FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व स्कूल 2016 - दो स्वर्ण समेत भारत दूसरे स्थान पर

by निकलेश जैन - 14/12/2016

भारत के तिरंगे को विश्व पटल पर सम्मानित होते हुए कभी ना भूल पाने वाले लम्हे के बीच विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा का भव्य समापन सोच्चि रूस में सम्पन्न हुआ ।छोटे छोटे नन्हें बच्चे अपने अपने देशो की खास पहनावे और झंडे के साथ शांति और प्रेम का रंग बिखरते नजर आए यह ऐसा लम्हा था जो शायद वहाँ मौजूद हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया । विश्व स्कूल शतरंज विजेताओ सहित टीम स्पर्धा में भारत की जीत नें भारत के लिए यह प्रतियोगिता सफल बना दी । हर्षिनी और ध्याना के रूप में भारत को दो नए विश्व स्कूल शतरंज चैम्पियन मिले । भारत के कई नन्हें सितारे पदक से चूके भी पर सभी नें शानदार खेल दिखाया । उज्बेकिस्तान जिसने अपनी मुख्य टीम इस स्पर्धा में उतारी विजेता बन के उभरा और  सभी को एक संदेश दे गया । रूस के खिलाड़ियों का दबदबा हर वर्ग में नजर आया , भारत के नजरिए से अगर विश्व स्कूल स्पर्धा पर विशेष ध्यान दिया जाए तो हमें और पदक जीतने संभावना बना सकते है और पहले स्थान पर तिरंगा लहरा सकते है । देर से लेख के लिए क्षमा करेंगे पढे यह लेख ..



सोच्ची रूस में पिछले 10 दिनो से चल रहे विश्व स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में भारत नें अंततः अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण समेत टीम चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया । । भारत के लिहाज से 18 सदस्यीय दल नें अच्छा प्रदर्शन किया कई नए खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग लाने में भी सफल रहे । पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम में सबसे पहले इंस्तांबुल टर्की में हुए आतंकवादी हमले के लिए मारे गए लोगो के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी । और पिछले 10 दिनो से 30 देशो के प्यारे बच्चो के अनगिनत संस्कृति के मिलन के साथ मित्रता के नए खिलते फूलो और मन में अनगिनत यादों के बीच भारतीय दल सोच्ची से भारत के लिए रवाना हो गया है 

भारत की ए हर्षिनी अंडर 15 बालिका वर्ग और ध्याना पटेल अंडर 11 बालिका वर्ग की विश्व स्कूल शतरंज चैम्पियन बन गयी साथ ही अब दोनों वुमेन फीडे मास्टर भी बन गयी है  
इन बच्चो की आंखो को अगर आप पढ़ सकेंगे ! तो आप भी गर्व से भर जाएंगे 

अच्छी खबर टीम के नाते आई जब भारत टीम स्पर्धा में कजाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रही जबकि रूस नें तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। और भारत का तिरंगा फिर लहराया । 

 भारत की मुख्य स्कूल टीम( ए )जिसमें पाँच खिलाड़ियों के बनाए गए अंको को जोड़ा गया उसमें अंडर 15 वर्ग में वेल्ल्माल स्कूल चेन्नई की हर्षिनी नें  7.5 अंक ,निर्माण स्कूल अहमदाबाद की ध्याना नें अंडर 11 बालिका वर्ग में 7.5 अंक ,काथेड्रल अँड जॉन केनोन स्कूल मुंबई के ऋषभ शाह नें अंडर 13 बालक वर्ग में 6 अंक , वेल्ल्माल स्कूल चेन्नई की सविता श्री नें अंडर 9 बालिका वर्ग में 6 अंक और कप्तान सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी मध्य प्रदेश  आयुष पटनायक नें 5 अंक जुटाये और 

भारत ए  इस प्रकार कुल 32 अंक के साथ भारत रूस 31 अंक को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा ,उज्बेकिस्तान 36.5  अंको के साथ अव्वल रहा

 

 

 टूर्नामेंट डायरेक्टर अलेक्ज़ेंडर ट्कछेव नें पुरुष्कार वितरण के शुरुआत में सबसे पहले इस्तांबुल में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त की और सभी लोगो ने 1 मिनट मौन रहकर दिवंगत लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की 

विश्व शतरंज संघ के प्रतिनिधि  ओजगुर सोलाकोग्लू नें  कहा की हम सब एक परिवार है और यही हमारी खासियत है ! स्पर्धा की सफलता पर उन्होने सभी को शुभकामनाए दी  

पदक विजेता या अपने अपने देशो के दूत !!

विश्व स्कूल के दौरान हुए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के विजेताओं को भी पुरुष्कार दिये गए 

अंतिम दो चक्रो में भारत से कुश भगत ,सविता श्री ,ऋषभ शाह ,आयुष पटनायक ,सौर्य जैन पदक के नजदीक आके भी जीते तो नहीं पर शीर्ष 10 में अधिकतर जगह बनाने में कामयाब रहे

 

मुंबई के छोटे उस्ताद कुश भगत ब्लिट्ज़ में सर्वश्रेस्ठ खिलाड़ी रहे और विश्व स्कूल में अंडर 7 वर्ग में भी छठे स्थान पर रहे । वहीं ऋषभ शाह अंडर 13 वर्ग मेँ छठवे स्थान पर रहे 
भारत की राष्ट्रीय अंडर 9 विजेता सविता श्री पदक से चूक गयी  और छठे स्थान पर रही पर उनसे भविष्य में बड़ी उम्मीदें है 
अंडर 7 वर्ग में  उज्बेकिस्तान की खामदामोवा ने स्वर्ण और ओलिमोवा ओडिना नें रजत पदक जीता वहीं  यूएई की एस्सा रौदा नें कांस्य पदक अपने नाम किया 
अंडर 7 बालक वर्ग  में  मंगोलिया के नारंबोल्ड नें स्वर्ण ,चीन के वै क्षीयओक्षी ने रजत और उज्बेकिस्तान के खुमोवून ने कांस्य पदक जीता\
अंडर 9 बालिका वर्ग में अजरबैजान की समारा गसिमोवा ने स्वर्ण ,रूस की मिखीवा ने रजत और शुबेंकोवा नें कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया 
अंडर 9 बालक वर्ग में रूस ने पूरी तरह से कब्जा जमाया , लेओनिड ने स्वर्ण ,सिमोनयन ने रजत तो मेनेलुक ने कांस्य पदक जीता 
अंडर 11 वर्ग में भारत की ध्याना पटेल नें स्वर्ण ,रूस की नास्यरोवा नें रजत और कजाकिस्तान की मेरुएर्ट नें कांस्य पदक जीता 
अंडर 11 बालक वर्ग में रूस के इलया  ने स्वर्ण ,उज्बेकिस्तान के सिंदरोव ने रजत तो बुल्गारिया के पेटकोव नें कांस्य पदक जीता 
अंडर 13 बालिका वर्ग में अमेरिका की नाओमि ने स्वर्ण ,रूस की इरिना नें रजत और श्रीलंका की थारुषि नें कांस्य पदक जीता 
जैसा की उम्मीद थी उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक नें बड़ी ही अंडर 13 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता वहीं श्रीलंका के तिलकरतने  नें रजत और रौमनिया के डेविड नें कांस्य पदक जीता 
भारत को गौरान्वित करते हुए  अंडर 15 बालिका वर्ग में भारत की हर्षिनी नें स्वर्ण पदक जीता ,रूस की अदरियाना नें रजत तो तुर्की की इरमक नें कांस्य पदक जीता 
अंडर 15 बालक बर्ग में रूस के ब्यकोव ने स्वर्ण ,अजरबैजान के मुराद नें रजत और उजबेकस्तान के याकूब्बोएव नें कांस्य पदक जीता 
अंडर 17 बालिका वर्ग में रूस की शीर्ष वरीयता प्राप्त फीडे मास्टर दिमित्रोवा नें स्वर्ण ,रूस की ही अर्ब्यनोवा नें रजत और तुर्की की दोगन नें कांस्य पदक जीता 
अंडर 17 बालक वर्ग में तुर्कमेनिस्तान के अताबाएव नें स्वर्ण ,तुर्की के ओजेन नें रजत और रूस के दिमित्री नें कांस्य पदक जीता
18 सदस्यीय भारतीय दल  मुख्य निर्णायक के साथ  तिरंगा को सम्मान देते हुए 
भारत के कटनी मध्य प्रदेश के सायना इंटरनेशनल के सात बच्चो का दल  विश्व स्पर्धा में किसी एक स्कूल का सबसे बड़ा दल था  , टूर्नामेंट डायरेक्टर अलेक्ज़ेंडर ट्कछेव नें सायना टीम को अगले वर्ष रूस चैस की मुख्य अंतर स्कूल स्पर्धा  व्हाइट रुक के लिए आमंत्रित किया । 
मैच के बाद मोहरे तो अपने डिब्बे में चले जाते है रह जाती है तो अनगिनत यादें और खिलाड़ियों के जीत हार के किस्से और उनके पदक और ट्राफियाँ !
सभी परिणाम 

आधिकारिक वैबसाइट 


आपका दोस्त 

निकलेश जैन

  अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे 
email address: nikcheckmatechess@gmail.com  

 

 




Contact Us