिकारिक वैबसाइट  हिन्दी में शतरंज की सभी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे - चेसबेस हिन्दी न्यूज़ पेज  आपका दोस्त 

निकलेश जैन

अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे 

email address: nikcheckmatechess@gmail.com  

 

 

 


Contact Us