chessbase india logo

विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा 2016 का रंगारंग शुभारंभ !

by निकलेश जैन - 04/12/2016

रूस का नाम सुनते ही किसी भी शतरंज खिलाड़ी का मन सम्मान से भर जाता है और आखिर हो भी क्यूँ ना आज विश्व शतरंज अगर भारत को इस खेल के जन्म के लिए तो रूस को इस खेल की प्रगति के लिए इस खेल को नई ऊँचाइयाँ देने के लिए सम्मान की नजरों से देखता है ।विश्व चैम्पियन के नामों में रूस का दबदबा आप भी जानते है  मेरे लिए यह 2012 के बाद रूस की दूसरी यात्रा है यकीन मानिए रूस में शतरंज के स्कूल में ऐसा क्या है जो उन्हे सबसे से अलग करता है उसका नजारा विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा के रंगारंग उदघाटन से हो जाता है रूस के बच्चो से टूर्नामेंट स्थल भरा हुआ है । फीडे प्रेसिडेंट  किरसान इल्यूमज़्हिनोव नें बताया की आखिर क्यूँ स्कूल में शतरंज फीडे और उनके लिए एक मुख्य लक्ष्यों में से एक है और साथ ही साथ फीडे इसके विकास के लिए क्या कर सकने  की सोच रखता है । खैर इन सबके बीच जादू और हैरतअंगेज करतबो के बीच विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा का शानदार उदघाटन हुआ 

विश्व स्कूल शतरंज का भव्य शुभारंभ

कुल 30 देशो की प्रतिभागिता के साथ विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा का भव्य उदघाटन सोच्ची रूस के ज़्हेमचूझीना होटल के आडिटोरियम में फीडे प्रेसिडेंट किरसान इल्यूमज़्हिनोव और फीडे के कई अधिकारियों की गरिमामई मौजूदगी और मन को लुभाने वाली कुछ शानदार प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ । भारत से कुल 18 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । 

सबसे पहले शुरुआत हुई विश्व स्कूल स्पर्धा में स्कूल के बच्चो को लुभाने वाली एक शानदार जादूगरी की प्रस्तुति के साथ  
जहां आश्चर्यजनक रूप से जादूगर नें हमारे सामने बिना कुछ ताकत लगाए एक स्टील की चम्मच को देखते ही देखते मोड दिया 
फीडे प्रेसिडेंट के आते ही रूस और फीडे के राष्ट्रगान के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उदघाटन को आधिकारिक रंग दे दिया 
टूर्नामेंट डायरेक्टर अलेक्ज़ेंडर ट्कछेव नें रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का संदेश पढ़ा और रूस की और से सभी को शुभकामनाए दी 
विश्व स्कूल चैस यूनियन की और से पहली बार रूस में इस प्रतियोगिता के होने पर प्रेसिडेंट अलेक्ज़ेंडर कोस्टयेव नें सभी का अभिवादन किया  
फीडे प्रेसिडेंट किरसान इल्यूमज़्हिनोव नें स्कूल में शतरंज को फीडे का मुख्य प्रोजेक्ट बताते हुए प्रतियोगिता के उदघाटन की भव्य घोषणा की 

देखे फीडे प्रेसिडेंट का छोटा सा इंटरव्यू जहां उन्होने स्कूल खेल के महत्वपूर्ण होने और मेगनस कार्लसन के विश्व विजेता बनने पर बात की 
मुख्य निर्णायक नें रूस की प्रतिभागी बच्ची के चुने हुए काले रंग के मोहरे को पहले वरीय खिलाड़ी के मोहरे का रंग होने की घोषणा की 
और फिर विश्व प्रसिद्ध रूस के सर्कस के कलाकारो नें सबका मन मोह लिया 

हैरतअंगेज करतबो नें दर्शको को बेहद खुश कर दिया 

ये विडियो आपको इस शानदार कार्यक्रम को कुछ अंदाजा देगा 

जादूगर को आने वाली खांसी अगर ऐसी हो जाए तो थोड़ा मुश्किल है 

फीडे प्रेसिडेंट का जलवा भी किसी सुपर ग्रांड मास्टर से कम नहीं है उन्हे काफी देर बच्चो के साथ फोटो खिचवाने के लिए रुकना पड़ा 

मुख्य आर्बिटर नें नियमों के बारे में अवगत कराते हुए टेक्निकल मीटिंग की शुरुआत की 

होटल के सुरक्षा अधिकारी नें बच्चो की सुरक्षा से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ सभी को दी 

 

भोजन के इंतजाम 

हमारे दल में अधिकतर लोग शाकाहारी है ऐसे में भारतीयों के लिए भोजन का सही होना बहुत जरूरी होता है ऐसे में रूस नें हमें निराश नहीं किया !!

लगभग टूर्नामेंट हाल जितने ही बड़े डाइनिंग हॉल में खाने के शानदार इंतजाम किए गए है 

सभी के बैठने का अच्छा इंतजाम व्यवस्था को अच्छा बना रहा है 

शाकाहारी खाने वालों के लिए यहाँ काफी कुछ है 

स्वाद भले ही कुछ अलग हो पर ..

..

जो भी मिल रहा है हम तो उससे ही बहुत खुश है 

चपाती ,सब्जियों की अनुपस्थिति में थाली कुछ यूं नजर आती है 

वैसे अगर  नाश्ते में थोड़ा ध्यान दिया जाए तो दिन भर की ऊर्जा का इंतजाम किया जा सकता है  

भारत के मध्य प्रदेश और दिल्ली के खिलाड़ी नाश्ते के दौरान 

ब्लैक सी मतलब काले समुंदर के किनारे बसा सोच्ची आपको पहले थोड़ा असहज करता है 

फिर इसकी साँवली खूबसूरती आपका मन मोह लेती है 

बारिश के दौरान मैंने अपने होटल के कक्ष से ये नजारा कैमरे में कैद किया 

 

चेसबेस इंडिया विश्व स्कूल शतरंज पर आपके लिए खबरे लाता रहेगा !

आधिकारिक वैबसाइट 


आपका दोस्त 

निकलेश जैन

अगर आप शतरंज किसी को सिखाना चाहते है तो आप मेरी किताब  शतरंज बिना कोई पैसे दिये हमारी शॉप से ले सकते है :
अपने खेल को बेहतर करने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर यंहा से खरीदें 
  अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे 
email address: nikcheckmatechess@gmail.com  

 


Contact Us