विश्व चैंपियनशिप : दूसरा दौर :बराबरी पर छूटे मुक़ाबले
तेहरान, ईरान में चल रही महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत की हरिका द्रोणावली और पदमिनी राऊत नें दूसरे दौर में भी पहला मैच ड्रॉ खेलते हुए शुरुआत की है । हरिका नें जहां सफ़ेद मोहरो से कजखस्तान की दिनारा सादुयाकस्सोवा से तो पदमिनी नें चीन की ज़्हाओ क्सुए से ड्रॉ खेला । हरिका नें खेल की मात्र 15 चाले चलकर ड्रॉ खेलकर सभी को चौंका दिया । अब आज जहां हरिका को काले मोहरो से तो पदमिनी को सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलना है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की आज क्या कोई जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचता है या फिर इस बार मुक़ाबला टाई ब्रेक में जाता है । पहले दौर से 32 खिलाड़ी बाहर हो चुके है ऐसे में देखना होगा की क्या भारत की दोनों उम्मीद अगले दौर में अंतिम 16 में भी पहुँच पाएँगी ।
महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप – हरिका और पदमिनी के दूसरे दौर के पहले मैच ड्रॉ
सिसिलइन तमनोव ओपेनिंग में खेले गए आज के मैच में हरिका का ड्रॉ थोड़ा चौंकाने वाला रहा एक तो वो सफ़ेद मोहरो से खेल रही थी और दूसरी वो बेहतर स्थिति में नजर आ रही थी पर वो इसका फायदा नहीं उठा सकी ।
चौंथी वरीय हरिका का 29 वरीय दिनारा से मात्र 15 चालों में खेला गया उनका ड्रॉ रणनीतिक तौर पर कहीं महंगा ना साबित हो ।उम्मीद है कल हरिका भी अच्छा खेल दिखाते हुए जीत दर्ज करेंगी ।
[Site "Tehran"]
[Date "2017.02.14"]
[Round "2.1"]
[White "Harika, Dronavalli"]
[Black "Saduakassova, Dinara"]
[Result "1/2-1/2"]
[WhiteElo "2539"]
[BlackElo "2428"]
[Annotator "ChessBase"]
[PlyCount "29"]
[EventDate "2017.??.??"]
1. e4 c5 2. Nf3 e6 3. d4 cxd4 4. Nxd4 Nc6 5. Nc3 d6 6. Be3 Nf6 7. f4 Be7 8. Qf3
e5 9. Nxc6 bxc6 10. f5 d5 11. exd5 cxd5 12. O-O-O Bb7 13. Bc4 e4 14. Bb5+ Kf8
15. Qe2 1/2-1/2
खैर बात करते है पदमिनी वो आज एक बार फिर जीत दर्ज करने के लिए बेताब नजर आई और कई मौको में जब वो खेल को ड्रॉ रख सकती थी वो जीत की चाह में खेलती नजर आई खैर उनका मैच 46 चालों के संघर्ष के बाद बराबरी पर छूटा
40वी बरीयता प्राप्त पदमिनी के लिए 8 वी वरीय ज़्हाओ को काले मोहरो से ड्रॉ पर रोकना उन्हे मनोवैज्ञानिक बढ़त दे गया कल जब वो सफ़ेद मोहरो से खेलेंगी तब एक जीत उन्हे अगले दौर में पहुंचा सकती है ।
[Site "Tehran"]
[Date "2017.02.14"]
[Round "2.1"]
[White "Zhao, Xue"]
[Black "Padmini, Rout"]
[Result "1/2-1/2"]
[WhiteElo "2505"]
[BlackElo "2387"]
[Annotator "ChessBase"]
[PlyCount "91"]
[EventDate "2017.??.??"]
1. d4 d5 2. Nf3 Nf6 3. Bf4 e6 4. e3 c5 5. Nbd2 Nc6 6. c3 Bd6 7. Bg3 O-O 8. Bd3
b6 9. Qe2 Bb7 10. O-O Rc8 11. Rad1 Bxg3 12. hxg3 cxd4 13. exd4 g6 14. Nh2 h5
15. Ndf3 Kg7 16. Rfe1 Ne7 17. Ng5 Nf5 18. Qe5 Kg8 19. Qf4 Qc7 20. Qf3 Rce8 21.
Re2 Kg7 22. Rde1 Nh6 23. Qf4 Qxf4 24. gxf4 Bc6 25. Nhf3 Nhg4 26. Nh4 Bd7 27.
Nhf3 Rc8 28. g3 Ne8 29. Ne5 Nxe5 30. fxe5 Nc7 31. Re3 a5 32. Nf3 b5 33. b4 axb4
34. cxb4 Na6 35. a3 Rc3 36. Bf1 Rfc8 37. Nd2 Rxe3 38. Rxe3 Rc2 39. Nb3 Nc7 40.
Re1 Rc3 41. Rc1 Rxb3 42. Rxc7 Be8 43. Rc8 Bd7 44. Rd8 Bc6 45. Rc8 Bd7 46. Rd8
1/2-1/2
हिन्दी दैनिक समाचार पत्र पंजाब केशरी में प्रकाशित मेरा आज सुबह का लेख
हिन्दी में शतरंज की सभी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे - चेसबेस हिन्दी न्यूज़ पेज
आपका दोस्त
निकलेश जैन
अपने खेल को बेहतर करने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर यंहा से खरीदें
अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे
email address: nikcheckmatechess@gmail.com