विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा 2016 का रंगारंग शुभारंभ !
रूस का नाम सुनते ही किसी भी शतरंज खिलाड़ी का मन सम्मान से भर जाता है और आखिर हो भी क्यूँ ना आज विश्व शतरंज अगर भारत को इस खेल के जन्म के लिए तो रूस को इस खेल की प्रगति के लिए इस खेल को नई ऊँचाइयाँ देने के लिए सम्मान की नजरों से देखता है ।विश्व चैम्पियन के नामों में रूस का दबदबा आप भी जानते है मेरे लिए यह 2012 के बाद रूस की दूसरी यात्रा है यकीन मानिए रूस में शतरंज के स्कूल में ऐसा क्या है जो उन्हे सबसे से अलग करता है उसका नजारा विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा के रंगारंग उदघाटन से हो जाता है रूस के बच्चो से टूर्नामेंट स्थल भरा हुआ है । फीडे प्रेसिडेंट किरसान इल्यूमज़्हिनोव नें बताया की आखिर क्यूँ स्कूल में शतरंज फीडे और उनके लिए एक मुख्य लक्ष्यों में से एक है और साथ ही साथ फीडे इसके विकास के लिए क्या कर सकने की सोच रखता है । खैर इन सबके बीच जादू और हैरतअंगेज करतबो के बीच विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा का शानदार उदघाटन हुआ
विश्व स्कूल शतरंज का भव्य शुभारंभ
कुल 30 देशो की प्रतिभागिता के साथ विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा का भव्य उदघाटन सोच्ची रूस के ज़्हेमचूझीना होटल के आडिटोरियम में फीडे प्रेसिडेंट किरसान इल्यूमज़्हिनोव और फीडे के कई अधिकारियों की गरिमामई मौजूदगी और मन को लुभाने वाली कुछ शानदार प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ । भारत से कुल 18 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ।
भोजन के इंतजाम
हमारे दल में अधिकतर लोग शाकाहारी है ऐसे में भारतीयों के लिए भोजन का सही होना बहुत जरूरी होता है ऐसे में रूस नें हमें निराश नहीं किया !!
..
चेसबेस इंडिया विश्व स्कूल शतरंज पर आपके लिए खबरे लाता रहेगा !
आपका दोस्त
निकलेश जैन